AXIS CRISIL-IBX AAA NBFC INDEX – JUN 2027 FUND भारत की शीर्ष एएमसी में शुमार एक्सिस एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड द्वारा पेश किया जाने वाला देश का पहल एनबीएफसी सेक्टर बेस्ड डेब्ट फण्ड है.
AXIS CRISIL-IBX AAA NBFC INDEX – JUN 2027 FUND सेक्टर/थीम आधारित NFO फण्ड है. यह मात्र 10 दिनों के लिए खुला है. अर्थात यह NFO फण्ड 13 सितम्बर 2024 से खुला है और 23 सितम्बर 2024 को बंद होगा. इसके बाद यह NFO अलाटमेंट के बाद 5 दिन बाद पुनः खुलेगा जिसमे SIP के रूप में या lump sum धनराशि से निवेश कर सकते हैं.
AXIS CRISIL-IBX AAA NBFC INDEX – JUN 2027 FUND के बारे में आप विस्तार से इस आर्टिकल में जानेंगें.
AXIS CRISIL-IBX AAA NBFC INDEX – JUN 2027 FUND: एक नज़र में
बिंदु | विवरण |
स्कीम का नाम | Axis CRISIL-IBX AAA NBFC Index – Jun 2027 Fund |
स्कीम का प्रकार | An open-ended Target Maturity Index Fund investing in constituents of CRISILIBX AAA NBFC Index – Jun 2027. A moderate interest rate risk and relatively low credit risk. |
स्कीम की केटेगरी | Index Fund |
थीमेटिक/सेक्टोरल फण्ड | NBFC sector based debt mutual fund |
NFO प्रारम्भ होने का दिनांक | 13 सितम्बर 2024 |
NFO बंद होने का दिनांक | 23 सितम्बर 2024 |
SCHEME RE-OPENS ON | Allotment के 5 Business दिन बाद. |
उपयोगी (Suitable For) | यह फंड उन निवेशकों के लिए उपयोगी है जो टारगेट मैच्योरिटी अवधि को ध्यान में रखते हुए निवेश करना चाहते हैं. |
बेंचमार्क | CRISIL-IBX AAA NBFC Index – Jun 2027 |
Scheme Risk-o-meter | Moderate ¼ मध्यम ½ |
Benchmark Risk-o-meter | Moderate ¼ मध्यम ½ |
फण्ड मैंनेजर | Aditya Pagaria |
निवेश का Plan | Direct और Regular दोनों |
निवेश के Options | IDCW और Growth दोनों |
लोड | एंट्री लोड: कोई नहीं है. एग्जिट लोड: कोई नहीं है. |
न्यूनतम निवेश की राशि | खरीद/स्विच के लिए न्यूनतम निवेश की राशि 5000 रुपये और उसके बाद 1 के गुणांक की राशि. |
न्यूनतम Additional खरीद धनराशि | Additional खरीद के लिए न्यूनतम निवेश की राशि 1000 रुपये और उसके बाद 1 के गुणांक की राशि. |
न्यूनतम रिडीम की धनराशि | रिडीम के लिए न्यूनतम राशि की कोई सीमा नहीं है. |
NFO Price | Rs.10/- |
एसेट एलोकेशन | Fixed Income Instruments replicating CRISIL-IBX AAA NBFC Index – Jun 2027 में 95% से 100% तक Debt and Money Market Instruments में 0 से 5% तक की धनराशि. |
अब आइये AXIS CRISIL-IBX AAA NBFC INDEX – JUN 2027 FUND के बारे में विस्तार से जानें:
AXIS CRISIL-IBX AAA NBFC INDEX – JUN 2027 FUND में निवेश का उद्देश्य :
AXIS CRISIL-IBX AAA NBFC INDEX – JUN 2027 FUND उन निवेशकों के लिए उपयोगी है जो टारगेट मैच्योरिटी अवधि को ध्यान में रखते हुए निवेश करना चाहते हैं. इस फण्ड की मैच्योरिटी अवधि 3 वर्ष है.
AXIS CRISIL-IBX AAA NBFC INDEX – JUN 2027 FUND में निवेश क्यों?
AXIS CRISIL-IBX AAA NBFC INDEX – JUN 2027 FUND में निवेश निम्न बातों को ध्यान में रखकर किया जा सकता है:
सेबी ने हाल ही में डिफाइंड सेक्टर के आधार पर लक्ष्य आधारित मैच्योरिटी फण्ड की नई केटेगरी शुरू की है.
भारत में NBFC सेक्टर आधारित पहला डेट म्यूचुअल फंड है. इसकी औसत परिपक्वता अवधि 2.68 वर्ष है. फण्ड की एसेट क्वालिटी 100% AAA है.
• समान अवधि/रेटिंग प्रोफ़ाइल वाले सक्रिय डेट फंड की तुलना में क्रेडिट प्रोफ़ाइल को कम किए बिना Higher Carry.
- वर्तमान में 1-10 वर्ष के लिए NBFC यील्ड कर्व फ़्लैट है.
• 3 वर्ष की NBFC यील्ड पूर्ण आधार पर आकर्षक है और इससे निम्न आधार पर लाभ हो सकता है:
• बेहतर लिक्विडिटी की स्थिति आने की सम्भावना
• संभावित दर में कटौती
• यील्ड कर्व का Steepening होना
- क्रिसिल-आईबीएक्स एएए एनबीएफसी इंडेक्स – जून 2027 एक सेक्टोरल/थीमेटिक टारगेट मैच्योरिटी इंडेक्स है. यह फण्ड केवल एनबीएफसी क्षेत्र से AAA जारीकर्ताओं के प्रदर्शन को ट्रैक करने का प्रयास करता है, जो इंडेक्स की लक्ष्य तिथि के करीब मैचौर होता है.
