एसबीआई म्युचुअल फंड ने ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए एसबीआई आटोमोटिव अपॉर्चुनिटीज फण्ड नाम से NFO जारी किया है. यह NFO 17 मई 2024 से खुलेगा तथा 31 मई 2024 को बंद होगा. इस फण्ड में अलॉटमेंट की तिथि 7 जून 2024 है. अलॉटमेंट की तिथि के 5 दिन के पश्चात इसमें SIP के रूप में या lump sum धनराशि से निवेश कर सकते हैं.
SBI Automotive Opportunities Fund एसबीआई ऑटोमोटिव अपॉर्चुनिटीज फण्ड: एक नज़र में
क्र. | बिंदु | विवरण |
1 | फण्ड का नाम | SBI Automotive Opportunities Fund एसबीआई ऑटोमोटिव अपॉर्चुनिटीज फण्ड |
2 | स्कीम का प्रकार | ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम An open-ended equity scheme following automotive & allied business activities theme. |
3 | थीमेटिक/सेक्टोरल फण्ड | ऑटोमोबाइल थीम/सेक्टर |
4 | NFO प्रारम्भ होने का दिनांक | 17 मई 2024 |
5 | NFO बंद होने का दिनांक | 31 मई 2024 |
6 | अलाटमेंट होने का दिनांक | 07 जून 2024 |
7 | बेंचमार्क | निफिटी ऑटो TRI |
8 | फण्ड मैंनेजर | तन्मय देसाई |
9 | फण्ड मैंनेजर (Overseas) | प्रदीप केसवन |
10 | निवेश का प्रकार | Direct और Regular दोनों |
11 | लोड | एंट्री लोड: कोई नहीं है. एग्जिट लोड: एक वर्ष में रिडीम/स्विच करने पर 1 % एग्जिट लोड लगेगा और यदि एक वर्ष के बाद रिडीम/स्विच करने पर कोई लोड नहीं लगेगा. |
अब आइये SBI Automotive Opportunities Fund एसबीआई ऑटोमोटिव अपॉर्चुनिटीज फण्ड के बारे में विस्तार से जानें:
परिचय:
SBI Automotive Opportunities Fund एसबीआई ऑटोमोटिव अपॉर्चुनिटीज फण्ड थीम/सेक्टर से सम्बंधित ऑटोमोटिव थीम आधारित NFO फण्ड है. यह NFO फण्ड 17 मई 2024 को खुला है और 31 मई 2024 को बंद होगा. अलाटमेंट होने का दिनांक 07 जून 2024 है. इसके बाद यह NFO अलाटमेंट के 5 business दिन में पुनः खुलेगा जिसमे SIP के रूप में या lump sum धनराशि से निवेश कर सकते हैं.
यह एक ओपन-एंडेड फंड है. एसबीआई म्यूचुअल फण्ड का कहना है कि भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल बाज़ार है. ऐसे में भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर निवेश करने के लिए एक आकर्षक अवसर दे रहा है. घरेलू मांग बढ़ने और निर्यात को देखते हुए इलेक्ट्रिक वाहन और लॉजिस्टिक्स एवं यात्री परिवहन से ऑटोमोबाइल सेक्टर के विकास की सकारात्मक संभावनाएं हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए एसबीआई म्यूचुअल फण्ड ने एसबीआई ऑटोमोटिव अपॉर्चुनिटीज फंड पेश किया गया है.
SBI Automotive Opportunities Fund एसबीआई ऑटोमोटिव अपॉर्चुनिटीज फण्ड में निवेश का उद्देश्य:
यह फण्ड उन निवेशकों के लिए उपयोगी है जो में लम्बे समय में धन वृद्धि (long term capital appreciation) चाहते हैं. इस ओपन-एंडेड इक्विटी फण्ड का उद्देश्य ऑटोमोटिव और संबद्ध व्यवसाय के क्षेत्र में लगी कंपनियों की इक्विटी और इक्विटी-संबंधित प्रतिभूतियों में मुख्य रूप से निवेश करके भारत के ऑटोमोटिव क्षेत्र की क्षमता को समृद्ध बनाने में सहभागी बनाना और इससे अपने निवेश में वृद्धि करना है.
लोड:
एंट्री लोड: कोई नहीं है.
एग्जिट लोड: एक वर्ष में रिडीम/स्विच करने पर 1 % एग्जिट लोड लगेगा और एक वर्ष के बाद रिडीम/स्विच करने पर कोई लोड नहीं लगेगा.
न्यूनतम निवेश की राशि:
खरीद/स्विच के लिए न्यूनतम निवेश की राशि 5000 रुपये और उसके बाद 1 रूपये के गुणांक की कोई भी राशि है. मासिक (Monthly) SIP के लिए न्यूनतम निवेश की राशि 500 रुपये और उसके बाद 1 रूपये के गुणांक की कोई भी राशि है.
रिटर्न/लाभ विश्लेषण:
निफिटी ऑटो TRI इंडेक्स ने अपने शुरुआत से अब तक 18.1% का रिटर्न दिया है.
यदि हम वर्षों के आधार पर देखें तो पाएंगे कि पांच वर्ष में 23.2%, तीन वर्ष में 33.9% तथा एक वर्ष में 71.7 % का रिटर्न दिया है.
SBI Automotive Opportunities Fund एसबीआई ऑटोमोटिव अपॉर्चुनिटीज फण्ड की जरूरत क्यों?
