PAN2.0 के तहत मौजूदा इनकम टैक्स सिस्टम को अपग्रेड किया जायेगा. जिसके लिए सरकार ने 1,435 करोड़ रुपये मंजूर किये हैं.

PAN2.0 के अंतर्गत एक एकीकृत पोर्टल विकसित किया जायेगा. जिससे पैन डेटा का उपयोग करने वाली सभी संस्थाएं इसे आसानी से उपयोग कर सकेंगी.

PAN2.0 से मजबूत साइबर सुरक्षा उपाय उपलब्ध होंगें.

PAN2.0 परियोजना के अंतर्गत QR कोड वाले नए PAN कार्ड जारी किये जायेंगें.

PAN2.0 से पुराने PAN कार्ड बेकार नहीं होंगें. सरकार पुराने PAN कार्ड होल्डर्स को नए QR कोड वाले PAN कार्ड फ्री में देगी.