NPS VATSALYA योजना केंद्र सरकार द्वारा 8 सितम्बर 2024 से चालू की गयी एक योजना है, जिसके तहत आप अपने बच्चों के लिए पेंशन हेतु पैसा जमा कर सकते हैं.
इस योजना के तहत भारत में अब नाबालिग बच्चों का भी पेंशन अकाउंट खुलवा सकते है. इसके लिए सरकार द्व्रारा ‘NPS VATSALYA’योजना की शुरुआत की गई है. इसमें माता-पिता को पेंशन अकाउंट में निवेश कर अपने बच्चों के भविष्य के लिए बचत करने की सुविधा प्रदान की गई है. बच्चे के माता-पिता ऑनलाइन या अपने निकटतम बैंक अथवा डाकघर जाकर NPS VATSALYA योजना का खाता खुलवा सकते हैं. इस योजना के तहत VATSALYA खाता खोलने के लिए न्यूनतम धनराशि एक हजार रुपये है. इसके बाद अंशधारकों को सालाना 1,000 रुपये की धनराशि जमा करना होगा.
NPS VATSALYA योजना क्या है?
NPS VATSALYA योजना मौजूदा राष्ट्रीय पेंशन योजना का विस्तार है. पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) द्वारा प्रबंधित हैं. यह योजना बच्चों पर आधारित होगी और इस खाते में किया गया निवेश लम्बी अवधी के लिए धन सुनिश्चित करने के लिए होगा. इस योजना में माता-पिता अपने बच्चे के रिटायरमेंट फंड के लिए बचत शुरू कर सकते हैं. मौजूदा समय में NPS के समान ही कार्य करता है, जो लोगों को उनके रोजगार करियर के साथ-साथ लगातार योगदान देकर एक सेवानिवृत्ति रकम बनाने में मदद करता है. आधुनिक निश्चित-आय विकल्पों के विपरीत, NPS योगदान को इक्विटी और बॉन्ड जैसी बाजार से जुड़ी गारंटी में निवेश किया जाता है, जो अधिक रिटर्न दे सकते हैं.
NPS VATSALYA योजना के नियम क्या है?
NPS VATSALYA योजना में पात्र होने के लिए, व्यक्ति को भारत का नागरिक होना आवश्यक है और उनके बच्चे की आयु 18 वर्ष से कम होनी चाहिए. इसके अतिरिक्त केवाईसी (KYC) के माध्यम से सभी जरूरी डॉक्यूमेंट खाता खोलते समय बैंक अथवा पोस्ट ऑफिस द्वारा ऑनलाइन सबमिट कर दिए जाएंगे .
अपने बच्चों का NPS VATSALYA अकाउंट कैसे खुलवा सकते हैं?
इस अकाउंट को ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन दोनों माध्यम से खोला जा सकता है. माता-पिता अपने बच्चों का NAPS VATSALYA अकाउंट प्वाइंट आफ प्रसेंस (पीओपी) के माध्यम से नैप्स VATSALYA अकाउंट खोल सकते हैं. जिसमें प्रमुख बैंक इंडिया पोस्ट, पेंशन फंड तथा भारत की प्रमुख सरकारी एवं प्राइवेट बैंकों में इस अकाउंट को खुलवा सकते हैं.
NAPS VATSALYA स्कीम के अनुसार बच्चों के नाम पर खाता खोलने के लिए निम्न प्रमुख बैंक्स ने पहल शुरू कर दी है.
- आईसीआईसीआई बैंक
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
- एक्सिस बैंक
- केनरा बैंक
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
- इंडियन ओवरसीज बैंक
- बैंक ऑफ महाराष्ट्र
इसके अलावा नजदीकी पोस्ट ऑफिस अथवा बैंक में खाता खुलावा सकते हैं.
NAPS VATSALYA योजना के लिए न्यूनतम निवेश:
NAPS योजना की तर्ज पर यह योजना आधारित है 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों पर आधारित योजना में न्यूनतम ₹1000 सालाना हैं और पेंशन 60 वर्ष की आयु के बाद मिलेगी. कोई भी माता-पिता अपने नाबालिक बच्चे के नाम पर न्यूनतम धनराशि 1000 रुपए जमा कर खाता खुलवा सकते है. इस योजना में अधिकतम रूपए जमा करने की कोई सीमा नहीं है.
NPS VATSALYA योजना से कब पैसा निकाल सकते हैं?
इस स्कीम के अनुसार पैसा निकलने के लिए बच्चे का खाता कम से कम 3 साल तक पुराना होना चाहिए. बच्चे के 18 साल पूर्ण होने के बाद जो ही जमा धनराशी होगी उसका 20 फीसदी हिस्सा निकाल सकते हैं. शेष 80 फीसदी धनराशी की आप एन्युटी खरीद सकते हैं. इस एन्युटी से खता धारक बच्चे की पेंशन बनेगी.जो 60 साल के बाद मिलनी शुरू हो जाएगी.
NPS Vatsalaya योजना की विशेषता:
- 18 वर्ष से कम आयु के नाबालिक लड़के एवं लड़कियों के लिए, जिनके पास आधार कार्ड एवं पैन कार्ड है. खाता खुलवा सकते हैं.
- 1000 की न्यूनतम धनराशि से इसमें निवेश कर सकते हैं और अधिकतम कोई भी धनराज जमा करने की सुविधा है.
- बच्चों की उम्र 18 वर्ष पूर्ण होने के बाद यह खाता NPS पेंशन स्कीम में बदल जाएगा.
- 2.5 लाख तक के अमाउंट को आप पूरा निकाल सकते हैं.
- बच्चों की मृत्यु पर यह खाता बंद हो जाएगा तथा धनराशि माता-पिता के अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगी.
अक्सर पूंछे जाने वाले प्रश्न FAQs
प्रश्न : NPS VATSALYA योजना के लिए कैसे आवेदन करें?
उत्तर : माता-पिता अथवा अभिभावक बैंक्स, डाकघरों, पेंशन फंड्स या ई-एनपीएस प्लेटफॉर्म के माध्यम से एनपीएस वात्सल्य में अपने बच्चों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
प्रश्न : NPS VATSALYA योजना का रेगुलेटर कौन है?
उत्तर : पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) NPS VATSALYA योजना का रेगुलेटर है.
प्रश्न : NPS VATSALYA योजना में कौन से डाक्यूमेंट्स जरूरी हैं?
उत्तर : NPS VATSALYA योजना के लिए बच्चे एवं माता-पिता या अभिभावक के डाक्यूमेंट्स जरूरी हैं.
प्रश्न : NPS VATSALYA योजना में कौन-कौन सदस्य बन सकता हैं?
उत्तर : कोई भी नाबालिग जिसकी उम्र 18 वर्ष से है.
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें.
NPS योजना से सम्बंधित अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.
NPS में Annuity क्या है? पेंशन से इसका क्या सम्बन्ध है?
2024 से NPS में आंशिक निकासी के नियमों में हुए महत्वपूर्ण बदलाव!