मारुति सुजुकी के 2003 में आईपीओ लांच के 21 वर्ष बाद यह देश में किसी कंपनी द्वारा ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में लांच किये जाने वाला आईपीओ है. जिसे हुंडिया मोटर की भारत इकाई लांच कर रही है.
वैश्विक कार निर्माता कंपनी हुंडई अक्तूबर 2024 के पहले सप्ताह में आईपीओ लॉन्च करने की तयारी में है, जिसके लिए कंपनी ने SEBI के पास Draft Red Herring Prospectus (DRHP) प्रस्तुत कर दिया है.
SEBI ने Draft Red Herring Prospectus (DRHP) के आधार पर कंपनी से इस आईपीओ से जुड़े जोखिमों और कंपनी की अनुमानित वृद्धि के बारे में प्रश्न और टिप्पणियां की हैं.
कंपनी ने अपने Draft Red Herring Prospectus (DRHP) में 82 जोखिम कारकों को सूचीबद्ध किया था, हुंडई के बैंकर SEBI की टिप्पणियों का जवाब देने की तैयारी कर रहे हैं.
रणनीतिक योजना के अंतर्गत अक्टूबर में आईपीओ लॉन्च से पहले हुंडई भारत में अपने शीर्ष नेतृत्व को मजबूत करने के लिए प्रमुख नेतृत्व नियुक्तियों की घोषणा करने की भी योजना में है.
इस आईपीओ के लिए कंपनी ने पृथक से शेयर नहीं जारी किये हैं. कंपनी ऑफर फॉर सेल OFS के माध्यम से 17.5% की हिस्सेदारी बेच रही है. कंपनी आईपीओ में कुल 81.22 करोड़ शेयरों में से 14.2 करोड़ इक्विटी शेयर बेंच रही है.