क्यों चर्चा में है Hyundai IPO?

Hyundai IPO देश का सबसे बड़ा IPO होगा.

विश्व की तीसरी सबसे बड़ी ऑटो बाजार में लिस्ट होने जा रहा है ये IPO.

मीडिया सूत्रों के हवाले से जानकारी प्राप्त हुई है कि यह IPO करीब ₹27,000 करोड़ का होगा. इसके लिए हुंडई कंपनी अपनी 15 से 20 % हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है.

भारत के स्टॉक मार्केट में 21 वर्ष अर्थात दो दशक से भी ज्यादा समय के बाद किसी ऑटोमोबाइल कंपनी दवार IPO लांच किया जा रहा है. इससे पूर्व 2003 में ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी ने अपना IPO लांच किया था.

भारत की तीसरी सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल निर्माता हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) दक्षिण कोरिया की हुंडई मोटर कंपनी (HMC) की पूर्ण स्वामित्व वाली एक सहायक कंपनी है. हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) भारत में सबसे बड़ी यात्री कार निर्यातक और दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है.

2023 में हुंडई मोटर इंडिया ने भारत में 602,000 कारें बेचीं. जिस से  पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 9% की वृद्धि हुई और इसकी बाजार हिस्सेदारी 13.7% रही. जो वित्तीय वर्ष 2022 की तुलना में 27% अधिक है और कंपनी का लाभ 62% बढ़कर 4,653 करोड़ रुपये हो गया, जिससे यह भारत में गैर-सूचीबद्ध ऑटोमोटिव कंपनियों में सबसे अधिक हो गया.

कंपनी IPO के जरिये ₹27000 करोड़ से ज्यादा का पैसा जुटाने की योजना में है. ऐसे में यदि यह संभव होता है तो यह कोरियाई स्टॉक एक्सचेंज पर इसके मूल्य का आधा से भी अधिक है.

ब्लूमबर्ग के अनुसार दक्षिण कोरिया स्थित हुंडई मोटर कंपनी ने अपनी भारत स्थित इकाई के आगामी IPO के लिए कोटक महिंद्रा बैंक और मॉर्गन स्टेनली को वित्तीयसलाहकार के रूप में चुना है.

दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी वर्तमान समय में अपने जापानी और अमेरिकी समकक्ष कम्पनीज की तुलना में कम पी/ई अनुपात पर कारोबार कर रही हैं. भारत जैसे विकासशील बाजारों में स्थित सहायक कम्पनीज में अपनी मूल कम्पनीज की तुलना में उच्च पी/ई अनुपात पर कारोबार करने की क्षमता है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार 17 जून 2024 को हुंडई मोटर कंपनी (HMC) के शेयर्स द्वारा 6.3 % की रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की गयी. कंपनी की यह वृद्धि विश्व की तीसरी सबसे बड़ी ऑटो बाज़ार में IPO लांच करने की सकारात्मक सूचना के कारण हुई है.