ICICI PRUDENTIAL NIFTY200 VALUE 30 ETF आइसीआइसीआइ प्रूडेंशियल म्युचुअल फंड द्वारा इस नवरात्रि से पहले जारी किये गए दो NFO में से एक NFO है.
आइसीआइसीआइ प्रूडेंशियल म्युचुअल फंड द्वारा लांच किये गए दोनों NFO पैसिव फंड की श्रेणी के हैं. इस NFO का एक आप्शन ICICI PRUDENTIAL NIFTY200 VALUE 30 ETF है, जो ETF श्रेणी का है एवं दूसरा आप्शन ICICI PRUDENTIAL NIFTY200 VALUE 30 INDEX FUND है, जो इंडेक्स श्रेणी का है.
ICICI PRUDENTIAL NIFTY200 VALUE 30 INDEX FUND के बारे में जानने के लिए क्लिक करें.
आइसीआइसीआइ प्रूडेंशियल म्युचुअल फंड द्वारा जारी किये गए दो ऑप्शंस में से एक NFO अर्थात ICICI PRUDENTIAL NIFTY200 VALUE 30 ETF की चर्चा हम इस आर्टिकल में करेंगें.
ICICI PRUDENTIAL NIFTY200 VALUE 30 ETF: एक नज़र में
बिंदु | विवरण |
फण्ड हाउस का नाम | ICICI PRUDENTIAL MUTUAL FUND |
स्कीम का नाम | ICICI PRUDENTIAL NIFTY200 VALUE 30 ETF |
स्कीम का प्रकार | An open-ended Index Exchange Traded Fund tracking Nifty200 Value 30 Index |
थीमेटिक/सेक्टोरल फण्ड | थीम आधारित |
NFO प्रारम्भ होने का दिनांक | 30 सितम्बर 2024 |
NFO बंद होने का दिनांक | 14 अक्टूबर 2024 |
SCHEME RE-OPENS ON | NFO के अलाटमेंट के 5 दिन बाद. |
उपयोगी (Suitable For) | दीर्घकालिक पूंजी वृद्धि. इस ETF फंड का उद्देश्य ट्रैकिंग त्रुटि के अधीन रहते हुए निफ्टी 200 वैल्यू 30 इंडेक्स द्वारा दिए गए रिटर्न के करीब रिटर्न प्रदान करना है. |
बेंचमार्क | Nifty200 Value 30 TRI |
Scheme Risk-o-meter | बहुत ज्यादा (Very High) |
Benchmark Risk-o-meter | बहुत ज्यादा (Very High) |
फण्ड मैंनेजर | Nishit Patel and Priya Sridhar |
लोड | एंट्री लोड: कोई नहीं है. एग्जिट लोड: कोई नहीं है. |
न्यूनतम निवेश की राशि एवं न्यूनतम रिडीम की धनराशि | NFO के दौरान खरीद/स्विच के लिए न्यूनतम निवेश की राशि 100 रुपये और उसके बाद 1 रूपये के गुणांक की कोई भी धनराशि. NFO के बाद 1 यूनिट या 1 के गुणांक की यूनिट की धनराशि. |
NFO Price | Rs.10/- |
एसेट एलोकेशन | Nifty200 Value 30 Index की कम्पनीज की इक्विटी और इक्विटी से संबंधित सिक्योरिटीज में 95% से 100% तक की धनराशि एवं शेष सेबी के नियमों के अनुसार. |
अब आइये ICICI PRUDENTIAL NIFTY200 VALUE 30 ETF के बारे में विस्तार से जानें.
ICICI PRUDENTIAL NIFTY200 VALUE 30 ETF थीम आधारित NFO फण्ड है. यह NFO फण्ड 30 सितम्बर 2024 से खुला है और 14 अक्टूबर 2024 को बंद होगा. इसके बाद यह NFO अलाटमेंट के बाद 5 BUSSINES दिन के बाद से पुनः खुलेगा जिसमे कोई भी निवेशक अपने लक्ष्यों एवं जरूरतों को ध्यान में रखकर निवेश कर सकते हैं.
ETF क्या होता है?
ETF पैसिव से प्रबंधित म्यूचुअल फंड होते हैं जो बेंचमार्क इंडेक्स पर नज़र रखते हैं एवं उसी इंडेक्स के प्रदर्शन को प्रतिबिंबित करते हैं. ETF में इंडेक्स फण्ड और स्टॉक दोनों के फीचर होते हैं, जो निम्नवत हैं-
इंडेक्स फण्ड के फीचर
• Tracks an index
• Open ended mutual fund scheme
• Lower expense ratio as compared to active fund
• Lower Portfolio turnover and higher transparency
स्टॉक के फीचर
• Tradeable on the exchange
• Real time prices
• Put limit orders on the exchange
• Minimum trading lot on the exchange is 1 unit
• Delivery into your Demat account
ICICI PRUDENTIAL NIFTY200 VALUE 30 ETF में निवेश का उद्देश्य:
लम्बे समय में धन वृद्धि (long term capital appreciation) की चाहत रखने वाले निवेशकों के लिए यह फण्ड उपयोगी है. इस ETF फंड का उद्देश्य ट्रैकिंग त्रुटि के अधीन रहते हुए निफ्टी 200 वैल्यू 30 इंडेक्स द्वारा दिए गए रिटर्न के करीब रिटर्न प्रदान करना है.
लोड:
ICICI PRUDENTIAL NIFTY200 VALUE 30 ETF में कोई भी एंट्री लोड व एग्जिट लोड नहीं लगेगा.
