NIVESHWORLD

BANDHAN BUSINESS CYCLE FUND – NFO

BANDHAN BUSINESS CYCLE FUND बंधन (पूर्व नाम IDFC) एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड द्वारा पेश किया जाने वाला एक थीम आधारित NFO है.

BANDHAN BUSINESS CYCLE FUND

Bandhan Mutual Fund का परिचय

Bandhan Asset Management Company (AMC) वर्ष 2000 में स्थापित एक वित्तीय सेवा प्रदान करने वाली कंपनी है. इसका पूर्व में नाम IDFC था, जो अब बदलकर बंधन हो गया है. 

बंधन फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड, क्रिसकैपिटल व जीआईसी (सिंगापुर) बंधन एएमसी के शेयरधारक हैं.बंधन एएमसी की वेबसाइट के अनुसार इस एएमसी के देश में 60 से अधिक शहरों में उपस्थिति है तथा देश के 790 से अधिक शहरों और कस्बों में निवेशक इस कंपनी की सेवाएँ ले रहे हैं.

कंपनी द्वारा म्यूचुअल फंड, एआईएफ और पीएमएस प्लेटफॉर्म पर विभिन्न प्रकार के निवेश उत्पादों की एक श्रृंखला प्रदान करते हैं, जो अपने उद्देश्यों के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए निवेशकों को लाभ प्रदान कर सकें.

BANDHAN BUSINESS CYCLE FUND के बारे में

BANDHAN BUSINESS CYCLE FUND बिज़नेस साइकिल से सम्बंधित थीम आधारित NFO फण्ड है. यह NFO फण्ड 10 सितम्बर 2024 को खुला है और 24 सितम्बर 2024को बंद होगा. इसके बाद यह NFO अलाटमेंट के बाद 01 अक्टूबर 2024 से पुनः खुलेगा जिसमे SIP के रूप में या lump sum धनराशि से निवेश कर सकते हैं.

BANDHAN BUSINESS CYCLE FUND बंधन इंडिया एक्सपोर्ट अपॉर्च्युनिटी फंड के बारे में आप विस्तार से इस आर्टिकल में जानेंगें.

BANDHAN BUSINESS CYCLE FUND बंधन इंडिया एक्सपोर्ट अपॉर्च्युनिटी फंड: एक नज़र में

बिंदुविवरण
म्यूच्यूअल फण्ड हाउसBANDHAN MUTUAL FUND
स्कीम का नामBANDHAN BUSINESS CYCLE FUND
स्कीम का प्रकारAn open-ended equity scheme following a business cycle based investing theme
थीमेटिक/सेक्टोरल फण्डथीम आधारित फण्ड
NFO प्रारम्भ होने का दिनांक10 सितम्बर 2024
NFO बंद होने का दिनांक24 सितम्बर 2024
Fund Re-opens on01 अक्टूबर 2024
उपयोगी (Suitable For)दीर्घकालिक पूंजी वृद्धि. इस योजना का उद्देश्य मुख्य रूप से उन कम्पनीज की इक्विटी और इक्विटी संबंधित प्रतिभूतियों में निवेश करके दीर्घकालिक पूंजी वृद्धि उत्पन्न करना है, जो बिज़नेस साइकिल पर आधारित हैं.
बेंचमार्कNifty 500 Total Return Index (TRI)
Scheme Risk-o-meterबहुत ज्यादा (Very High)
Benchmark Risk-o-meterबहुत ज्यादा (Very High)
फण्ड मैंनेजरVishal Biraia एवं Ritika Behera
निवेश का PlanDirect और Regular दोनों
निवेश के OptionsIDCW और Growth दोनों
लोडएंट्री लोड: कोई नहीं है. एग्जिट लोड: 30 दिन के भीतर रिडीम/स्विच करने पर 0.5 % का लोड लगेगा और 30 दिन के बाद रिडीम/स्विच करने पर कोई लोड नहीं लगेगा. रिडीम/स्विच FIFO के आधार पर होगा.
न्यूनतम निवेश की राशि       NFO के दौरान Lump sum निवेश खरीद/स्विच के लिए न्यूनतम निवेश की राशि 1000 रुपये और उसके बाद 1 रूपये के गुणांक की कोई भी राशि. SIP के रूप में 100 रुपये और उसके बाद 1 रूपये के गुणांक की कोई भी राशि. (न्यूनतम 6 किश्तों के साथ)
न्यूनतम Additional खरीद धनराशिन्यूनतम Additional खरीद के लिए न्यूनतम निवेश की राशि 1000 रुपये और उसके बाद 1 रूपये के गुणांक की कोई भी राशि.
न्यूनतम रिडीम की धनराशिरिडीम/स्विच के लिए न्यूनतम राशि 500 रुपये और उसके बाद कोई भी राशि या खाते में अवशेष धनराशि, जो भी न्यूनतम हो.
NFO Price         Rs.10/-
एसेट एलोकेशनइस फण्ड की 80 % से 100% की धनराशि मुख्य रूप से Equity & equity related instruments selected based on the business cycle में निवेश की जाएगी.
BANDHAN BUSINESS CYCLE FUND

अब आइये BANDHAN BUSINESS CYCLE FUND के बारे में विस्तार से जानें:

बिज़नेस साइकिल फंड:

BANDHAN BUSINESS CYCLE FUND

बिज़नेस साइकिल फंड वे फण्ड होते हैं जो बिज़नेस साइकिल को ध्यान में रखकर निवेश करते हैं. बिज़नेस साइकिल का अर्थ आर्थिक वृद्धि में समय के साथ होने वाली स्वाभाविक वृद्धि और गिरावट से है. इसमें मुख्य रूप से Expansion – विस्तार  (बढ़ती आर्थिक गतिविधि), Peak – शिखर (अधिकतम वृद्धि), Contraction – संकुचन (गिरावट वाली वृद्धि), और Slump – मंदी (चक्र का निम्नतम बिंदु) चार चरण शामिल होते हैं. प्रत्येक चरण किसी भी देश की अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों को अपने – अपने विशिष्ट प्रभाव से प्रभावित करता है. निवेशक इन चक्रों का लाभ अवसरों की पहचान करने और जोखिमों का प्रभावी ढंग से प्रबंधन करने के लिए उठाते हैं.

