AXIS CONSUMPTION FUND भारत की शीर्ष एएमसी में शुमार एक्सिस एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड द्वारा पेश किया जाने वाला एक विशिष्ट म्यूचुअल फंड है.
AXIS CONSUMPTION FUND सेक्टर/थीम आधारित NFO फण्ड है. यह NFO फण्ड 23 अगस्त 2024 से खुला है और 06 सितम्बर 2024 को बंद होगा. इसके बाद यह NFO अलाटमेंट के बाद 5 से 7 दिन बाद पुनः खुलेगा जिसमे SIP के रूप में या lump sum धनराशि से निवेश कर सकते हैं. AXIS CONSUMPTION FUND के बारे में आप विस्तार से इस आर्टिकल में जानेंगें.
AXIS CONSUMPTION FUND: एक नज़र में
बिंदु | विवरण |
स्कीम का नाम | AXIS CONSUMPTION FUND |
स्कीम का प्रकार | An Open-Ended Equity Scheme Following Consumption Theme |
स्कीम की केटेगरी | Consumption Fund |
थीमेटिक/सेक्टोरल फण्ड | थीम आधारित |
NFO प्रारम्भ होने का दिनांक | 23 अगस्त 2024 |
NFO बंद होने का दिनांक | 06 सितम्बर 2024 |
SCHEME RE-OPENS ON | Allotment के 5 Business दिन बाद. |
उपयोगी (Suitable For) | दीर्घकालिक पूंजी वृद्धि. इस फण्ड का उद्देश्य उपभोग और उपभोग से संबंधित क्षेत्र या संबद्ध क्षेत्रों में लगी कंपनियों की इक्विटी और इक्विटी से संबंधित प्रतिभूतियों में मुख्य रूप से निवेश करके दीर्घकालिक पूंजी वृद्धि उत्पन्न करना है. |
बेंचमार्क | NIFTY India Consumption TRI |
Scheme Risk-o-meter | बहुत ज्यादा (Very High) |
Benchmark Risk-o-meter | बहुत ज्यादा (Very High) |
फण्ड मैंनेजर | Mr.Shreyash Devalkar, Mr. Hitesh Das and Ms.Krishnaa Narayan (For Foreign Securities) |
निवेश का Plan | Direct और Regular दोनों |
निवेश के Options | IDCW और Growth दोनों |
लोड | एंट्री लोड: कोई नहीं है. एग्जिट लोड: 12 माह में फण्ड का 10% रिडीम/स्विच करने पर कोई एग्जिट लोड नहीं लगेगा और शेष पर 1% का एग्जिट लोड लगेगा तथा 12 माह के बाद रिडीम/स्विच करने पर कोई लोड नहीं लगेगा. रिडीम/स्विच FIFO के आधार पर होगा. |
न्यूनतम निवेश की राशि | Lump sum निवेश: खरीद/स्विच के लिए न्यूनतम निवेश की राशि 100 रुपये और उसके बाद 1 के गुणांक की राशि. SIP निवेश : SIP के लिए न्यूनतम निवेश की राशि 100 रुपये और उसके बाद 1 रूपये के गुणांक की कोई भी राशि है. |
न्यूनतम Additional खरीद धनराशि | Additional खरीद के लिए न्यूनतम निवेश की राशि 100 रुपये और उसके बाद 1 के गुणांक की राशि. |
न्यूनतम रिडीम की धनराशि | रिडीम के लिए न्यूनतम राशि की कोई सीमा नहीं है. |
NFO Price | Rs.10/- |
एसेट एलोकेशन | Equity & Equity related instruments of companies engaged in consumption and consumption related sector or allied Sectors में 80% से 100% तक एवं Other Equity & Equity Related Instruments व Debt & Money Market Instruments में 0 से 20% तथा Units issued by REITs & InVITs में 0 से 10% तक की धनराशि. |
अब आइये AXIS CONSUMPTION FUND के बारे में विस्तार से जानें:
AXIS CONSUMPTION FUND में निवेश का उद्देश्य:
यह फण्ड उन निवेशकों के लिए उपयोगी है जो में लम्बे समय में धन वृद्धि (long term capital appreciation) चाहते हैं. इस फण्ड का उद्देश्य उपभोग और उपभोग से संबंधित क्षेत्र या संबद्ध क्षेत्रों में लगी कंपनियों की इक्विटी और इक्विटी से संबंधित प्रतिभूतियों में मुख्य रूप से निवेश करके दीर्घकालिक पूंजी वृद्धि उत्पन्न करना है.