निष्कर्ष :
भारत जैसी उभरती अर्थव्यवस्था (Emerging Economy) में ऑटोमोबाइल, एनर्जी, मीडिया और एंटरटेनमेंट, मैन्युफैक्चरिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी प्रौद्योगिकी और स्वास्थ्य में यहाँ पर उपलब्ध विशाल उपभोगता बाज़ार उपलब्ध होने के कारण अनंत संभावनाएं हैं. जिसके कारण AXIS CRISIL-IBX AAA NBFC INDEX – JUN 2027 FUND फंड में निवेश निवेशकों के लिए एक लाभप्रद निवेश हो सकता है. यह फण्ड टारगेट मैच्योरिटी अवधि को ध्यान में रखते हुए लांच किया गया है. इस फण्ड में वांछित लाभ प्राप्त करने के लिए निवेशकों को 2.68 वर्ष तक निवेशित रहने की आवश्यकता है.
नोट : निवेशकों के लिए अपने निवेश उद्देश्य, रणनीति, जोखिम कारकों और शुल्कों पर व्यापक जानकारी के लिए एक्सिस एसेट मैनेजमेंट द्वारा प्रदान किए गए फंड के विस्तृत दस्तावेजों जैसे योजना सूचना दस्तावेज़ (एसआईडी) और मुख्य सूचना ज्ञापन (केआईएम) की समीक्षा करना महत्वपूर्ण है.
अक्सर पूंछे जाने वाले प्रश्न FAQs
प्रश्न : Target Maturity Funds क्या होते हैं?
उत्तर : Target Maturity Funds ओपन एंडेड पैसिव डेब्ट म्यूच्यूअल फण्ड होते हैं. इन फंड्स की मैच्योरिटी अवधि निर्धारित होती है. ये फंड Buy और Hold के दृष्टिकोण का पालन करते हैं. इन फंड्स में कूपन को फिर से निवेशित किया जाता है, जिससे चक्रवृद्धि लाभ में वृद्धि होती है और टैक्स स्थगित रहते हैं. इस योजना की इकाइयों को मैच्योरिटी तिथि पर लागू NAV पर स्वचालित रूप से कैश किया जाता है.
प्रश्न : ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम क्या होती है?
उत्तर : ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम के तहत, एसेट मैनेजमेंट कंपनी दैनिक आधार पर नए निवेशकों को इकाइयां खरीदती और बेंचती हैं। यह निवेशकों के लिए एक आसान निवेश और निर्गम की सुविधा प्रदान करता है. NFO की समय-सीमा समाप्त होने के बाद इन स्कीम की इकाइयों को खरीदा और बेचा जा सकता है.
प्रश्न : NFO क्या होता है?
उत्तर : New Fund Offer का संक्षिप्त रूप NFO है. जब किसी म्युचुअल फंड हाउस द्वारा शेयर बाजार में कोई नया फंड लॉन्च किया जाता है तो उसे नए फंड को NFO कहते हैं. भारत में NFO का मूल्य ₹10 प्रतिकाई होता है. वर्तमान में भारत में म्युचुअल फंड हाउसों द्वारा NFO की सामान्य अवधि 15 दिवस है
प्रश्न : लोड क्या होता है?
उत्तर : शेयर मार्केट में शेयर खरीदने और बेचने पर जो चार्ज लगता है, उसे लोड कहते हैं. खरीदने पर एंट्री लोड और बेंचने पर एग्जिट लोड लगता है.
प्रश्न : एसेट एलोकेशन क्या होता है?
उत्तर : फण्ड का पैसा शेयर बाज़ार में जिन विभिन्न सेक्टर की कम्पनीज में लगता है उसे एसेट एलोकेशन कहते हैं.
प्रश्न : एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) क्या है?
उत्तर : AMC वित्तीय बाज़ार में एक ऐसी कंपनी होती जो निवेश के लिए इच्छुक निवेशकों द्वारा दिए गए पैसे को इस प्रकार से मैनेज एवं विभिन्न फाइनेंशियल उत्पादों में निवेश करता है करता है जिससे निवेशकों को अच्छा रिटर्न प्राप्त हो सके.
प्रश्न : नेट एसेट वैल्यू (NAV) क्या होती है?
उत्तर : किसी फण्ड की वैल्यू को छोटी – छोटी यूनिट्स में विभाजित किया जाता है. ये छोटी छोटी यूनिट्स ही NAV कहलाती हैं. या यूँ कहें कि किसी फण्ड की प्रति यूनिट की कीमत ही NAV होती है.NAV किसी फण्ड के प्रदर्शन को बताता है कि फण्ड अच्छा है या नहीं. इसी के आधार पर फण्ड की शेयर बाज़ार में Popularity का अनुमान लगाया जाता है.
AXIS CRISIL-IBX AAA NBFC INDEX – JUN 2027 FUND में निवेश एवं अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें.
अन्य फण्ड के बारे में जानकारी के लिए नीचे क्लिक करें.
NIPPON INDIA NIFTY 500 MOMENTUM 50 INDEX FUND के Momentum से अपने पोर्टफोलियो को Grow करें!
Pingback: AXIS CONSUMPTION FUND 2024
Pingback: SBI NIFTY 500 INDEX FUND
Your blog is a true gem in the world of online content. I’m continually impressed by the depth of your research and the clarity of your writing. Thank you for sharing your wisdom with us.