UTI NIFTY PRIVATE BANK INDEX FUND अपनी तरह का देश का पहला इंडेक्स फण्ड !

UTI NIFTY PRIVATE BANK INDEX FUND देश के सबसे बड़े और सबसे पुराने म्यूचुअल फ़ंड हाउस में से एक UTI MF द्वारा लांच किये जाने वाला एक विशिष्ट प्रकार का थीम आधारित इंडेक्स फण्ड है.

UTI NIFTY PRIVATE BANK INDEX FUND

UTI MF द्वारा 02 सितम्बर 2024 से दो फण्ड लांच किये गए हैं. इस लेख में आप। UTI NIFTY PRIVATE BANK INDEX FUND के बारे में विस्तार से जानेंगें और UTI NIFTY200 QUALITY 30 INDEX FUND के बारे में विस्तार से जानने के लिए नीचे क्लिक करें.

UTI NIFTY200 QUALITY 30 INDEX FUND

UTI MF

देश के सबसे पुराने म्यूच्यूअल फण्ड हाउस UTI MF की स्थापना 1963 में हुयी थी. तब इसने एक ट्रस्ट के रूप में शुरुआत की थी. वर्ष 2003 से ट्रस्ट दो भागों में विभाजित हो गया और एक भाग UTI MF के रूप में अस्तित्त्व में आया. यूटीआई म्यूचुअल फ़ंड भारत के सबसे बड़े और सबसे पुराने म्यूचुअल फ़ंड हाउस में से एक है. यह म्युचअल फण्ड संपत्ति के आकार के हिसाब से आठवां सबसे बड़ा म्यूचुअल फ़ंड हाउस है.

UTI NIFTY PRIVATE BANK INDEX FUND: एक नज़र में

बिंदुविवरण
स्कीम का नामUTI NIFTY PRIVATE BANK INDEX FUND
स्कीम का प्रकारAn open-ended scheme replicating/tracking Nifty Private Bank TRI
स्कीम की केटेगरीEquity Index Fund
थीमेटिक/सेक्टोरल फण्डथीम आधारित
NFO प्रारम्भ होने का दिनांक02 सितम्बर 2024
NFO बंद होने का दिनांक16 सितम्बर 2024
SCHEME RE-OPENS ON24 सितम्बर 2024
उपयोगी (Suitable For)दीर्घकालिक पूंजी वृद्धि. इस फण्ड का उद्देश्य प्राइवेट बैंक इंडेक्स से सम्बंधित कम्पनीज की इक्विटी और इक्विटी से संबंधित प्रतिभूतियों में मुख्य रूप से निवेश करके दीर्घकालिक पूंजी वृद्धि उत्पन्न करना है.
बेंचमार्कNifty Private Bank TRI
Scheme Risk-o-meterबहुत ज्यादा (Very High)
Benchmark Risk-o-meterबहुत ज्यादा (Very High)
फण्ड मैंनेजरMr. Sharwan Kumar Goya, Mr. Ayush Jain
निवेश का PlanDirect और Regular दोनों
निवेश के Optionsसिर्फ Growth
लोडएंट्री लोड: कोई नहीं है. एग्जिट लोड: कोई नहीं है.
न्यूनतम निवेश की राशि         Lump sum निवेश:   खरीद/स्विच के लिए न्यूनतम निवेश की राशि 5000 रुपये और उसके बाद 1 के गुणांक की राशि. SIP निवेश : SIP के लिए न्यूनतम निवेश की राशि 500 रुपये और उसके बाद 1 रूपये के गुणांक की कोई भी राशि है.
न्यूनतम Additional खरीद धनराशिAdditional खरीद के लिए न्यूनतम निवेश की राशि 1000 रुपये और उसके बाद 1 के गुणांक की राशि.
न्यूनतम रिडीम की धनराशि  रिडीम के लिए न्यूनतम राशि 1000 रुपये और उसके बाद 1 के गुणांक की राशि.
NFO Price           Rs.10/-
एसेट एलोकेशनEquity and Equity related Securities of companies constituting, Nifty Private Bank Index  में 95% से 100% तक एवं Debt / Money Market instruments including Triparty Repo on Government Securities or treasury bill and units of Liquid Mutual Fund में 0% से 5% तक की धनराशि.
UTI NIFTY PRIVATE BANK INDEX FUND

UTI NIFTY PRIVATE BANK INDEX FUND क्यों खास है?

UTI NIFTY PRIVATE BANK INDEX FUND भारत के 10 अग्रणी निजी क्षेत्र के बैंकों के डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो को एक्सपोजर प्रदान करने वाला शेयर बाज़ार का अपनी तरह का पहला इंडेक्स फण्ड है. UTI MF के डाक्यूमेंट्स अनुसार आज की तिथि में देश की 10 अग्रणी प्राइवेट सेक्टर की बैंक्स एचडीएफसी बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, फेडरल बैंक, सिटी यूनियन बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, बंधन बैंक, इंडसइंड बैंक और आरबीएल बैंक हैं.

UTI NIFTY PRIVATE BANK INDEX FUND में निवेश क्यों लाभप्रद है?

आम आदमी के जीवन में बैंकिंग का महत्व लंबे समय से रहा है. विश्व भर में फैली कोरोना महामारी के बाद एवं भारत में डिजिटल पेमेंट की लोकप्रियता के कारण बैंकिंग सेक्टर का अत्यधिक महत्व बढ़ गया है. जिससे अब पीएसयू बैंक की तुलना में निजी बैंकों की तरफ भी अत्यधिक विकास होने लगा है. निजी बैंक द्वारा प्रदान की जानने वाली सुविधाओं के कारण 31 मार्च 2024 तक निजी बैंक्स का डिपॉजिट ग्रोथ 20.5%, ग्रॉस एनपीए 2.5%, क्रेडिट ग्रोथ 29% तथा RoA 1.9% रहा है. जो पीएसयू बैंक की तुलना में बहुत अच्छा है.

