HSBC FINANCIAL SERVICES FUND फाइनेंसियल सर्विसेज से सम्बंधित एक ओपन-एंडेड इक्विटी फण्ड है. इस फण्ड में आप न्यूनतम ₹500 से इन्वेस्टमेंट की शुरुआत कर सकते हैं. फाइनेंसियल सर्विसेज सेक्टर का यह फण्ड अपने आप में अनूठा फण्ड है. आईये विस्तार से इस फण्ड के बारे में जानें.

HSBC FINANCIAL SERVICES FUND: एक नज़र में
बिंदु | विवरण |
स्कीम का नाम | HSBC FINANCIAL SERVICES FUND |
स्कीम का प्रकार | An Open Ended equity scheme investing in financial services sector |
स्कीम की केटेगरी | इक्विटी थीमेटिक |
थीमेटिक/सेक्टोरल फण्ड | FINANCIAL SERVICES FUND |
NFO प्रारम्भ होने का दिनांक | 06 फरवरी 2025 |
NFO बंद होने का दिनांक | 20 फरवरी 2025 |
उपयोगी (Suitable For) | HSBC म्यूच्यूअल फण्ड का यह फण्ड उन निवेशकों के लिए उपयोगी है जो फाइनेंसियल सर्विसेज सेक्टर की कम्पनीज के इक्विटी अथवा इक्विटी रिलेटेड सिक्योरिटीज में निवेश के द्वारा कैपिटल ग्रोथ करना चाहते हैं. |
बेंचमार्क | BSE Financial Services Total Return Index (TRI) |
Scheme Risk-o-meter | Very High (बहुत ज्यादा) |
Benchmark Risk-o-meter | Very High (बहुत ज्यादा) |
फण्ड मैंनेजर | Mr. Gautam Bhupal |
निवेश का Plan | Direct और Regular दोनों |
निवेश के Options | Growth और IDCW दोनों |
लोड | एंट्री लोड: कोई नहीं है. एग्जिट लोड: 1 वर्ष से पहले निवेश के 10 % तक के रिडीम पर कोई एग्जिट लोड नहीं लगेगा. 1 वर्ष से पहले निवेश के 10 % से अधिक के रिडीम पर 1 % का एग्जिट लोड लगेगा. तथा 1 वर्ष के बाद रिडीम/स्विच करने पर कोई लोड नहीं लगेगा. रिडीम/स्विच FIFO के आधार पर होगा. |
न्यूनतम निवेश की राशि | इस फण्ड में न्यूनतम निवेश की राशि 500 रुपये एवं उसके बाद 1 के गुणांक की कोई भी राशि. |
न्यूनतम Additional खरीद धनराशि | Additional खरीद के लिए न्यूनतम निवेश की राशि 1000 रुपये और उसके बाद 1 के गुणांक की राशि. |
न्यूनतम रिडीम की धनराशि | रिडीम के लिए न्यूनतम राशि 500 रूपये और उसके बाद 1 के गुणांक की राशि. अथवा न्यूनतम 50 यूनिट. |
NFO Price | Rs.10/- |
एसेट एलोकेशन | मुख्य रूप से फाइनेंसियल सर्विसेज सेक्टर से जुडी कम्पनीज के इक्विटी अथवा इक्विटी रिलेटेड सिक्योरिटीज में 80% से 100% तक. |
HSBC FINANCIAL SERVICES FUND की महत्वपूर्ण तिथियाँ
HSBC FINANCIAL SERVICES FUND – NFO 06 फरवरी 2025 से खुलेगा और 20 फरवरी 2025 को बंद होगा. इसके बाद यह NFO अलाटमेंट के बाद 5 दिनों बाद से पुनः खुलेगा जिसमे निवेशक अपने लक्ष्य और जरूरत के अनुसार किसी भी समय निवेश कर सकते हैं.
HSBC FINANCIAL SERVICES FUND में निवेश का उद्देश्य
यह फण्ड उन निवेशकों के लिए उपयोगी है जो फाइनेंसियल सर्विसेज सेक्टर से जुडी कम्पनीज के इक्विटी अथवा इक्विटी रिलेटेड सिक्योरिटीज में निवेश के द्वारा लॉन्ग टर्म में कैपिटल ग्रोथ करना चाहते हैं.
BSE Financial Services Index बेंचमार्क
BSE Financial Services Index बेंचमार्क में लार्ज कैप, मिड कैप और स्माल कैप कम्पनीज शामिल हैं. इस बेंचमार्क में लार्ज कैप कम्पनीज का प्रतिशत 76.5%, मिड कैप कम्पनीज का प्रतिशत 14.3% और स्माल कैप कम्पनीज का प्रतिशत 9.2 है. BSE Financial Services Index बेंचमार्क ने Nifty 50 index की तुलना में पिछले 10 सालों में अच्छा परफॉर्म किया है.

HSBC FINANCIAL SERVICES FUND में न्यूनतम निवेश की राशि
इस फण्ड में SIP के रूप में न्यूनतम 500 रूपये और Lump Sum में न्यूनतम 5000 रुपये एवं उसके बाद 1 के गुणांक की कोई भी राशि. इस फण्ड में रिडीम के लिए 500 रूपये न्यूनतम धनराशि का कोई प्रावधान नहीं है.
HSBC FINANCIAL SERVICES FUND के फण्ड मैनेजर
HSBC FINANCIAL SERVICES FUND का प्रबंधन Mr. Gautam Bhupal द्वारा किया जायेगा. Mr. Gautam Bhupal के पास फण्ड प्रबंधन का 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है.
HSBC FINANCIAL SERVICES FUND में निवेश क्यों?
फाइनेंसियल सर्विसेज सेक्टर में ग्रोथ को निम्न तस्वीर से आसानी से समझा जा सकता है –

