MIRAE ASSET NIFTY 50 INDEX FUND : Top 50 ब्लूचिप कंपनी फण्ड !

MIRAE ASSET NIFTY 50 INDEX FUND मिराए एसेट म्युचुअल फंड द्वारा लांच किया गया एक ओपन एंडेड इक्विटी इंडेक्स फण्ड है.

MIRAE ASSET NIFTY 50 INDEX FUND

मिराए एसेट म्युचुअल फंड ने इस अक्टूबर से मार्केट में तीन नये फण्ड लांच किये हैं. MIRAE ASSET NIFTY 50 INDEX FUND के अलावा MIRAE ASSET NIFTY TOTAL MARKET INDEX FUND व MIRAE ASSET NIFTY LARGEMIDCAP 250 INDEX FUND दो अन्य फण्ड हैं. जिनके बारे में जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.

MIRAE ASSET NIFTY TOTAL MARKET INDEX FUND

MIRAE ASSET NIFTY LARGEMIDCAP 250 INDEX FUND

इस पोस्ट में आपके लिए विशेष रूप से MIRAE ASSET NIFTY 50 INDEX FUND के बारे में जानकारी दी जा रही है.

MIRAE ASSET NIFTY 50 INDEX FUND: एक नज़र में

बिंदुविवरण
फण्ड हाउस का नामMIRAE ASSET MUTUAL FUND
स्कीम का नामMIRAE ASSET NIFTY 50 INDEX FUND
स्कीम का प्रकारOpen Ended Equity Index Fund
थीमेटिक/सेक्टोरल फण्डपैसिव इंडेक्स फण्ड
NFO प्रारम्भ होने का दिनांक10 अक्टूबर 2024
NFO बंद होने का दिनांक18 अक्टूबर 2024
SCHEME RE-OPENS ON25 अक्टूबर 2024
उपयोगी (Suitable For)दीर्घकालिक पूंजी वृद्धि. इस योजना का उद्देश्य निफ्टी के टॉप 50 ब्लूचिप कम्पनीज की इक्विटी और इक्विटी से संबंधित सिक्योरिटीज में मुख्य रूप से निवेश करके दीर्घकालिक पूंजी वृद्धि उत्पन्न करना है. निफ्टी की टॉप 50 कम्पनीज का सिलेक्शन परफॉरमेंस के बेसिस पर प्रति छमाही  आधार पर किया जायेगा.
बेंचमार्कNifty 50 TRI
Scheme Risk-o-meterबहुत ज्यादा (Very High)
Benchmark Risk-o-meterबहुत ज्यादा (Very High)
फण्ड मैंनेजरMs. Ekta Gala व Mr. Vishal Singh
निवेश का PlanDirect और Regular दोनों
निवेश के OptionsIDCW और Growth दोनों
लोडएंट्री लोड: कोई नहीं है. एग्जिट लोड: कोई नहीं है.
न्यूनतम निवेश की राशि        खरीद/स्विच के लिए न्यूनतम निवेश की राशि 5000 रुपये और उसके बाद 1 रूपये के गुणांक की कोई भी राशि.
न्यूनतम Additional खरीद धनराशिन्यूनतम Additional खरीद के लिए न्यूनतम निवेश की राशि 1000 रुपये और उसके बाद 1 रूपये के गुणांक की कोई भी राशि.
न्यूनतम रिडीम की धनराशि रिडीम/स्विच के लिए न्यूनतम राशि की कोई सीमा निर्धारित नहीं है.
NFO Price          Rs.10/-
एसेट एलोकेशनबेंचमार्क Nifty 50 TRI के अंतर्गत सिक्योरिटीज में 95% से 100% तक की धनराशि एवं सेबी की गाइडलाइन्स के अनुसार अन्य सिक्योरिटीज में  0% 5% तक की धनराशि
MIRAE ASSET NIFTY 50 INDEX FUND

MIRAE ASSET NIFTY 50 INDEX FUND की तिथियाँ

MIRAE ASSET NIFTY 50 INDEX FUND

MIRAE ASSET NIFTY 50 INDEX FUND मिराए एसेट म्यूच्यूअल फण्ड का एक नया NFO फण्ड है. यह फण्ड 10 अक्टूबर 2024 से खुला है और 18 अक्टूबर 2024 को यह NFO बंद होगा. इसके बाद यह NFO अलाटमेंट के बाद 25 अक्टूबर 2024 से फिर से खुलेगा. जिसमे SIP या lump sum के रूप में निवेश किउया जा सकता है.

MIRAE ASSET NIFTY 50 INDEX FUND में निवेश का उद्देश्य

लम्बे समय में धन वृद्धि (long term capital appreciation) की इच्छा रखने वाले निवेशकों के लिए यह फण्ड उपयोगी है. इस ओपन-एंडेड इक्विटी इंडेक्स फण्ड का उद्देश्य निफ्टी की टॉप 50 लार्ज कैप ब्लू चिप कम्पनीज की इक्विटी और इक्विटी-संबंधित सिक्योरिटीज में मुख्य रूप से निवेश करके लम्बी अवधि में लाभ कमाना है. इंडेक्स फण्ड होने के कारण कम्पनीज का चयन निफ्टी की टॉप 50 कम्पनीज की परफॉरमेंस के आधार पर प्रति छमाही आधार पर किया जायेगा.