घरेलू बिक्री के मामले में भारत दुनिया की चौथी ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री है. 2025 तक भारत की ऑटो कंपोनेंट इंडस्ट्री दुनिया में तीसरी सबसे बड़ी इंडस्ट्री होगी. दुनिया भर में सबसे ज्यादा ट्रैक्टर का उत्पादन भारत में ही होता है. दो पहिया वाहन व बस के उत्पादन में भारत विश्व में दूसरे स्थान पर आता है. हैवी ट्रक के उत्पादन में भारत विश्व में तीसरे स्थान पर है. ऐसे में भारत में आटोमोटिव सेक्टर में वृद्धि की अपार संभावनाएं हैं. जिसके कारण एसबीआई म्युचुअल फण्ड ने एसबीआई आटोमोटिव अपॉर्चुनिटीज फण्ड के नाम से NFO जारी किया है. जिसमें निवेश से निश्चय ही निवेशकों को एक लंबे समय में आकर्षक लाभ प्राप्त होने की सकारात्मक संभावनाएं हैं.
SBI Automotive Opportunities Fund एसबीआई ऑटोमोटिव अपॉर्चुनिटीज फण्ड का प्रस्तावित एसेट एलोकेशन:
SBI Automotive Opportunities Fund एसबीआई ऑटोमोटिव अपॉर्चुनिटीज फण्ड की धनराशि ऑटोमोबाइल सेक्टर में लगी कंपनियों के इक्विटी और इक्विटी-संबंधित उपकरणों में 80 से 100% तथा इसके अलावा अन्य कंपनियों के इक्विटी और इक्विटी-संबंधित उपकरणों में भी लगेगी. सेबी द्वारा तय लिमिट का पालन करते हुए फण्ड का एलोकेशन किया जायेगा. फण्ड का एसेट एलोकेशन का विवरण निम्न तालिका में दिया गया है:
Types of Instruments | Minimum Allocation (% of Net Assets) | Maximum Allocation (% of Net Assets) |
Equity and equity related instruments of companies engaged in automotive & allied business activities theme (including equity derivatives) | 80 | 100 |
Equity & equity related instruments of companies other than above (including equity derivatives) | 0 | 20 |
Debt & debt related instruments (including securitized debt^ & debt derivatives) and money market instruments including tri-party repos | 0 | 20 |
Units of REITs and InvITs* | 0 | 10 |
*The exposure will be in line with SEBI limits specified from time to time. |
सार:
भारत जैसी उभरती अर्थव्यवस्था (Emerging Economy) में ऑटोमोबाइल सेक्टर में रिकॉर्ड स्तर की वृद्धि की अपार संभावनाएं हैं. जिससे इस फण्ड में निवेश से लम्बे समय में अधिक लाभ/रिटर्न प्राप्त किये जा सकते हैं.
अक्सर पूंछे जाने वाले प्रश्न FAQs
प्रश्न : ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम क्या होती है?
उत्तर : ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम के तहत, एसेट मैनेजमेंट कंपनी दैनिक आधार पर नए निवेशकों को इकाइयां खरीदती और बेंचती हैं। यह निवेशकों के लिए एक आसान निवेश और निर्गम की सुविधा प्रदान करता है। NFO की समय-सीमा समाप्त होने के बाद इन स्कीम की इकाइयों को खरीदा और बेचा जा सकता है।
प्रश्न : ऑटोमोबाइल सेक्टर क्या है?
उत्तर : ऑटोमोबाइल सेक्टर में मोटर वाहनों के डिजाइन, विकास, निर्माण और बिक्री आदि को शामिल किया जाता है। मोटर वाहन के अंतर्गत दो पहिया वाहन जैसे मोटरसाइकिल, तीन पहिया वाहन जैसे ऑटो रिक्शा, चार पहिया वाहन जैसे कार तथा बस, ट्रक, ट्रैक्टर आदि आते हैं.
प्रश्न : NFO क्या होता है?
उत्तर : NFO का पूरा नाम न्यू फंड ऑफर है. यह एसेट मैनेजमेंट कंपनी द्वारा फंड की नई कैटेगरी लॉन्च करने के लिए सब्सक्रिप्शन ऑफर है. कंपनी सिक्योरिटीज़ खरीदने और नए फंड में जोड़ने के लिए पूंजी जुटाने के लिए NFO जारी करती है.
प्रश्न : लोड क्या होता है?
उत्तर : शेयर मार्केट में शेयर खरीदने और बेचने पर जो चार्ज लगता है, उसे लोड कहते हैं. खरीदने पर एंट्री लोड और बेंचने पर एग्जिट लोड लगता है.
प्रश्न : एसेट एलोकेशन क्या होता है?
उत्तर : फण्ड का पैसा शेयर बाज़ार में जिन विभिन्न सेक्टर की कम्पनीज में लगता है उसे एसेट एलोकेशन कहते हैं. एसेट एलोकेशन में सेबी द्वारा तय लिमिट का पालन किया जाता है.
प्रश्न : निफिटी ऑटो TRI इंडेक्स क्या होता है?
उत्तर : निफिटी ऑटो TRI इंडेक्स ऑटोमोबाइल सेक्टर का प्रतिनिधित्व करते हैं।
SBI Automotive Opportunities Fund एसबीआई ऑटोमोटिव अपॉर्चुनिटीज फण्ड में निवेश के लिए यहाँ क्लिक करें.
SBI Automotive Opportunities Fund एसबीआई ऑटोमोटिव अपॉर्चुनिटीज फण्ड के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें.
निवेश के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें.
Pingback: इस दिवाली में आ रहे हैं 4 MOTILAL OSWAL NFO! - niveshworld.com