पैसे के बिना हमारे जीवन में कुछ भी संभव नहीं है. हर चीज़ को लेने के लिए पैसे की जरूरत होती है. पैसे के लेन – देन से जुड़े सेक्टर को फाइनेंसियल सर्विसेज सेक्टर कहा जाता है. फाइनेंसियल सर्विसेज सेक्टर में निम्न प्रकार की कम्पनीज समाहित हैं:
Banks and Non-Banking Financial Institutions.
Stock Broking and Allied Entities.
Asset Management Company.
Depositories.
Credit Rating Agencies.
Clearing Houses and Other Intermediaries.
Financial Technology (Fintech), Exchanges and Data Platforms.
Investment Banking Companies.
Wealth Management Entities.
Distributors of Financial Products.
Insurance Companies – General, Life and
Microfinance, Housing Finance and payment companies etc.
उपरोक्त सूची को देखें तो हम पाते हैं कि फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर का दायरा बहुत विशाल है. हमारे जीवन का हर कार्य इनके बिना संभव नहीं है. इस सेक्टर के बिना हमारे जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है. हम किसी न किसी रूप में ऊपर दिए गए कंपनीज से जुड़े रहते हैं तथा दिन प्रतिदिन जो भी लेनदेन करते हैं उनकी सेवाएं ऊपर दी गई कंपनीज के माध्यम से ही प्रदान की जाती हैं. ऐसे में इस फण्ड में निवेश करने से आपको लाभ प्राप्त होने की संभावनाएं बहुत अधिक हैं.
HSBC FINANCIAL SERVICES FUND का फण्ड एलोकेशन
HSBC FINANCIAL SERVICES FUND में मुख्य रूप से मल्टी सेक्टर रोटेशन थीम से जुडी कम्पनीज के इक्विटी अथवा इक्विटी रिलेटेड सिक्योरिटीज में 80% से 100% तक निवेश की योजना है. विस्तृत विवरण नीचे तालिका में अंकित है –
Instruments | Minimum | Maximum |
Equities & Equity related securities of companies engaged in financial services and businesses | 80% | 100% |
B. Other equity and Equity-related Instruments | 0% | 20% |
C. Debt & Money Market Instruments | 0% | 20% |
D. Units issued by REITs & InvITs | 0% | 10% |
निष्कर्ष
हमारा देश भारत विश्व अर्थव्यवस्था में एक प्रमुख स्थान बना रहा है। जीडीपी के मामले में भारत विश्व स्तर पर 5वां सबसे बड़ा देश है. वर्ष 2030 तक यह तीसरा सबसे बड़ा देश बनने का अनुमान विश्लेषकों द्वारा लगाया गया है. बैंकिंग और बीमा से लेकर एसेट मैनेजमेंट और फिनटेक तक का फाइनेंसियल सर्विसेज सेक्टर हमारे देश की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था में योगदान दे रहा है, जो धन वृद्धि के लिए अपार अवसर प्रदान कर रहा है.
किसी भी देश में बैंकिंग सेक्टर को वहां की अर्थव्यवस्था की रीढ़ माना जाता है. यह सेक्टर आर्थिक वृद्धि और विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. हमारे देश का फाइनेंसियल सर्विसेज सेक्टर फाइनेंसियल इनक्लूजन, डिजिटलाइजेशन और रेगुलेटरी नीतियों के कारण विकास की राह पर है. ये सभी फाइनेंसियल सर्विसेज सेक्टर में मजबूत वृद्धि की संभावना में अपना अहम योगदान प्रदान कर रहे हैं. जिससे यह सेक्टर निवेशकों के लिए एक आकर्षक एवं लाभ प्रद सेक्टर बनता जा रहा है. इस फंड में लाभ प्राप्त करने के लिए निवेशक को 5 से 7 साल निवेश रहने की आवश्यकता है.
अक्सर पूंछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)
प्रश्न : फाइनेंसियल सर्विसेज सेक्टर क्या होता है?
उत्तर : पैसे के लेन – देन से जुड़े सेक्टर को फाइनेंसियल सर्विसेज सेक्टर कहा जाता है. इसमें बैंकिंग सेक्टर एवं पैसे के लेन – देन से जुड़ी कम्पनीज आती हैं.
प्रश्न : NFO में निवेश क्यों करें?
उत्तर : NFO में आपको यूनिट ₹10 के फेस वैल्यू पर मिलती है अर्थात बहुत कम मूल्य पर मिलती है और इसमें बढ़ोतरी होने की बहुत अधिक संभावनाएं होती हैं. कभी-कभी देखा गया है कि NFO में निवेश से 100 गुना से भी अधिक का लाभ प्राप्त होता है. NFO में किया गया निवेश एक बेहतर निवेश साबित हो सकता है यदि आपका चयन अच्छा हो.
महत्वपूर्ण : इस आर्टिकल में दी गई समस्त जानकारी आपके ज्ञानवर्धन के लिए दी जा रही है. कृपया निवेश करने से HSBC म्युचुअल फंड पूर्व द्वारा जारी विस्तृत डॉक्यूमेंट का अध्ययन किया जाना बहुत ही जरूरी है. म्युचुअल फंड स्कीम बाजार जोखिम के अधीन है. अतः निवेश करने से पूर्व एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
HSBC FINANCIAL SERVICES FUND के बारे में अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें.
HSBC FINANCIAL SERVICES FUND में निवेश के लिए क्लिक करें.
HSBC के अन्य फण्ड के बारे में जानकारी के लिए नीचे क्लिक करें.
HSBC INDIA EXPORT OPPORTUNITIES FUND से अपने पोर्टफोलियो को एक्सपोर्ट के जहाज पर सवार करें!