KOTAK NIFTY MIDCAP 150 MOMENTUM 50 INDEX FUND से अपने पोर्टफोलियो को Momentum दें!

KOTAK NIFTY MIDCAP 150 MOMENTUM 50 INDEX FUND कोटक म्युचुअल फंड द्वारा लांच किया गया एक ओपन एंडेड इक्विटी इंडेक्स फण्ड है.

KOTAK NIFTY MIDCAP 150 MOMENTUM 50 INDEX FUND

KOTAK NIFTY MIDCAP 150 MOMENTUM 50 INDEX FUND थीम आधारित NFO फण्ड है. यह NFO फण्ड 19 सितम्बर 2024 से खुला है और 03 अक्टूबर 2024 को बंद होगा. इसके बाद यह NFO अलाटमेंट के बाद 11 अक्टूबर 2024 से पुनः खुलेगा जिसमे SIP के रूप में या lump sum धनराशि से निवेश कर सकते हैं.

KOTAK NIFTY MIDCAP 150 MOMENTUM 50 INDEX FUND: एक नज़र में

बिंदुविवरण
फण्ड हाउस का नामKOTAK MUTUAL FUND
स्कीम का नामKOTAK NIFTY MIDCAP 150 MOMENTUM 50 INDEX FUND
स्कीम का प्रकारEquity Index Fund
थीमेटिक/सेक्टोरल फण्डथीम आधारित
NFO प्रारम्भ होने का दिनांक19 सितम्बर 2024
NFO बंद होने का दिनांक03 अक्टूबर 2024
SCHEME RE-OPENS ON11 अक्टूबर 2024
उपयोगी (Suitable For)दीर्घकालिक पूंजी वृद्धि. इस योजना का उद्देश्य निफ्टी 150 के टॉप 50 कम्पनीज की इक्विटी और इक्विटी से संबंधित सिक्योरिटीज में मुख्य रूप से निवेश करके दीर्घकालिक पूंजी वृद्धि उत्पन्न करना है. निफ्टी 150 की टॉप 50 कम्पनीज का चयन मोमेंटम के आधार पर प्रति 6 माह के आधार पर किया जायेगा.
बेंचमार्कNifty Midcap 150 Momentum 50 Index Total Return Index (TRI)
Scheme Risk-o-meterबहुत ज्यादा (Very High)
Benchmark Risk-o-meterबहुत ज्यादा (Very High)
फण्ड मैंनेजरMr. Devender Singhal, Mr. Satish Dondapati and Mr. Abhishek Bisen
निवेश का PlanDirect और Regular दोनों
निवेश के OptionsGrowth व IDCW दोनों
लोडएंट्री लोड: कोई नहीं है. एग्जिट लोड: कोई नहीं है.
न्यूनतम निवेश की राशि        खरीद/स्विच के लिए न्यूनतम निवेश की राशि 100 रुपये और उसके बाद कोई भी धनराशि.
न्यूनतम Additional खरीद धनराशिन्यूनतम Additional खरीद के लिए न्यूनतम निवेश की राशि 100 रुपये और उसके बाद कोई भी धनराशि.
न्यूनतम रिडीम की धनराशि रिडीम/स्विच के लिए न्यूनतम राशि 100 रुपये और उसके बाद कोई भी राशि या खाते में अवशेष धनराशि, जो भी न्यूनतम हो.
NFO Price          Rs.10/-
एसेट एलोकेशनEquity and Equity related securities covered by NIFTY Midcap 150 Momentum 50 Index में 95% से 100%  तक की धनराशि एवं Debt/Money Market Instruments में  0% 5% तक की धनराशि
KOTAK NIFTY MIDCAP 150 MOMENTUM 50 INDEX FUND

अब आइये KOTAK NIFTY MIDCAP 150 MOMENTUM 50 INDEX FUND के बारे में विस्तार से जानें:

Kotak NIFTY Midcap 150 Momentum 50 Index Fund

KOTAK NIFTY MIDCAP 150 MOMENTUM 50 INDEX FUND में निवेश का उद्देश्य:

यह फण्ड उन निवेशकों के लिए उपयोगी है जो में लम्बे समय में धन वृद्धि (long term capital appreciation) चाहते हैं. इस ओपन-एंडेड इक्विटी इंडेक्स फण्ड का उद्देश्य निफ्टी 150 के टॉप 50 कम्पनीज की इक्विटी और इक्विटी-संबंधित सिक्योरिटीज में मुख्य रूप से निवेश करके लम्बी अवधि में लाभ कमाना है. इंडेक्स फण्ड होने के कारण निफ्टी 150 की टॉप 50 कम्पनीज का चयन मोमेंटम के आधार पर प्रति 6 माह के आधार पर किया जायेगा.