MIRAE ASSET NIFTY 50 INDEX FUND में निवेश क्यों करें

MIRAE ASSET NIFTY 50 INDEX FUND के अंतर्गत निवेशकों से प्राप्त होने वाली धनराशि का कंपनी के फण्ड मैनेज़र द्वारा NSE में सूचीबद्ध टॉप 50 कम्पनीज, जोकि ब्लू चिप कंपनी हैं, में निवेश किया जायेगा. ये टॉप 50 ब्लू चिप कम्पनीज इंडस्ट्री के 13 विभिन्न क्षेत्रों में फैली हुई हैं.

NIFTY 50 के सेक्टर्स

NIFTY 50 की टॉप 50 ब्लू चिप कम्पनीज के 13 सेक्टर्स निम्नवत हैं:

MIRAE ASSET NIFTY 50 INDEX FUND
  • Financial Services
  • Information Technology
  • Oil, Gas & Consumable Fuels
  • Fast Moving Consumer Goods
  • Automobile and Auto Components
  • Construction
  • Healthcare
  • Metals & Mining
  • Telecommunication
  • Consumer Durables
  • Power
  • Construction Materials
  • Services

NIFTY 50 TRI का परफॉरमेंस

Nifty 50 TRI का Annualized return और Volatility profile 31 मार्च 2024 के आधार पर  नीचे की तालिका में आपके अवलोकन हेतु दिया गया है-

PeriodReturnsVolatilityReturn to Risk
Since Inception (June 30, 1999)14.10%22.25%0.63
15 years15.63%18.05%0.87
10 years14.16%16.48%0.86
7 years14.93%17.21%0.87
5 years15.28%19.07%0.80
3 years16.31%13.71%1.19
1 year30.08%9.77%3.08
MIRAE ASSET NIFTY 50 INDEX FUND

एसेट एलोकेशन

इस फण्ड में बेंचमार्क Nifty 50 TRI के अंतर्गत सिक्योरिटीज में 95% से 100% तक की धनराशि एवं सेबी की गाइडलाइन्स के अनुसार अन्य सिक्योरिटीज में  0% 5% तक की धनराशि का एसेट एलोकेशन किया गया है. MIRAE ASSET NIFTY 50 INDEX FUND का एसेट एलोकेशन का विवरण निम्न तालिका में दिया गया है:

Types of InstrumentsMinimum Allocation (% of Net Assets)Maximum Allocation (% of Net Assets)
Securities covered by Nifty 50 TRI95100
Money market instruments / debt securities, Instruments and/or units of debt/liquid schemes of domestic Mutual Funds05
MIRAE ASSET NIFTY 50 INDEX FUND

निष्कर्ष

MIRAE ASSET NIFTY 50 INDEX FUND में NSE पर लिस्टेड टॉप 50 ब्लू चिप कम्पनीज में निवेश की रणनीति इस फण्ड की विशेषता है. फण्ड की श्रेणी इंडेक्स होने से फण्ड में टॉप 50 ब्लू चिप कम्पनीज का चयन परफॉरमेंस को ध्यान में रखते हुए किया जायेगा. ये कम्पनीज इंडस्ट्री की 13 सेक्टर्स को फोकस करती हैं, जिससे इस फण्ड में पर्याप्त डायवर्सिफिकेशन है. MIRAE ASSET NIFTY 50 INDEX FUND से वांछित लाभ कमाने के निवेशकों को 3 साल से अधिक समय तक निवेशित रहना चाहिए.

अक्सर पूंछे जाने वाले प्रश्न FAQs

प्रश्न : ब्लू चिप कम्पनीज क्या होती हैं?

उत्तर : ब्लू चिप कंपनी उद्योग जगत की उन कम्पनीज के लिए प्रयुक्त किए जाने वाला एक शब्द है, जो कम्पनीज अपनी विश्वसनीयता,  स्थिरता के आधार पर अच्छा परफॉर्म कर रही होती हैं. इन कम्पनीज में लार्ज कैप कम्पनीज होती हैं.

प्रश्न : लार्ज कैप कम्पनीज क्या होती हैं?

उत्तर : ऐसी कम्पनीज जिनका कैपिटलाइजेशन बाजार में 20000 करोड रुपए या उससे अधिक होता है उन्हें लार्ज कैप कम्पनीज कहते हैं. लार्ज कैप कंपनी में स्थिरता होती है. उदाहरण के तौर पर हुंडई महिंद्रा एनटीपीसी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया आदि कम्पनीज लार्ज कैप कम्पनीज हैं.

MIRAE ASSET NIFTY 50 INDEX FUND में निवेश एवं अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें.

निवेश के लिए अन्य फण्ड के बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.

SBI PSU Fund ने 1 साल में दिया 81.42% का रिटर्न !

AXIS NIFTY500 VALUE 50 INDEX FUND – Value Investing का 1 नया फण्ड !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top