कंपनी ने इस आईपीओ के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर के रूप में कोटक महिंद्रा कैपिटल, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, HSBC सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स (इंडिया), जे.पी.मॉर्गन इंडिया, मॉर्गन स्टेनली इंडिया आदि जैसी कम्पनीज को रखा है. केफिन टेक्नोलॉजीज को रजिस्ट्रार रखा है.