लोड:

एंट्री लोड: कोई नहीं है.

एग्जिट लोड: कोई नहीं है.

न्यूनतम निवेश की राशि:

खरीद/स्विच के लिए न्यूनतम निवेश की राशि 100 रुपये और उसके बाद कोई भी धनराशि.

न्यूनतम Additional खरीद धनराशि:

न्यूनतम Additional खरीद के लिए न्यूनतम निवेश की राशि 100 रुपये और उसके बाद कोई भी धनराशि.

न्यूनतम रिडीम/स्विच की धनराशि:

रिडीम/स्विच के लिए न्यूनतम राशि 100 रुपये और उसके बाद कोई भी राशि या खाते में अवशेष धनराशि, जो भी न्यूनतम हो.

KOTAK NIFTY MIDCAP 150 MOMENTUM 50 INDEX FUND में निवेश से लाभ:

KOTAK NIFTY MIDCAP 150 MOMENTUM 50 INDEX FUND के नाम से ही स्पष्ट है कि यह फण्ड मोमेंटम के आधार पर निवेश करता है. जब बाज़ार ऊपर होने लगती है तब यह फण्ड Purchase करता है और जब बाज़ार गिरने लगता है तब यह फण्ड Sell करता है. इंडेक्स फण्ड होने के कारण इस फण्ड में निफ्टी 150 की टॉप 50 कम्पनीज का चयन मोमेंटम के आधार पर प्रति 6 माह के आधार पर किये जाने का प्रावधान है.

Kotak NIFTY Midcap 150 Momentum 50 Index Fund

एसेट एलोकेशन:

KOTAK NIFTY MIDCAP 150 MOMENTUM 50 INDEX FUND का एसेट एलोकेशन का विवरण निम्न तालिका में दिया गया है:

Types of InstrumentsMinimum Allocation (% of Net Assets)Maximum Allocation (% of Net Assets)
Equity and Equity related securities covered by NIFTY Midcap 150 Momentum 50 Index95100
Debt/Money Market Instruments05
KOTAK NIFTY MIDCAP 150 MOMENTUM 50 INDEX FUND

Nifty Midcap 150 Momentum 50 TRI का गत वर्षों का रिटर्न एनालिसिस

Nifty Midcap 150 Momentum 50 TRI का गत वर्षों का रिटर्न निम्न तालिका में दिया गया है:

YEARSRETURN IN %
01 YEAR66.1
03 YEARS32.3
05 YEARS39.9
07 YEARS26.1
10 YEARS27.0
KOTAK NIFTY MIDCAP 150 MOMENTUM 50 INDEX FUND

फण्ड मैनेजर

KOTAK NIFTY MIDCAP 150 MOMENTUM 50 INDEX FUND का प्रबंधन एक टीम द्वारा किया जायेगा.फण्ड मैनेजर्स की टीम Mr. Devender Singhal, Mr. Satish Dondapati व  Mr. Abhishek Bisen शामिल हैं.

सार:

भारत की अर्थव्यवस्था सकारात्मक रूप से तेजी से बदल रही है और इस तेजी से बदलती अर्थव्यस्था में बाज़ार में सकारात्मक परिणाम संभावित हैं. KOTAK NIFTY MIDCAP 150 MOMENTUM 50 INDEX FUND से लाभ कमाने के निवेशकों को कम से कम 5 से 7 साल तक निवेशित रहना जरूरी है.

महत्वपूर्ण : म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिम के अधीन हैं. कृपया निवेशक को निवेश करने से पूर्व म्यूचुअल फंड कंपनी द्वारा जारी योजना से संबंधित समस्त दस्तावेजों को सावधानी एवं ध्यानपूर्वक पढ़ने की सलाह दी जाती है.

