NIVESHWORLD

BARODA BNP PARIBAS NIFTY 200 MOMENTUM 30 INDEX FUND – NFO से उठायें STOCK MRKET के Momentum का लाभ.

BARODA BNP PARIBAS NIFTY 200 MOMENTUM 30 INDEX FUND बड़ौदा BNP परिबास म्युचुअल फंड द्वारा लांच किया गया एक ओपन एंडेड इक्विटी इंडेक्स फण्ड है.

BARODA BNP PARIBAS NIFTY 200 MOMENTUM 30 INDEX FUND
बिंदुविवरण
फण्ड हाउस का नामBARODA BNP PARIBAS
स्कीम का नामBARODA BNP PARIBAS NIFTY 200 MOMENTUM 30 INDEX FUND
स्कीम का प्रकारEquity Index Fund
थीमेटिक/सेक्टोरल फण्डथीम आधारित
NFO प्रारम्भ होने का दिनांक25 सितम्बर 2024
NFO बंद होने का दिनांक09 अक्टूबर 2024
SCHEME RE-OPENS ONNFO के अलाटमेंट के 5 दिन बाद.
उपयोगी (Suitable For)दीर्घकालिक पूंजी वृद्धि. इस योजना का उद्देश्य निफ्टी 200 के टॉप 30 कम्पनीज की इक्विटी और इक्विटी से संबंधित सिक्योरिटीज में मुख्य रूप से निवेश करके दीर्घकालिक पूंजी वृद्धि उत्पन्न करना है. निफ्टी 200 की टॉप 30 कम्पनीज का चयन मोमेंटम के आधार पर प्रति 6 माह एवं 12 माह के आधार पर किया जायेगा.
बेंचमार्कNifty200 Momentum 30 Total Returns Index
Scheme Risk-o-meterबहुत ज्यादा (Very High)
Benchmark Risk-o-meterबहुत ज्यादा (Very High)
फण्ड मैंनेजरMr. Neeraj Saxena
निवेश का PlanDirect और Regular दोनों
निवेश के OptionsGrowth
लोडएंट्री लोड: कोई नहीं है. एग्जिट लोड: 7 दिन के अन्दर 0.2% एवं 7 दिन के बाद कोई लोड नहीं लगेगा.
न्यूनतम निवेश की राशि        Lumpsum खरीद/स्विच के लिए न्यूनतम निवेश की राशि 1000 रुपये और उसके बाद 1 के गुणांक की कोई भी धनराशि. SIP खरीद/स्विच के लिए न्यूनतम निवेश की राशि 500 रुपये और उसके बाद 1 के गुणांक की कोई भी धनराशि.
न्यूनतम Additional खरीद धनराशिन्यूनतम Additional खरीद के लिए न्यूनतम निवेश की राशि 1000 रुपये और उसके बाद कोई भी धनराशि.
न्यूनतम रिडीम की धनराशि रिडीम/स्विच के लिए न्यूनतम राशि 1000 रुपये और उसके बाद कोई भी राशि या खाते में अवशेष धनराशि, जो भी न्यूनतम हो.
NFO Price          Rs.10/-
एसेट एलोकेशनEquity and Equity related securities covered by NIFTY 200 Momentum 30 Index में 95% से 100%  तक की धनराशि एवं शेष सेबी के नियमों के अनुसार.
BARODA BNP PARIBAS NIFTY 200 MOMENTUM 30 INDEX FUND

अब आइये BARODA BNP PARIBAS NIFTY 200 MOMENTUM 30 INDEX FUND के बारे में विस्तार से जानें.

BARODA BNP PARIBAS NIFTY 200 MOMENTUM 30 INDEX FUND थीम आधारित NFO फण्ड है. यह NFO फण्ड 25 सितम्बर 2024 से खुला है और 09 अक्टूबर 2024 को बंद होगा. इसके बाद यह NFO अलाटमेंट के बाद 5 दिन के बाद से पुनः खुलेगा जिसमे SIP के रूप में या lump sum धनराशि से निवेश कर सकते हैं.

यह फण्ड उन निवेशकों के लिए उपयोगी है जो में लम्बे समय में धन वृद्धि (long term capital appreciation) चाहते हैं. इस ओपन-एंडेड इक्विटी इंडेक्स फण्ड का उद्देश्य निफ्टी 200 के टॉप 30  कम्पनीज की इक्विटी और इक्विटी-संबंधित सिक्योरिटीज में मुख्य रूप से निवेश करके लम्बी अवधि में लाभ कमाना है. इंडेक्स फण्ड होने के कारण निफ्टी 200 की टॉप 30 कम्पनीज का चयन मोमेंटम के आधार पर प्रति 6 माह एवं 12 माह के आधार पर किया जायेगा.

एंट्री लोड: कोई नहीं है.

एग्जिट लोड: 7 दिन के अन्दर 0.2% एवं 7 दिन के बाद कोई लोड नहीं लगेगा.

Lumpsum के लिए खरीद/स्विच के लिए न्यूनतम निवेश की राशि 1000 रुपये और उसके बाद 1 रूपये के गुणांक की कोई भी धनराशि, जबकि SIP के लिए खरीद/स्विच के लिए न्यूनतम निवेश की राशि 500 रुपये और उसके बाद 1 रूपये के गुणांक की कोई भी धनराशि का निवेश इस फण्ड में कर सकते हैं.

