मोदी 3.0 सरकार बनने के बाद जुलाई 2024 में सरकार द्वारा पेश किया जाने वाला पहला बजट है, जिसमें सरकार ने 9 क्षेत्रों पर विशेष फोकस किया है.

कृषि में उत्पादकता और लचीलापन

Natural Farming, Oil Seeds में आत्मनिर्भर तथा Digital Public Infrastructure (DPI) की शुरुआत के लिए 1.52 लाख करोड रुपए का प्रावधान किया गया है.

रोजगार और कौशल

सरकार ने इस बजट में ‘Employment Linked Incentive’ आधारित तीन योजनाओं की घोषणा की है.

समावेशी मानव संसाधन विकास और सामाजिक न्याय

पूर्वोदय पहल योजना प्रारंभ करते हुए सरकार देश के पूर्व क्षेत्र के विकास के लिए विशेष रूप से प्रतिबद्ध है. Rural development & Rural Infrastructure के लिए बजट में 2.66 लाख रुपये करोड़ का प्रावधान किया है.

विनिर्माण और सेवाएँ

इसके अंतर्गत सरकार ने MSMEs पर फोकस करने के लिए विशेष योजनाएं बनाई है.

शहरी विकास

‘haats’ or street food hubs नाम से सरकार ने योजना की शुरुआत की है तथा महिलाओं के लिए स्टांप ड्यूटी में छूट की घोषणा की है

ऊर्जा सुरक्षा

सोलर ऊर्जा पर विशेष ध्यान देते हुए एनर्जी एफिशिएंसी में सुधार और स्वच्छ ऊर्जा अपने के लिए MSMEs को सहायता प्रदान की जाएगी.

बुनियादी ढाँचा

GDP के 3.4% अर्थात 11,11,111 करोड़ का बजट सरकार ने इस क्षेत्र के लिए आवंटित किया है.

नवाचार, अनुसंधान और विकास

Anusandhan National Research Fund के साथ सरकार निजी क्षेत्र को भी अनुसंधान करने के लिए वित्तीय मदद प्रदान करेगी.

अगली पीढ़ी के सुधार

विभिन्न क्षेत्रों में विकास हेतु ‘Ease of Doing Business’. को बढ़ावा देने के लिए जन विश्वास बिल 2.0 लाया जाएगा.