अक्सर पूंछे जाने वाले प्रश्न FAQs

प्रश्न : ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम क्या होती है?

उत्तर : ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम के तहत, एसेट मैनेजमेंट कंपनी दैनिक आधार पर नए निवेशकों को इकाइयां खरीदती और बेंचती हैं। यह निवेशकों के लिए एक आसान निवेश और निर्गम की सुविधा प्रदान करता है. NFO की समय-सीमा समाप्त होने के बाद इन स्कीम की इकाइयों को खरीदा और बेचा जा सकता है.

प्रश्न : इंडेक्स फण्ड क्या है?

उत्तर : इंडेक्स फंड चुने हुए शेयर मार्केट इंडेक्स के रिटर्न को ट्रैक करता है. चूंकि इंडेक्स फंड एक विशेष प्रकार के इंडेक्स को ट्रैक करते हैं इसलिए ये फण्ड पैसिव फंड के अंतर्गत आते हैं.  यह फण्ड बाज़ार के लोकप्रिय इंडेक्स की नकल करते हैं. इंडेक्स फण्ड उन निवेशकों के लिए सबसे अच्छा है, जो म्यूचुअल फंड या अलग-अलग स्टॉक्स में निवेश करने का जोखिम नहीं लेना चाहते हैं, परन्तु  बाज़ार का फ़ायदा उठाना चाहते हैं. इंडेक्स फंड को लंबे समय तक सबसे अच्छे विकल्पों में से एक माना जाता है. कम खर्चीला और कम जोखिम होने के साथ ही साथ इंडेक्स फंड डायवर्सिफिकेशन  को बनाये रखते हैं और निवेशक के लिए आकर्षक रिटर्न उत्पन्न करते हैं.

प्रश्न : NFO क्या होता है?

उत्तर : New Fund Offer का संक्षिप्त रूप NFO है. जब किसी म्युचुअल फंड हाउस द्वारा शेयर बाजार में कोई नया फंड लॉन्च किया जाता है तो उसे नए फंड को NFO कहते हैं. भारत में NFO का मूल्य ₹10 प्रतिकाई होता है. वर्तमान में भारत में म्युचुअल फंड हाउसों द्वारा NFO की सामान्य अवधि 15 दिवस है

प्रश्न : लोड क्या होता है?

उत्तर : शेयर मार्केट में शेयर खरीदने और बेचने पर जो चार्ज लगता है, उसे लोड कहते हैं. खरीदने पर एंट्री लोड और बेंचने पर एग्जिट लोड लगता है.

प्रश्न : एसेट एलोकेशन क्या होता है?

उत्तर : फण्ड का पैसा शेयर बाज़ार में जिन विभिन्न सेक्टर की कम्पनीज में लगता है उसे एसेट एलोकेशन कहते हैं.

प्रश्न : एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) क्या है?

उत्तर : AMC वित्तीय बाज़ार में एक ऐसी कंपनी होती जो निवेश के लिए इच्छुक निवेशकों द्वारा दिए गए पैसे को इस प्रकार से मैनेज एवं विभिन्न फाइनेंशियल उत्पादों में निवेश करता है करता है जिससे निवेशकों को अच्छा रिटर्न प्राप्त हो सके.

प्रश्न : नेट एसेट वैल्यू (NAV) क्या होती है?

उत्तर : किसी फण्ड की वैल्यू को छोटी – छोटी यूनिट्स में विभाजित किया जाता है. ये छोटी छोटी यूनिट्स ही NAV कहलाती हैं. या यूँ कहें कि किसी फण्ड की प्रति यूनिट की कीमत ही NAV होती है.NAV किसी फण्ड के प्रदर्शन को बताता है कि फण्ड अच्छा है या नहीं. इसी के आधार पर फण्ड की शेयर बाज़ार में Popularity का अनुमान लगाया जाता है.

KOTAK NIFTY MIDCAP 150 MOMENTUM 50 INDEX FUND में निवेश एवं अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें.

निवेश हेतु अन्य फण्ड के बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे क्लिक करें.

SBI NIFTY 500 INDEX FUND – एसबीआई म्यूचुअल फंड ने लांच किया पैसिव फंड.

एक्सिस म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किया देश का पहल एनबीएफसी सेक्टर बेस्ड DEBT FUND!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top