स्टॉक मार्केट में निवेश करने वाला निवेशक मार्केट में उतार-चढ़ाव अक्सर देखता है. परंतु कभी-कभी मार्केट बहुत ज्यादा गिर जाती है, जिसे क्रैश मार्केट कहते हैं.
आर्बिट्राज फंड गिरते बाजार में निवेश का सबसे अच्छा ऑप्शन है. एक मार्केट में सिक्योरिटीज को खरीद कर दूसरे मार्केट में भेज दिया जाता है. इस प्रकार प्राइस डिफरेंस से निवेशक लाभ कमाते हैं.
रियल स्टेट हमेशा से निवेश का सबसे अच्छा ऑप्शन रहा है परंतु रियल स्टेट में निवेश के लिए अधिक धनराशि की जरूरत होती है. इसके विकल्प के रूप में रियल एस्टेट निवेश ट्रस्ट (REITs) में निवेशक निवेश कर सकते हैं.
क्रैश मार्केट के दौरान सोना एक अच्छा निवेश विकल्प होता है. स्टॉक मार्केट में उतार-चढ़ाव से निपटने के लिए सोना निवेशकों की पहली पसंद होता है. हर निवेशक को सोने में निवेश करना चाहिए.
क्रैश मार्केट में निवेश का पहला आप्शन है ट्रेजरी बॉन्ड. ट्रेजरी बॉन्ड सरकार द्वारा जारी किए जाते हैं. जिसके कारण ट्रेजरी बॉन्ड में सुरक्षा एवं स्थिरता होती है. इनमें जोखिम बहुत कम होता है.