ICICI PRUDENTIAL NIFTY200 VALUE 30 ETF में न्यूनतम निवेश की राशि:
NFO के दौरान खरीद/स्विच के लिए न्यूनतम निवेश की राशि 100 रुपये और उसके बाद 1 रूपये के गुणांक की कोई भी धनराशि. NFO के बाद 1 यूनिट या 1 के गुणांक की यूनिट की धनराशि.
न्यूनतम रिडीम/स्विच की धनराशि:
रिडीम/स्विच के लिए 1 यूनिट या 1 के गुणांक की यूनिट की धनराशि जो खाते में अवशेष हो.
ICICI PRUDENTIAL NIFTY200 VALUE 30 ETF में निवेश से लाभ:
ICICI PRUDENTIAL NIFTY200 VALUE 30 ETF में निवेश से निम्न लाभ हैं –
- Convenient – सुविधाजनक
- Index is based on back tested data – इंडेक्स बैक टेस्टेड डेटा पर आधारित है
- Low Ticket Size – कम टिकट साइज़
- Trading Flexibility – ट्रेडिंग लचीलापन
- Diversification – विविधीकरण
- Periodic Rebalancing in line with the Index – इंडेक्स के अनुरूप आवधिक पुनर्संतुलन
- Relatively Cost Efficient – अपेक्षाकृत लागत कुशल
- Transparent – पारदर्शी
इंडेक्स फण्ड होने के कारण इस फण्ड में निफ्टी 200 की टॉप 30 कम्पनीज का चयन वैल्यू के आधार पर प्रति 6 माह एवं 12 माह के आधार पर किये जाने का प्रावधान है. इस रणनीति का पालन करने से निवेशकों को रिस्क कम रहेगा और लम्बे समय में अधिक रिटर्न मिलने की संभावनाएं रहेंगीं.
एसेट एलोकेशन:
ICICI PRUDENTIAL NIFTY200 VALUE 30 ETF का एसेट एलोकेशन का विवरण निम्न तालिका में दिया गया है:
Types of Instruments | Minimum Allocation (% of Net Assets) | Maximum Allocation (% of Net Assets) |
Equity and Equity related securities of companies constituting the underlying index (Nifty200 Value 30 Index) | 95 | 100 |
Money Market instruments including TREPs and Units of debt schemes | 0 | 5 |
ICICI PRUDENTIAL NIFTY200 VALUE 30 ETF में विशेष क्या है?
ICICI PRUDENTIAL NIFTY200 VALUE 30 ETF आइसीआइसीआइ प्रूडेंशियल म्युचुअल फंड का स्मार्ट बीटा प्रोडक्ट है. स्मार्ट बीटा प्रोडक्ट निवेशक को रिटर्न बढ़ाने अथवा रिस्क का प्रबंधन करने या दोनों के लिए Value, Momentum और Volatility जैसे फैक्टर्स को टारगेट करके फैक्टर इन्वेस्टमेंट पर पूंजी लगाने का एक सुविधाजनक तरीका प्रदान करते हैं.
निष्कर्ष :
ICICI PRUDENTIAL NIFTY200 VALUE 30 ETF में निफ्टी200 की टॉप 30 कम्पनीज का चयन उनकी वैल्यू के आधार पर किया जायेगा. ये 30 टॉप कम्पनीज का चयन प्रति 6 माह एवं 12 माह के आधार पर होगा. ये फण्ड पैसिव फण्ड की श्रेणी का फण्ड है. पैसिव फंड की श्रेणी के फंड बाजार में पॉपुलर इंडेक्स को कॉपी करते हैं. इस कारण से इंडेक्स फंड में रिस्क कम होता है और एक्टिव फंड की तुलना में यह सुरक्षित फंड होते हैं. ICICI PRUDENTIAL NIFTY200 VALUE 30 ETF से लाभ कमाने के निवेशकों को कम से कम 5 से 7 साल तक निवेशित रहना जरूरी है.
महत्वपूर्ण : म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिम के अधीन हैं. कृपया निवेशक को निवेश करने से पूर्व म्यूचुअल फंड कंपनी द्वारा जारी फण्ड से संबंधित समस्त सूचनाओं एवं डाक्यूमेंट्स को सावधानी एवं ध्यानपूर्वक पढ़ने की सलाह दी जाती है.
अक्सर पूंछे जाने वाले प्रश्न FAQs
प्रश्न : NIFTY 200 क्या है?
उत्तर : यह भारतीय शेयर बाज़ार का एक इंडेक्स है जिसमें NIFTY100 की सभी 100 लार्ज कैप वाली कम्पनीज एवं निफ्टी फुल मिड कैप की 100 कम्पनीज होती हैं.
प्रश्न : इंडेक्स क्या होता है?
उत्तर : इंडेक्स शेयर बाज़ार में एक माप होती है जिसके आधार पर निवेशक और प्रबंधक शेयर बाज़ार की माप करते हैं. शेयर बाज़ार में अलग – अलग सेक्टर्स एवं थीम आदि के अलग – अलग इंडेक्स होते हैं.
प्रश्न : NFO क्या होता है?
उत्तर : NFO – New Fund Offer का संक्षिप्त रूप है. जब किसी म्युचुअल फंड कंपनी द्वारा स्टॉक मार्केट में कोई नया फंड जारी किया जाता है, तो इस नए फंड को NFO कहते हैं. भारत में NFO का मूल्य ₹10 प्रति यूनिट होता है.
ICICI PRUDENTIAL NIFTY200 VALUE 30 INDEX FUND में निवेश एवं अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें.
निवेश हेतु अन्य फण्ड के बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे क्लिक करें.