न्यूनतम Additional खरीद के लिए न्यूनतम निवेश की राशि 1000 रुपये और उसके बाद 1 रूपये के गुणांक की कोई भी धनराशि.

रिडीम/स्विच के लिए न्यूनतम राशि 1000 रुपये और उसके बाद कोई भी राशि या खाते में अवशेष धनराशि, जो भी न्यूनतम हो.

BARODA BNP PARIBAS NIFTY 200 MOMENTUM 30 INDEX FUND

BARODA BNP PARIBAS NIFTY 200 MOMENTUM 30 INDEX FUND के नाम से ही स्पष्ट है कि यह फण्ड स्टॉक मार्केट के उतार चढ़ाव अर्थात स्टॉक मार्केट के मोमेंटम को ध्यान में रखते हुए निवेश करता है. जब बाज़ार ऊपर होने लगती है तब यह फण्ड Purchase करता है और जब बाज़ार गिरने लगता है तब यह फण्ड Sell करता है. इंडेक्स फण्ड होने के कारण इस फण्ड में निफ्टी 200 की टॉप 30 कम्पनीज का चयन मोमेंटम के आधार पर प्रति 6 माह एवं 12 माह के आधार पर किये जाने का प्रावधान है.

BARODA BNP PARIBAS NIFTY 200 MOMENTUM 30 INDEX FUND का एसेट एलोकेशन का विवरण निम्न तालिका में दिया गया है:

Types of InstrumentsMinimum Allocation (% of Net Assets)Maximum Allocation (% of Net Assets)
Equity and Equity related securities covered by NIFTY 200 Momentum 30 Index95100
Money Market Instruments & Units of Liquid scheme & Cash & Cash equivalents etc05
BARODA BNP PARIBAS NIFTY 200 MOMENTUM 30 INDEX FUND

Nifty 200 Momentum 30 TRI का गत वर्षों का CAGR रिटर्न निम्न तालिका में दिया गया है:

BARODA BNP PARIBAS NIFTY 200 MOMENTUM 30 INDEX FUND
YEARSRETURN IN %
01 YEAR69
03 YEARS25
05 YEARS31
10 YEARS23
15 YEARS22
BARODA BNP PARIBAS NIFTY 200 MOMENTUM 30 INDEX FUND

यह हम सभी भली भांति जानते हैं कि शेयर बाजार उतार चढ़ाव की विशेषताओं से युक्त बाजार है. जिसमें उतार-चढ़ाव उत्पन्न होते  ही रहते हैं. यह परिस्थितियों कभी लंबे समय के लिए चलती हैं और कभी छोटी अवध के लिए होती हैं. इन्हीं उतार-चढ़ाव की परिस्थितियों का लाभ उठाने के लिए म्युचुअल फंड हाउस द्वारा यह फंड लॉन्च किया गया है. इंडेक्स फंड होने के कारण यह फंड पैसिव फंड की श्रेणी में आता है. BARODA BNP PARIBAS NIFTY 200 MOMENTUM 30 INDEX FUND से लाभ कमाने के निवेशकों को कम से कम 5 से 7 साल तक निवेशित रहना जरूरी है.

प्रश्न : ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम क्या होती है?

उत्तर : ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम के तहत, एसेट मैनेजमेंट कंपनी दैनिक आधार पर नए निवेशकों को इकाइयां खरीदती और बेंचती हैं। यह निवेशकों के लिए एक आसान निवेश और निर्गम की सुविधा प्रदान करता है. NFO की समय-सीमा समाप्त होने के बाद इन स्कीम की इकाइयों को खरीदा और बेचा जा सकता है.

प्रश्न : इंडेक्स फण्ड क्या है?

उत्तर : इंडेक्स फंड चुने हुए शेयर मार्केट इंडेक्स के रिटर्न को ट्रैक करता है. चूंकि इंडेक्स फंड एक विशेष प्रकार के इंडेक्स को ट्रैक करते हैं इसलिए ये फण्ड पैसिव फंड के अंतर्गत आते हैं.  यह फण्ड बाज़ार के लोकप्रिय इंडेक्स की नकल करते हैं. इंडेक्स फण्ड उन निवेशकों के लिए सबसे अच्छा है, जो म्यूचुअल फंड या अलग-अलग स्टॉक्स में निवेश करने का जोखिम नहीं लेना चाहते हैं, परन्तु  बाज़ार का फ़ायदा उठाना चाहते हैं. इंडेक्स फंड को लंबे समय तक सबसे अच्छे विकल्पों में से एक माना जाता है. कम खर्चीला और कम जोखिम होने के साथ ही साथ इंडेक्स फंड डायवर्सिफिकेशन  को बनाये रखते हैं और निवेशक के लिए आकर्षक रिटर्न उत्पन्न करते हैं.

प्रश्न : NFO क्या होता है?

उत्तर : New Fund Offer का संक्षिप्त रूप NFO है. जब किसी म्युचुअल फंड हाउस द्वारा शेयर बाजार में कोई नया फंड लॉन्च किया जाता है तो उसे नए फंड को NFO कहते हैं. भारत में NFO का मूल्य ₹10 प्रतिकाई होता है. वर्तमान में भारत में म्युचुअल फंड हाउसों द्वारा NFO की सामान्य अवधि 15 दिवस है.

और अधिक अक्सर पूंछे जाने वाले प्रश्न FAQs पढ़ने की लिए क्लिक करें.

BARODA BNP PARIBAS NIFTY 200 MOMENTUM 30 INDEX FUND में निवेश एवं अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top