Hyundai IPO – 2024, आने वाला है देश का सबसे बड़ा IPO.

Hyundai IPO

Hyundai IPO देश का सबसे बड़ा IPO जारी होने वाला है. भारत की तीसरी सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल निर्माता हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) दक्षिण कोरिया की हुंडई मोटर कंपनी (HMC) की पूर्ण स्वामित्व वाली एक सहायक कंपनी है. जो भारत में अब तक का सबसे बड़ा IPO लांच करने जा रही है. जिसके कारण भारत के स्टॉक मार्केट के IPO बाज़ार में इस समय सबसे अधिक चर्चा Hyundai IPO की ही है.

Hyundai IPO के जरिये कितना पैसा जुटाने की योजना बना रही है?

मीडिया सूत्रों के हवाले से जानकारी प्राप्त हुई है कि यह IPO करीब ₹25,000 करोड़ का होगा. यदि ऐसा होता है तो यह देश का सबसे बड़ा IPO होगा. वास्तविक पैसे की जानकारी कंपनी द्वारा IPO जारी करने के बाद ही पता चलेगा. लेकिन इतना तय ही कि कंपनी इस 2024 में देश का अब तक का सबसे बड़ा IPO लांच करने जा रही है. इस से पहले देश का सबसे बड़ा IPO देश की LIC द्वारा जारी किया गया था. जिसके द्वारा LIC ने ₹21,000 करोड़ रूपये जुटाए थे.

हुंडई कंपनी अपनी 15 से 20 % हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है. ऐसे में यदि कंपनी अपनी 15 % की भी हिस्सेदारी बेंचती है तो IPO का वैल्यूएशन ₹27000 करोड़ रुपये के पार निकल जायेगा. अपनी 20 % की भी हिस्सेदारी बेंचती है तो IPO का वैल्यूएशन ₹36000 करोड़ रुपये के पार निकल जायेगा. इस प्रकार कंपनी IPO के जरिये ₹27000 करोड़ से ज्यादा का पैसा जुटाने की योजना में है. जिसके दम पर ये भारत का सबसे बड़ा IPO साबित हो सकता है.

Hyundai IPO से पहले देश के अब तक के 5 बड़े IPO:

अब तक का देश का सबसे बड़ा IPO LIC का रहा है. इसके पास भारत में सबसे बड़े IPO का वर्तमान में रिकॉर्ड है. यहाँ पर आपको देश के टॉप 5 IPO की जानकारी देने जा रहे हैं. जो निम्न हैं:

क्र0कंपनी का नामवर्षधनराशि (बिलियन डॉलर में)
1LIC20222.45
2PayTm20212.19
3Coal India Ltd20201.8
4General Insurance Corporation of India20171.35
5SBI Cards20201.24
Hyundai IPO

Hyundai IPO की क्यों हो रही है चारो तरफ चर्चा?

देश के सबसे बड़े IPO के साथ ही निम्न कारणों से भी Hyundai IPO की चरों तरफ चर्चाएँ हो रही हैं:

Hyundai IPO
  1. भारत के स्टॉक मार्केट में 21 वर्ष अर्थात दो दशक से भी ज्यादा समय के बाद किसी ऑटोमोबाइल कंपनी दवार IPO लांच किया जा रहा है. इससे पूर्व 2003 में ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी ने अपना IPO लांच किया था.
  2. कंपनी IPO के जरिये ₹27000 करोड़ से ज्यादा का पैसा जुटाने की योजना में है. ऐसे में यदि यह संभव होता है तो यह कोरियाई स्टॉक एक्सचेंज पर इसके मूल्य का आधा से भी अधिक है.
  3. विश्व की तीसरी सबसे बड़ी ऑटो बाजार में लिस्ट होने जा रहा है ये IPO.
  4. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार 17 जून 2024 को हुंडई मोटर कंपनी (HMC) के शेयर्स द्वारा 6.3 % की रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की गयी. कंपनी की यह वृद्धि विश्व की तीसरी सबसे बड़ी ऑटो बाज़ार में IPO लांच करने की सकारात्मक सूचना के कारण हुई है.

कंपनी IPO से जुटाए गए पैसे का क्या करेगी?

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) भारत में सबसे बड़ी यात्री कार निर्यातक और दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है. कंपनी इस जुटाई गई धनराशि का उपयोग परिचालन का विस्तार करने के लिए करेगी.

Hyundai IPO के वित्तीय सलाहकार :

ब्लूमबर्ग के अनुसार दक्षिण कोरिया स्थित हुंडई मोटर कंपनी ने अपनी भारत स्थित इकाई के आगामी IPO के लिए कोटक महिंद्रा बैंक और मॉर्गन स्टेनली को सलाहकार के रूप में चुना है. ये बैंक सिटी, जेपी मॉर्गन और एचएसबीसी सिक्योरिटीज में शामिल हैं, जिन्हें हुंडई मोटर कंपनी ने पहले सार्वजनिक निर्गम के लिए भी नियुक्त किया गया था.

Hyundai IPO के लांच होने की तिथि क्या है?

मीडिया सूत्रों के हवाले से Hyundai IPO अक्टूबर या नवम्बर 2024 तक लांच होने की संभावनाएं हैं. Hyundai IPO की लांच की दिनांक एवं अन्य लेटेस्ट जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट www.niveshworld.com विजिट करते रहें.

Hyundai IPO का मूल्य एवं साइज़ क्या है?

Hyundai IPO का मूल्य एवं साइज़ की वास्तविक जानकारी IPO लांच होने के बाद ही पता चलेगा . Hyundai IPO की लांच की दिनांक एवं अन्य लेटेस्ट जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट www.niveshworld.com विजिट करते रहें.

