यदि आप पर्यटन के शौक़ीन हैं और निवेश में रूचि रखते हैं तो TATA NIFTY INDIA TOURISM INDEX FUND आपके लिए खास है!

TATA MUTUAL FUND ने लॉन्च किया देश का पहला टूरिज्म इंडेक्स फंड - TATA NIFTY INDIA TOURISM INDEX FUND. यह फंड अपनी श्रेणी का भारत का पहला फण्ड है.

यह फंड एक ओपन-एंडेड इंडेक्स फंड है. An open-ended scheme replicating / tracking Nifty India Tourism Index (TRI). इस फण्ड में निफ्टी 500 का हिस्सा बनने वाली कंपनियों का कलेक्शन शामिल है.

इस फण्ड को निवेशकों को यात्रा, पर्यटन और आतिथ्य व्यवसायों से भारत की तेजी से बढ़ती कम्पनीज में निवेश करने के लिए सावधानीपूर्वक डिज़ाइन कर लांच किया गया है.

टाटा निफ्टी इंडिया टूरिज्म इंडेक्स फंड टूरिज्म सेक्टर से सम्बंधित थीम आधारित NFO फण्ड है. यह NFO फण्ड 08 जुलाई 2024 को खुला है और 19 जुलाई 2024 को बंद होगा. इसके बाद यह पुनः खुलेगा जिसमे SIP के रूप में या lump sum धनराशि से निवेश कर सकते हैं.

एंट्री लोड: कोई नहीं है. एग्जिट लोड: 15 दिन में रिडीम/स्विच करने पर 0.25 % एग्जिट लोड लगेगा और यदि 15 दिन के बाद रिडीम/स्विच करने पर कोई लोड नहीं लगेगा.रिडीम/स्विच FIFO के आधार पर होगा.

खरीद/स्विच के लिए न्यूनतम निवेश की राशि 5000 रुपये और उसके बाद कोई भी राशि है.

यह फंड उन निवेशकों के लिए है जो इंडेक्स फण्ड के तहत टूरिज्म सेक्टर का हिस्सा बनने वाली कम्पनीज के पोर्टफोलियो में निवेश करने वाले निष्क्रिय रूप से प्रबंधित फंड में निवेश करना चाहते हैं.

निफ्टी इंडिया टूरिज्म इंडेक्स स्टॉक मार्केट का एक प्रकार का इंडेक्स है. यह विशेष रूप से भारतीय पर्यटन क्षेत्र की कंपनियों पर केन्द्रित है. वर्तमान में 21 जून 2024 तक इसमें कुल 17 कम्पनीज शामिल हैं.

21 जून 2024 तक निफ्टी इंडिया टूरिज्म इंडेक्स में शामिल इंडस्ट्रीज का प्रतिनिधित्व प्रतिशत में निम्न प्रकार है: होटल और रिसॉर्ट्स, एयरलाइन, रेस्टोरेंट, टूर और ट्रैवल संबंधित सेवाएं, हवाई अड्डा और हवाई अड्डा सेवाएँ व लगेज आदि.

टाटा के निफ्टी इंडिया टूरिज्म इंडेक्स फंड के लॉन्च का समय भारत की अर्थव्यवस्था स्थिरता के बीच में है. भारत के टूरिज्म सेक्टर के विकास में संभावनाओं के दृष्टिगत यह फंड आपके लिए अति उपयोगी हो सकता है.