एनपीएस वात्सल्य योजना के अंतर्गत खाता उपस्थिति पीओपी, जिसमें प्रमुख बैंक, इंडिया पोस्ट, पेंशन फंड आदि शामिल हैं, के माध्यम से अथवा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म (ई-एनपीएस) के माध्यम से खोला जा सकता है.

एनपीएस वात्सल्य योजना के अंतर्गत अभिभावक पीएफआरडीए के साथ पंजीकृत पेंशन फंड में से किसी एक को चुन सकते हैं.

एनपीएस वात्सल्य योजना के अंतर्गत तीन इन्वेस्टमेंट विकल्प का चयन किया जा सकगा है. जिसमे पहला आप्शन है - डिफॉल्ट विकल्प: मॉडरेट लाइफ साइकिल फंड-LC-50 (50% इक्विटी).

दूसरा आप्शन है - ऑटो विकल्प: अभिभावक लाइफ साइकिल फंड एग्रेसिव एलसी-75 (75% इक्विटी), मॉडरेट एलसी-50 (50% इक्विटी) या कंजर्वेटिव एलसी-25 (25% इक्विटी).

तीसरा आप्शन है - सक्रिय विकल्प: अभिभावक इक्विटी (75% तक), कॉर्पोरेट डेब्ट (100% तक), सरकारी प्रतिभूतियां (100% तक) और वैकल्पिक आस्तिया (5%) में सक्रिय रूप से धन के आवंटन का निर्णय ले सकते हैं.