GROWTH, PROFITABILITY, ASSET QUALITY , Decade low NPAs, CAPITAL ADEQUACY व VALUATION निजी बैंक्स के की परफॉरमेंस इंडीकेटर्स हैं जो UTI NIFTY PRIVATE BANK INDEX FUND में निवेश को लाभप्रद बनाता है. की परफॉरमेंस इंडीकेटर्स का विवरण निम्नवत है :

UTI NIFTY PRIVATE BANK INDEX FUND
  1. GROWTH : Gained share in Advances and Deposits
  2. PROFITABILITY : Decade high RoAs/ RoEs
  3. ASSET QUALITY :Decade low NPAs
  4. CAPITAL ADEQUACY : Stronger and well capitalized Balance sheet
  5. VALUATION : Favorable valuations with potential turnaround opportunity

NIFTY PRIVATE BANK INDEX

NIFTY PRIVATE BANK INDEX के परफॉरमेंस एवं रिटर्न को निम्न तस्वीरों से आसानी से समझा जा सकता है:

UTI NIFTY PRIVATE BANK INDEX FUND

सार

भारत एक उभरती अर्थव्यवस्था (Emerging Economy) वाला देश है. जहाँ प्रत्येक क्षेत्र में वृद्धि की अपार संभावनाएं हैं. जब अर्थव्यवस्था का हर क्षेत्र वृद्धि की ओर अग्रसर होगा तो हमें अधिक से अधिक बैंकिंग सेवाओं की जरूरत पड़ेगी. जिससे UTI NIFTY PRIVATE BANK INDEX FUND में निवेश से अधिक लाभ/रिटर्न प्राप्त किये जा सकते हैं.

महत्वपूर्ण : म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिम के अधीन हैं. कृपया निवेशक को निवेश करने से पूर्व UTI NIFTY PRIVATE BANK INDEX FUND से संबंधित समस्त दस्तावेजों को सावधानी एवं ध्यानपूर्वक पढ़ने की सलाह दी जाती है.

अक्सर पूंछे जाने वाले प्रश्न FAQs

प्रश्न : ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम क्या होती है?

उत्तर : ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम के तहत, एसेट मैनेजमेंट कंपनी दैनिक आधार पर नए निवेशकों को इकाइयां खरीदती और बेंचती हैं। यह निवेशकों के लिए एक आसान निवेश और निर्गम की सुविधा प्रदान करता है। NFO  की समय-सीमा समाप्त होने के बाद इन स्कीम की इकाइयों को खरीदा और बेचा जा सकता है।

प्रश्न : इंडेक्स क्या है?

उत्तर : इंडेक्स फंड चुने हुए शेयर मार्केट इंडेक्स के रिटर्न को ट्रैक करता है. चूंकि इंडेक्स फंड एक विशेष प्रकार के इंडेक्स को ट्रैक करते हैं इसलिए ये फण्ड पैसिव फंड के अंतर्गत आते हैं.  यह फण्ड बाज़ार के लोकप्रिय इंडेक्स की नकल करते हैं. इंडेक्स फण्ड उन निवेशकों के लिए सबसे अच्छा है, जो म्यूचुअल फंड या अलग-अलग स्टॉक्स में निवेश करने का जोखिम नहीं लेना चाहते हैं, परन्तु  बाज़ार का फ़ायदा उठाना चाहते हैं. इंडेक्स फंड को लंबे समय तक सबसे अच्छे विकल्पों में से एक माना जाता है. कम खर्चीला और कम जोखिम होने के साथ ही साथ इंडेक्स फंड डायवर्सिफिकेशन  को बनाये रखते हैं और निवेशक के लिए आकर्षक रिटर्न उत्पन्न करते हैं.

प्रश्न : NFO क्या होता है?

उत्तर : NFO का पूरा नाम न्यू फंड ऑफर है. यह एसेट मैनेजमेंट कंपनी द्वारा फंड की नई कैटेगरी लॉन्च करने के लिए सब्सक्रिप्शन ऑफर है. कंपनी सिक्योरिटीज़ खरीदने और नए फंड में जोड़ने के लिए पूंजी जुटाने के लिए NFO जारी करती है.

प्रश्न : लोड क्या होता है?

उत्तर : शेयर मार्केट में शेयर खरीदने और बेचने पर जो चार्ज लगता है, उसे लोड कहते हैं. खरीदने पर एंट्री लोड और बेंचने पर एग्जिट लोड लगता है.

प्रश्न : एसेट एलोकेशन क्या होता है?

उत्तर : फण्ड का पैसा शेयर बाज़ार में जिन विभिन्न सेक्टर की कम्पनीज में लगता है उसे एसेट एलोकेशन कहते हैं.

प्रश्न : Allotment की Date के बाद इस फण्ड में निवेश कैसे करें?

उत्तर : यदि आपने NFO की अवधि के दौरान निवेश नहीं किया है तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि NFO की Closing Date के 5  से 7 दिनों के बाद आप इसमें सामान्य म्यूच्यूअल फण्ड की ही तरह से निवेश कर सकते हैं.

UTI NIFTY PRIVATE BANK INDEX FUND में निवेश के लिए क्लिक करें.

UTI NIFTY PRIVATE BANK INDEX FUND के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें.

अन्य इंडेक्स फण्ड के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें.

1 thought on “UTI NIFTY PRIVATE BANK INDEX FUND अपनी तरह का देश का पहला इंडेक्स फण्ड !”

  1. Pingback: UTI NIFTY200 QUALITY 30 INDEX FUND

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top