BANDHAN BUSINESS CYCLE FUND में निवेश का उद्देश्य:

यह फण्ड उन निवेशकों के लिए उपयोगी है जो में लम्बे समय में धन वृद्धि (long term capital appreciation) चाहते हैं. इस ओपन-एंडेड इक्विटी फण्ड का उद्देश्य बिज़नेस साइकिल थीम में लगी कंपनियों की इक्विटी और इक्विटी-संबंधित प्रतिभूतियों में मुख्य रूप से निवेश कर निवेशकों को लाभ प्रदान करना है.

BANDHAN BUSINESS CYCLE FUND में लोड:

एंट्री लोड: कोई नहीं है.

एग्जिट लोड: 30 दिन के भीतर रिडीम/स्विच करने पर 0.5 % का लोड लगेगा और 30 दिन के बाद रिडीम/स्विच करने पर कोई लोड नहीं लगेगा. रिडीम/स्विच FIFO के आधार पर होगा.

निष्कर्ष:

अर्थव्यवस्था में उतार-चढ़ाव होना स्वाभाविक है. कभी भी अर्थव्यवस्था हमेशा अपने Peak पर नहीं रहती है और ना ही अर्थव्यवस्था हमेशा अपनी न्यूनतम बिंदु पर रहती है. यह उतार और चढ़ाव के चक्र का पालन करती है. निवेशक इसी उतार और चढ़ाव के चक्र के विभिन्न अवसरों को समझते हुए और अपने जोखिमों का प्रबंध करते हुए BANDHAN BUSINESS CYCLE FUND से लंबे समय में लाभ कमा सकते हैं.

BANDHAN BUSINESS CYCLE FUND

BANDHAN BUSINESS CYCLE FUND के माध्यम से लाभ कमाने के इच्छुक निवेशकों को कम से कम 5 से 7 साल तक निवेशित रहना जरूरी है.

अक्सर पूंछे जाने वाले प्रश्न FAQs

प्रश्न : बिज़नेस साइकिल फंड क्या होते हैं?

उत्तर : बिज़नेस साइकिल फंड वे फण्ड होते हैं जो बिज़नेस साइकिल को ध्यान में रखकर निवेश करते हैं. बिज़नेस साइकिल का अर्थ आर्थिक वृद्धि में समय के साथ होने वाली स्वाभाविक वृद्धि और गिरावट से है. इसमें मुख्य रूप से Expansion – विस्तार  (बढ़ती आर्थिक गतिविधि), Peak – शिखर (अधिकतम वृद्धि), Contraction – संकुचन (गिरावट वाली वृद्धि), और Slump – मंदी (चक्र का निम्नतम बिंदु) चार चरण शामिल होते हैं. प्रत्येक चरण किसी भी देश की अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों को अपने – अपने विशिष्ट प्रभाव से प्रभावित करता है. निवेशक इन चक्रों का लाभ अवसरों की पहचान करने और जोखिमों का प्रभावी ढंग से प्रबंधन करने के लिए उठाते हैं.

प्रश्न : ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम क्या होती है?

उत्तर : ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम के तहत, एसेट मैनेजमेंट कंपनी दैनिक आधार पर नए निवेशकों को इकाइयां खरीदती और बेंचती हैं। यह निवेशकों के लिए एक आसान निवेश और निर्गम की सुविधा प्रदान करता है. NFO की समय-सीमा समाप्त होने के बाद इन स्कीम की इकाइयों को खरीदा और बेचा जा सकता है.

प्रश्न : NFO क्या होता है?

उत्तर : NFO का पूरा नाम न्यू फंड ऑफर है. यह एसेट मैनेजमेंट कंपनी द्वारा फंड की नई कैटेगरी लॉन्च करने के लिए सब्सक्रिप्शन ऑफर है. कंपनी सिक्योरिटीज़ खरीदने और नए फंड में जोड़ने के लिए पूंजी जुटाने के लिए NFO जारी करती है.

BANDHAN BUSINESS CYCLE FUND के बारे में अधिक जानकारी एवं निवेश के लिए यहाँ क्लिक करें.

अन्य फंड्स के बारे में जानकारी के लिए नीचे क्लिक करें.

  1. HSBC INDIA EXPORT OPPORTUNITIES FUND से अपने पोर्टफोलियो को एक्सपोर्ट के जहाज पर सवार करें.
  2. INVESCO INDIA TECHNOLOGY FUND से दें अपने पोर्टफोलियो को टेक्नोलॉजी की रफ़्तार.
  3. मोतीलाल ओसवाल के MOTILAL OSWAL NIFTY 500 MOMENTUM 50 INDEX FUND से अपने पोर्टफोलियो को Momentum दें !
  4. UTI MF ने लांच किया UTI NIFTY200 QUALITY 30 INDEX FUND !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top