Nivesh World

ICICI PRUDENTIAL NIFTY200 VALUE 30 INDEX FUND – आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल निफ्टी200 वैल्यू 30 इंडेक्स फण्ड : NFO, DATE & OVERVIEW

ICICI PRUDENTIAL NIFTY200 VALUE 30 INDEX FUND आइसीआइसीआइ प्रूडेंशियल म्युचुअल फंड द्वारा इस नवरात्रि से पहले जारी किये गए दो ऑप्शंस में से एक NFO है.

ICICI PRUDENTIAL NIFTY200 VALUE 30 INDEX FUND

आइसीआइसीआइ प्रूडेंशियल म्युचुअल फंड के यह दोनों NFO पैसिव फंड की श्रेणी के हैं. इस NFO का एक आप्शन ICICI Prudential Nifty200 Value 30 ETF है, जो ETF श्रेणी का है एवं दूसरा आप्शन ICICI PRUDENTIAL NIFTY200 VALUE 30 INDEX FUND है, जो इंडेक्स श्रेणी का है.

आइसीआइसीआइ प्रूडेंशियल म्युचुअल फंड द्वारा जारी किये गए दो ऑप्शंस में से एक NFO अर्थात ICICI PRUDENTIAL NIFTY200 VALUE 30 INDEX FUND की हम चर्चा करेंगें.

ICICI PRUDENTIAL NIFTY200 VALUE 30 INDEX FUND: एक नज़र में

बिंदुविवरण
फण्ड हाउस का नामICICI PRUDENTIAL MUTUAL FUND
स्कीम का नामICICI PRUDENTIAL NIFTY200 VALUE 30 INDEX FUND
स्कीम का प्रकारEquity Index Fund
थीमेटिक/सेक्टोरल फण्डथीम आधारित
NFO प्रारम्भ होने का दिनांक30 सितम्बर 2024
NFO बंद होने का दिनांक14 अक्टूबर 2024
SCHEME RE-OPENS ONNFO के अलाटमेंट के 5 दिन बाद.
उपयोगी (Suitable For)दीर्घकालिक पूंजी वृद्धि. इस योजना का उद्देश्य निफ्टी 200 के टॉप 30 कम्पनीज की इक्विटी और इक्विटी से संबंधित सिक्योरिटीज में मुख्य रूप से निवेश करके दीर्घकालिक पूंजी वृद्धि उत्पन्न करना है. इंडेक्स फण्ड होने के कारण निफ्टी 200 की टॉप 30 कम्पनीज का चयन प्रति 6 माह एवं 12 माह के आधार पर किया जायेगा.
बेंचमार्कNifty200 Value 30 TRI
Scheme Risk-o-meterबहुत ज्यादा (Very High)
Benchmark Risk-o-meterबहुत ज्यादा (Very High)
फण्ड मैंनेजरNishit Patel and Priya Sridhar
निवेश का PlanDirect और Regular दोनों
निवेश के OptionsGrowth और IDCW (IDCW Payout & IDCW Reinvestment)
लोडएंट्री लोड: कोई नहीं है. एग्जिट लोड: कोई नहीं है.
न्यूनतम निवेश की राशि        खरीद/स्विच के लिए न्यूनतम निवेश की राशि 100 रुपये और उसके बाद 1 के गुणांक की कोई भी धनराशि.
न्यूनतम Additional खरीद धनराशिन्यूनतम Additional खरीद के लिए न्यूनतम निवेश की राशि 100 रुपये और उसके बाद1 के गुणांक की कोई भी धनराशि.
न्यूनतम रिडीम की धनराशि रिडीम/स्विच के लिए कोई भी राशि जो खाते में हो.
NFO Price          Rs.10/-
एसेट एलोकेशनNifty200 Value 30 Index की कम्पनीज की इक्विटी और इक्विटी से संबंधित सिक्योरिटीज में 95% से 100% तक की धनराशि एवं शेष सेबी के नियमों के अनुसार.
ICICI PRUDENTIAL NIFTY200 VALUE 30 INDEX FUND

अब आइये ICICI PRUDENTIAL NIFTY200 VALUE 30 INDEX FUND के बारे में विस्तार से जानें.

ICICI PRUDENTIAL NIFTY200 VALUE 30 INDEX FUND थीम आधारित NFO फण्ड है. यह NFO फण्ड 30 सितम्बर 2024 से खुला है और 14 अक्टूबर 2024 को बंद होगा. इसके बाद यह NFO अलाटमेंट के बाद 5 BUSSINES दिन के बाद से पुनः खुलेगा जिसमे कोई भी निवेशक अपने लक्ष्यों एवं जरूरतों को ध्यान में रखकर निवेश कर सकते हैं.

ICICI PRUDENTIAL NIFTY200 VALUE 30 INDEX FUND में निवेश का उद्देश्य:

लम्बे समय में धन वृद्धि (long term capital appreciation) की चाहत रखने वाले निवेशकों के लिए यह फण्ड उपयोगी है. इस ओपन-एंडेड इक्विटी इंडेक्स फण्ड का उद्देश्य निफ्टी 200 के टॉप 30  कम्पनीज की इक्विटी और इक्विटी-संबंधित सिक्योरिटीज में मुख्य रूप से निवेश करके निवेशकों को  लम्बी अवधि में लाभ प्रदान करना है. इंडेक्स फण्ड होने के कारण निफ्टी200 की टॉप 30 कम्पनीज का चयन प्रति 6 माह एवं 12 माह के आधार पर किये जाने का प्रावधान किया गया है.

लोड:

ICICI PRUDENTIAL NIFTY200 VALUE 30 INDEX FUND में कोई भी एंट्री लोड व एग्जिट लोड नहीं लगेगा.

ICICI PRUDENTIAL NIFTY200 VALUE 30 INDEX FUND में न्यूनतम निवेश की राशि:

इस फण्ड में Lumpsum या SIP के रूप में निवेश कर सकते हैं, जिसके लिए खरीद/स्विच के लिए न्यूनतम निवेश की राशि 100 रुपये और उसके बाद 1 रूपये के गुणांक की कोई भी धनराशि का निवेश इस फण्ड में कर सकते हैं.

न्यूनतम Additional खरीद धनराशि:

न्यूनतम Additional खरीद के लिए न्यूनतम निवेश की राशि 100 रुपये और उसके बाद 1 रूपये के गुणांक की कोई भी धनराशि.

न्यूनतम रिडीम/स्विच की धनराशि:

रिडीम/स्विच के लिए कोई भी राशि जो खाते में अवशेष हो.

ICICI PRUDENTIAL NIFTY200 VALUE 30 INDEX FUND में निवेश से लाभ:

ICICI PRUDENTIAL NIFTY200 VALUE 30 INDEX FUND में कंपनी वैल्यू के आधार पर निफ्टी200 की टॉप 30 कम्पनीज का चयन कर निवेश करेगी. इंडेक्स फण्ड होने के कारण इस फण्ड में निफ्टी 200 की टॉप 30 कम्पनीज का चयन वैल्यू के आधार पर प्रति 6 माह एवं 12 माह के आधार पर किये जाने का प्रावधान है. इस रणनीति का पालन करने से निवेशकों को रिस्क कम रहेगा और लम्बे समय में अधिक रिटर्न मिलने की संभावनाएं रहेंगीं.

एसेट एलोकेशन:

ICICI PRUDENTIAL NIFTY200 VALUE 30 INDEX FUND का एसेट एलोकेशन का विवरण निम्न तालिका में दिया गया है:

Types of InstrumentsMinimum Allocation (% of Net Assets)Maximum Allocation (% of Net Assets)
Equity and Equity related securities of companies constituting the underlying index (Nifty200 Value 30 Index)95100
Money Market instruments including TREPs and Units of debt schemes05
ICICI PRUDENTIAL NIFTY200 VALUE 30 INDEX FUND

Nifty200 Value 30 Index

Nifty200 Value 30 Index के बारे में नीचे दी गयी pic से आसानी से समझ सकते हैं.

ICICI PRUDENTIAL NIFTY200 VALUE 30 INDEX FUND

Nifty200 Value 30 Index व Nifty 200 Index की तुलना आप नीचे दी गयी तालिका में देख सकते हैं.

INDEXP/E RatioP/B RatioDividend Yield
Nifty200 Value 30 Index12.711.992.82
Nifty 200 Index26.364.531.08
ICICI PRUDENTIAL NIFTY200 VALUE 30 INDEX FUND

इंडेक्स में टॉप 10 कम्पनीज का % के आधार पर प्रतिनिधित्व निम्न है-

कंपनी % में प्रतिनिधित्व
Oil & Natural Gas5.72%
 Corporation Ltd. 5.33%
 Grasim Industries Ltd. 5.30%
 NTPC Ltd. 5.21%
 Bharat Petroleum Corporation Ltd. 5.10%
 Power Finance Corporation Ltd. 4.98%
 Indian Oil Corporation Ltd. 4.97%
 Power Grid Corporation of 4.88%
 India Ltd. 4.76%
 Coal India Ltd. 4.65%
ICICI PRUDENTIAL NIFTY200 VALUE 30 INDEX FUND

ICICI PRUDENTIAL NIFTY200 VALUE 30 INDEX FUND में विशेष क्या है?