हुंडई मोटर इंडिया (एचएमआईएल) का इतिहास :

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड दक्षिण कोरिया की हुंडई मोटर कंपनी की पूर्ण मालिकाना हक़ वाली वाली भारत में स्थापित सहायक कंपनी है. यह भारत में सबसे बड़ी यात्री कार निर्यात करने वाली कंपनी है तथा साथ ही दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माण करने वाली कंपनी भी है. कंपनी का मुख्यालय दक्षिण कोरिया में है. यह भारत में तीसरी सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल निर्माता भी है. दक्षिण कोरिया की हुंडई मोटर कंपनी द्वारा हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड का गठन 6 मई 1996 को किया गया था.

1996 में हुंडई के भारत आगमन के समय के दौरान भारत में केवल पांच प्रमुख ऑटोमोबाइल कम्पनीज थीं. पांच प्रमुख ऑटोमोबाइल कम्पनीज के नाम हैं मारुति सुजुकी, हिंदुस्तान, प्रीमियर, टाटा और महिंद्रा. हुंडई के भारत आगमन से एक दशक से अधिक समय तक  मारुति सुजुकी का यात्री कारों की फील्ड में लगभग एकक्षत्र राज था क्योंकि टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा पूरी तरह से उपयोगिता और वाणिज्यिक वाहन का ही निर्माण करती थी.दो अन्य कम्पनीज हिंदुस्तान और प्रीमियर की कारें पुरानी मॉडल की होने के कारण बाज़ार में चल न सकीं.

श्री उन्सू किम हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं. श्री उन्सू किम 1991 में हुंडई मोटर कंपनी में दक्षिण कोरिया में शामिल हुए थे और तब से लगातार सेवाएं डे रहे हैं.

हुंडई मोटर इंडिया की भारत में पहली कार :

एचएमआईएल की पहली कार हुंडई सैंट्रो है. यह कार 23 सितंबर 1998 को लॉन्च की गई थी और यह कार बेहद सफल रही. कंपनी अपनी स्थापना के कुछ ही महीनों के में भारत की दूसरी सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल निर्माण करने वाली और सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल निर्यात करने वाली कंपनी बन गई.

हुंडई मोटर इंडिया की भारत में लोकप्रिय कारें :

हुंडई भारत में कई बनाती और बेचती है. सबसे लोकप्रिय कारें सैंट्रो जिंग, आई10, ईओन और आई20 हैं.

हुंडई मोटर इंडिया के भारत में उत्पादन एवं अनुसन्धान (आरएंडडी) केंद्र :

हुंडई का भारत के तमिलनाडु के श्रीपेरंबदुर में दो मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थित हैं. दोनों प्लांट की संयुक्त वार्षिक उत्पादन क्षमता 600,000 इकाइयों की है. वर्ष 2007 में कंपनी ने हैदराबाद में अपनी आरएंडडी सुविधा कि शुरूआत की. हुंडई ने हैदराबाद में एक अनुसंधान और विकास सुविधा (हुंडई मोटर इंडिया इंजीनियरिंग – HMIE) भी स्थापित किया है.

हुंडई के अलावा देश की अन्य प्रमुख ऑटोमोबाइल कम्पनीज :

2023 में हुंडई मोटर इंडिया ने भारत में 602,000 कारें बेचीं. जिस से  पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 9% की वृद्धि हुई और इसकी बाजार हिस्सेदारी 13.7% रही. मारुति सुजुकी ने 41.7% के साथ बाजार में सबसे ऊपर रही है, जबकि टाटा मोटर्स 13.5% पर रही. वित्तीय वर्ष 2023 में हुंडई मोटर इंडिया का कारोबार 60,000 करोड़ रुपये रहा जो वित्तीय वर्ष 2022 की तुलना में 27% अधिक है और कंपनी का लाभ 62% बढ़कर 4,653 करोड़ रुपये हो गया, जिससे यह भारत में गैर-सूचीबद्ध ऑटोमोटिव कंपनियों में सबसे अधिक हो गया.

सार :

प्रमुख भारतीय ऑटो कम्पनीज में मात्र मारुति सुजुकी और टाटा मोटर्स ही दो कम्पनीज हैं जिनका मौजूदा बाजार मूल्यों पर हाई वैल्यूएशन है. कंपनी के बारे में विश्लेषकों का यह मानना ​​है कि 39 बिलियन डॉलर के बाजार पूंजीकरण के साथ दक्षिण कोरिया में सूचीबद्ध हुंडई मोटर कंपनी अपने खराब प्रदर्शन वाले शेयरों के मूल्यांकन में सुधार करना चाहती है और इसके लिए वह अपनी भारतीय सहायक कंपनी की लिस्टिंग के माध्यम से वित्तीय बाजारों में ‘कोरिया छूट’ को कम करना चाह रही है. दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी वर्तमान समय में अपने जापानी और अमेरिकी समकक्ष कम्पनीज की तुलना में कम पी/ई अनुपात पर कारोबार कर रही हैं. भारत जैसे विकासशील बाजारों में स्थित सहायक कम्पनीज में अपनी मूल कम्पनीज की तुलना में उच्च पी/ई अनुपात पर कारोबार करने की क्षमता है.

इन सब पर ध्यान दौड़ाने से हम पाते हैं कि Hyundai IPO, जो कि देश का सबसे बड़ा IPO जारी होने वाला है, में निवेश की अपार संभावनाएं हैं. आने वाले समय में निवेशक निश्चित रूप से Hyundai IPO में निवेश कर लाभ प्राप्त कर सकेंगे.

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें.

निवेश से सम्बंधित अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें.

1 thought on “Hyundai IPO – 2024, आने वाला है देश का सबसे बड़ा IPO.”

  1. Pingback: Bajaj Housing Finance IPO 2024

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top