AXIS CONSUMPTION FUND में निवेश क्यों? :
उन निवेशकों को AXIS CONSUMPTION FUND में निवेश के लिए विचार करना चाहिए जो निवेशक दीर्घकालिक निवेश अर्थात 5 वर्ष से अधिक समय के लिए निवेश के साथ ही साथ भारत के उपभोगता क्षेत्र के विकास का लाभ उठाने के इच्छुक हैं.इस फण्ड की धनराशि का निवेश उपभोग और उपभोग से संबंधित क्षेत्र या संबद्ध क्षेत्रों में लगी कंपनियों की इक्विटी और इक्विटी से संबंधित प्रतिभूतियों में मुख्य रूप से किया जाता है. जिससे दीर्घकालिक पूंजी वृद्धि हो सके. इसके अंतर्गत एफएमसीजी, ऑटोमोबाइल, उपभोक्ता सेवाएँ, कंज़्यूमर ड्यूरेबल्स, दूरसंचार सेवा, स्वास्थ्य क्षेत्र, बिजली और रियल्टी जैसे आदि क्षेत्र शामिल होते हैं.
AXIS CONSUMPTION FUND को NIFTY India Consumption TRI के मुकाबले बेंचमार्क किया गया है. यह इंडेक्स भारत के उपभोग के रुझानों से लाभान्वित होने वाली कम्पनीज को ट्रैक करता है. इस इंडेक्स ने ऐतिहासिक रूप से कम गिरावट के साथ बाजार के अन्य सूचकांकों से बेहतर प्रदर्शन किया है. यह फंड लचीलापन और डाइवर्सिफाइड कवरेज का लाभ उठाते हुए CONSUMPTION थीम में कम्पनीज को विशेष रूप से एक्सपोज़र प्रदान करता है. AXIS CONSUMPTION FUND का उद्देश्य भारत में विकसित हो रहे उपभोग पैटर्न के साथ जुड़कर लम्बी अवधि में निवेशकों को लाभान्वित कराना है.
सार :
भारत जैसी उभरती अर्थव्यवस्था (Emerging Economy) में ऑटोमोबाइल, एनर्जी, मीडिया और एंटरटेनमेंट, मैन्युफैक्चरिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी प्रौद्योगिकी और स्वास्थ्य में यहाँ पर उपलब्ध विशाल उपभोगता बाज़ार उपलब्ध होने के कारण अनंत संभावनाएं हैं. जिसके कारण AXIS CONSUMPTION FUND फंड में निवेश निवेशकों के लिए एक लाभप्रद निवेश हो सकता है. इस फण्ड में वांछित लाभ प्राप्त करने के लिए निवेशकों को 5 वर्ष से अधिक समय तक निवेशित रहने की आवश्यकता है.
नोट : निवेशकों के लिए अपने निवेश उद्देश्य, रणनीति, जोखिम कारकों और शुल्कों पर व्यापक जानकारी के लिए एक्सिस एसेट मैनेजमेंट द्वारा प्रदान किए गए फंड के विस्तृत दस्तावेजों जैसे योजना सूचना दस्तावेज़ (एसआईडी) और मुख्य सूचना ज्ञापन (केआईएम) की समीक्षा करना महत्वपूर्ण है.
अक्सर पूंछे जाने वाले प्रश्न FAQs
प्रश्न : CONSUMPTION FUND क्या होते हैं?
उत्तर : ऐसे फण्ड जिनकी धनराशि का निवेश उपभोग और उपभोग से संबंधित क्षेत्र या संबद्ध क्षेत्रों में लगी कंपनियों की इक्विटी और इक्विटी से संबंधित प्रतिभूतियों में मुख्य रूप से किया जाता है. जिससे दीर्घकालिक पूंजी वृद्धि हो सके. उन्हें Consumption Fund कहते हैं. इसके अंतर्गत एफएमसीजी, ऑटोमोबाइल, उपभोक्ता सेवाएँ, कंज़्यूमर ड्यूरेबल्स, दूरसंचार सेवा, स्वास्थ्य क्षेत्र, बिजली और रियल्टी जैसे आदि क्षेत्र शामिल होते हैं.
NFO और Mutual Fund से सम्बंधित और अधिक FAQs के लिए क्लिक करें.
AXIS CONSUMPTION FUND में निवेश के लिए क्लिक करें.
AXIS CONSUMPTION FUND के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें.
निवेश के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें.