ADITYA BIRLA SUN LIFE NIFTY INDIA DEFENCE INDEX FUND आदित्य बिड़ला सन लाइफ निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स फंड

ADITYA BIRLA SUN LIFE NIFTY INDIA DEFENCE INDEX FUND आदित्य बिड़ला सन लाइफ निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स फंड

आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूच्यूअल फण्ड ने डिफेन्स सेक्टर से रिलेटेड निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स फंड लांच किया है. इस फण्ड का मुख्य उद्देश्य भारत के डिफेन्स सेक्टर के बढ़ते हुए क्षेत्र का लाभ उठाते हुए निवेशकों को धन वृद्धि कराना है.

ADITYA BIRLA SUN LIFE NIFTY INDIA DEFENCE INDEX FUND

ADITYA BIRLA SUN LIFE NIFTY INDIA DEFENCE INDEX FUND का विस्तृत विवरण निम्नवत है :

बिंदुविवरण
स्कीम का नामADITYA BIRLA SUN LIFE NIFTY INDIA DEFENCE INDEX FUND
स्कीम का प्रकारAn Open-ended Index Fund scheme replicating Nifty India Defence TRI
स्कीम की केटेगरीIndex Fund
थीमेटिक/सेक्टोरल फण्डथीम/सेक्टर आधारित
NFO प्रारम्भ होने का दिनांक09 अगस्त 2024
NFO बंद होने का दिनांक23 अगस्त 2024
SCHEME RE-OPENS ONAllotment के 5 Business दिन बाद.
उपयोगी (Suitable For)दीर्घकालिक पूंजी वृद्धि. इस फण्ड का उद्देश्य निफ्टी इंडिया डिफेंस टोटल रिटर्न इंडेक्स से सम्बंधित कंपनियों की इक्विटी और इक्विटी से संबंधित प्रतिभूतियों में मुख्य रूप से निवेश करके दीर्घकालिक पूंजी वृद्धि उत्पन्न करना है.
बेंचमार्कNifty India Defence TRI
Scheme Risk-o-meterबहुत ज्यादा (Very High)
Benchmark Risk-o-meterबहुत ज्यादा (Very High)
फण्ड मैंनेजरMr. Haresh Mehta and Mr. Pranav Gupta
निवेश का PlanDirect और Regular दोनों
निवेश के OptionsIDCW और Growth दोनों
लोडएंट्री लोड: कोई नहीं है. एग्जिट लोड: 30 दिन में रिडीम/स्विच करने पर 0.05 % एग्जिट लोड लगेगा और यदि 30 दिन के बाद रिडीम/स्विच करने पर कोई लोड नहीं लगेगा. रिडीम/स्विच FIFO के आधार पर होगा.
न्यूनतम निवेश की राशि         Lump sum निवेश:   खरीद/स्विच के लिए न्यूनतम निवेश की राशि 500 रुपये और उसके बाद 100 के गुणांक की राशि. SIP निवेश : मासिक (Monthly) SIP के लिए न्यूनतम निवेश की राशि 500 रुपये और उसके बाद 1 रूपये के गुणांक की कोई भी राशि है.
न्यूनतम Additional खरीद धनराशिAdditional खरीद के लिए न्यूनतम निवेश की राशि 500 रुपये और उसके बाद 100 के गुणांक की राशि.
न्यूनतम रिडीम की धनराशि  रिडीम के लिए न्यूनतम राशि 500 रुपये और उसके बाद 100 के गुणांक की राशि.
NFO Price           Rs.10/-
एसेट एलोकेशनEquity & Equity related securities constituting the Nifty India Defence Index में 95% से 100% तक एवं Debt and Money Market Instruments (including Cash and Cash Equivalent) में 0% से 5% तक की धनराशि.
ADITYA BIRLA SUN LIFE NIFTY INDIA DEFENCE INDEX FUND

ADITYA BIRLA SUN LIFE NIFTY INDIA DEFENCE INDEX FUND की जरूरत नीचे दी गयी तस्वीर से आसानी से लगाई जा सकती है:

ADITYA BIRLA SUN LIFE NIFTY INDIA DEFENCE INDEX FUND

सार

रक्षा क्षेत्र प्राचीन काल से ही किसी भी देश के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण रहा है. ऐसे में इस क्षेत्र में निवेश हमेशा लाभप्रद बना रहेगा. वैश्विक स्तर पर रक्षा क्षेत्र के खर्चों में बहुत अधिक बढ़ोतरी दर्ज की गई है. भारत सरकार ने रक्षा के क्षेत्र के उन्नयन एवं विकास के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 में 6 लाख करोड़ से अधिक का बजट आवंटित किया है. इस प्रकार ADITYA BIRLA SUN LIFE NIFTY INDIA DEFENCE INDEX FUND में निवेश से निश्चय ही लंबी अवधि में लाभ प्राप्त होने की संभावना है.

ADITYA BIRLA SUN LIFE NIFTY INDIA DEFENCE INDEX FUND

अक्सर पूंछे जाने वाले प्रश्न FAQs

प्रश्न : ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम क्या होती है?

उत्तर : ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम के तहत, एसेट मैनेजमेंट कंपनी दैनिक आधार पर नए निवेशकों को इकाइयां खरीदती और बेंचती हैं। यह निवेशकों के लिए एक आसान निवेश और निर्गम की सुविधा प्रदान करता है। NFO  की समय-सीमा समाप्त होने के बाद इन स्कीम की इकाइयों को खरीदा और बेचा जा सकता है।

प्रश्न : इंडेक्स फण्ड क्या है?

उत्तर : इंडेक्स फंड चुने हुए शेयर मार्केट इंडेक्स के रिटर्न को ट्रैक करता है. चूंकि इंडेक्स फंड एक विशेष प्रकार के इंडेक्स को ट्रैक करते हैं इसलिए ये फण्ड पैसिव फंड के अंतर्गत आते हैं.  यह फण्ड बाज़ार के लोकप्रिय इंडेक्स की नकल करते हैं. इंडेक्स फण्ड उन निवेशकों के लिए सबसे अच्छा है, जो म्यूचुअल फंड या अलग-अलग स्टॉक्स में निवेश करने का जोखिम नहीं लेना चाहते हैं, परन्तु  बाज़ार का फ़ायदा उठाना चाहते हैं. इंडेक्स फंड को लंबे समय तक सबसे अच्छे विकल्पों में से एक माना जाता है. कम खर्चीला और कम जोखिम होने के साथ ही साथ इंडेक्स फंड डायवर्सिफिकेशन  को बनाये रखते हैं और निवेशक के लिए आकर्षक रिटर्न उत्पन्न करते हैं.

प्रश्न : NFO क्या होता है?

उत्तर : NFO का पूरा नाम न्यू फंड ऑफर है. यह एसेट मैनेजमेंट कंपनी द्वारा फंड की नई कैटेगरी लॉन्च करने के लिए सब्सक्रिप्शन ऑफर है. कंपनी सिक्योरिटीज़ खरीदने और नए फंड में जोड़ने के लिए पूंजी जुटाने के लिए NFO जारी करती है.

और FAQs पढ़ने के लिए क्लिक करें.

ADITYA BIRLA SUN LIFE NIFTY INDIA DEFENCE INDEX FUND के बारे में अधिक जानकरी के लिए क्लिक करें.

अन्य INDEX FUND की जानकारी और उसमे निवेश के लिए क्लिक करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top