ICICI PRUDENTIAL NIFTY200 VALUE 30 INDEX FUND

ICICI PRUDENTIAL NIFTY200 VALUE 30 INDEX FUND आइसीआइसीआइ प्रूडेंशियल म्युचुअल फंड का स्मार्ट बीटा प्रोडक्ट है. स्मार्ट बीटा प्रोडक्ट निवेशक को रिटर्न बढ़ाने अथवा रिस्क का प्रबंधन करने या दोनों के लिए Value, Momentum और Volatility जैसे फैक्टर्स को टारगेट करके फैक्टर इन्वेस्टमेंट पर पूंजी लगाने का एक सुविधाजनक तरीका प्रदान करते हैं.

निष्कर्ष :

इंडेक्स फंड डायवर्सिफाइड एसेट क्लास में निवेश के लिए कम लागत वाले ऑप्शंस हैं. इंडेक्स फंड में बिना डिमैट अकाउंट खोले आप SIP के रूप में निवेश कर सकते हैं. इंडेक्स फंड पैसिव फंड की श्रेणी के फंड होते हैं, जो बाजार में पॉपुलर इंडेक्स को कॉपी करते हैं. इस कारण से इंडेक्स फंड में रिस्क कम होता है और एक्टिव फंड की तुलना में यह सुरक्षित फंड होते हैं. ICICI PRUDENTIAL NIFTY200 VALUE 30 INDEX FUND से लाभ कमाने के निवेशकों को कम से कम 5 से 7 साल तक निवेशित रहना जरूरी है.

अक्सर पूंछे जाने वाले प्रश्न FAQs

प्रश्न : NIFTY 200 क्या है?

उत्तर : यह भारतीय शेयर बाज़ार का एक इंडेक्स है जिसमें NIFTY100 की सभी 100 लार्ज कैप वाली कम्पनीज एवं निफ्टी फुल मिड कैप की 100 कम्पनीज होती हैं.

प्रश्न : इंडेक्स क्या होता है?

उत्तर : इंडेक्स शेयर बाज़ार में एक माप होती है जिसके आधार पर निवेशक और प्रबंधक शेयर बाज़ार की माप करते हैं. शेयर बाज़ार में अलग – अलग सेक्टर्स एवं थीम आदि के अलग – अलग इंडेक्स होते हैं.

प्रश्न : इंडेक्स फण्ड क्या है?

उत्तर : इंडेक्स फंड स्टॉक मार्केट में चुने हुए इंडेक्स के रिटर्न को ट्रैक करते हैं. इसलिए ये फण्ड पैसिव फंड के अंतर्गत आते हैं. इंडेक्स फण्ड उन निवेशकों के लिए सबसे अच्छा है, जो म्यूचुअल फंड या अलग-अलग स्टॉक्स में निवेश करने का जोखिम नहीं लेना चाहते हैं, परन्तु  बाज़ार का फ़ायदा उठाना चाहते हैं. इंडेक्स फंड को लंबे समय तक सबसे अच्छे विकल्पों में से एक माना जाता है. कम खर्चीला और कम जोखिम होने के साथ ही साथ इंडेक्स फंड डायवर्सिफिकेशन  को बनाये रखते हैं और निवेशक के लिए आकर्षक रिटर्न उत्पन्न करते हैं.

प्रश्न : NFO क्या होता है?

उत्तर : NFO – New Fund Offer का संक्षिप्त रूप है. जब किसी म्युचुअल फंड कंपनी द्वारा स्टॉक मार्केट में कोई नया फंड जारी किया जाता है, तो इस नए फंड को NFO कहते हैं. भारत में NFO का मूल्य ₹10 प्रति यूनिट होता है.

ICICI PRUDENTIAL NIFTY200 VALUE 30 INDEX FUND में निवेश एवं अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें.

अन्य फण्ड के बारे में जानकारी के लिए नीचे क्लिक करें.

BARODA BNP PARIBAS NIFTY 200 MOMENTUM 30 INDEX FUND – NFO से उठायें STOCK MRKET के Momentum का लाभ.

1 thought on “ICICI PRUDENTIAL NIFTY200 VALUE 30 INDEX FUND – आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल निफ्टी200 वैल्यू 30 इंडेक्स फण्ड : NFO, DATE & OVERVIEW”

  1. Pingback: ICICI PRUDENTIAL NIFTY200 VALUE 30 ETF

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top