BARODA BNP PARIBAS NIFTY MIDCAP 150 INDEX FUND मिडकैप सेक्टर में निवेश का एक अनूठा अवसर!

BARODA BNP PARIBAS NIFTY MIDCAP 150 INDEX FUND बड़ौदा बीएनपी परिबास म्यूचुअल फंड हाउस द्वारा बाज़ार में पेश किये जाने वाला पैसिव कैटेगोरी का फण्ड है.  

BARODA BNP PARIBAS NIFTY MIDCAP 150 INDEX FUND

BARODA BNP PARIBAS NIFTY MIDCAP 150 INDEX FUND : एक नज़र में

बिंदु विवरण
स्कीम का नाम BARODA BNP PARIBAS NIFTY MIDCAP 150 INDEX FUND
स्कीम का प्रकार An open-ended Scheme replicating / tracking the Nifty Midcap 150 Total Returns Index
स्कीम की केटेगरी Index Fund
थीमेटिक/सेक्टोरल फण्ड मिडकैप कम्पनीज आधारित
NFO प्रारम्भ होने का दिनांक 14 अक्टूबर 2024
NFO बंद होने का दिनांक 28 अक्टूबर 2024
SCHEME RE-OPENS ON Allotment के 5 Business दिन बाद.
उपयोगी (Suitable For) दीर्घकालिक पूंजी वृद्धि के लिए उपयोगी यह फण्ड बाज़ार की टॉप मार्केट कैपिटल की मिडकैप कम्पनीज की इक्विटी और इक्विटी से संबंधित प्रतिभूतियों में मुख्य रूप से निवेश करेगा.
बेंचमार्क Nifty Midcap 150 Total Returns Index
Scheme Risk-o-meter बहुत ज्यादा (Very High)
Benchmark Risk-o-meter बहुत ज्यादा (Very High)
फण्ड मैंनेजर Mr. Neeraj Saxena
निवेश का Plan Direct और Regular दोनों
निवेश के Options सिर्फ Growth आप्शन
लोड एंट्री लोड: कोई नहीं है. एग्जिट लोड: 7 दिन या 7 दिन से पहले 0.2% का एग्जिट लोड लगेगा तथा 7 दिन के बाद रिडीम/स्विच करने पर कोई लोड नहीं लगेगा. रिडीम/स्विच FIFO के आधार पर होगा.
न्यूनतम निवेश की राशि          Lumpsum Lumpsum में न्यूनतम निवेश की राशि 1000 रुपये और उसके बाद 1 के गुणांक की राशि. SIP डेली, साप्ताहिक, मासिक SIP के लिए न्यूनतम निवेश की राशि 500 रुपये और उसके बाद 1 के गुणांक की राशि. त्रैमासिक अर्थात तिमाही SIP के लिए न्यूनतम निवेश की राशि 15000 रुपये और उसके बाद 1 के गुणांक की राशि.
न्यूनतम Additional खरीद धनराशि Additional खरीद के लिए न्यूनतम निवेश की राशि 1000 रुपये और उसके बाद 1 के गुणांक की राशि.
न्यूनतम रिडीम की धनराशि रिडीम के लिए न्यूनतम निवेश की राशि 1000 रुपये और उसके बाद 1 के गुणांक की राशि.
NFO Price            Rs.10/-
स्पेशल फीचर BARODA BNP PARIBAS NIFTY MIDCAP 150 INDEX FUND में SWP, STP, SIP Pause, Top-Up SIP एवं IDCW SWEEP FACILITY की भी सुविधाएँ दी गयी हैं.
एसेट एलोकेशन Equity and Equity related securities of companies constituting Nifty Midcap 150 TRI में 95% से 100% तक एवं शेष बची धनराशि Money Market Instruments & Units of Liquid Scheme & Cash & Cash equivalents आदि में एलोकेट किया जाने का प्लान है.
BARODA BNP PARIBAS NIFTY MIDCAP 150 INDEX FUND

BARODA BNP PARIBAS NIFTY MIDCAP 150 INDEX FUND की महत्वपूर्ण तिथियाँ

BARODA BNP PARIBAS NIFTY MIDCAP 150 INDEX FUND – NFO 14 अक्टूबर 2024 से खुला है और 28 अक्टूबर 2024 को बंद होगा. इसके बाद यह NFO अलाटमेंट के बाद 5 से 7 दिन बाद पुनः खुलेगा जिसमे SIP के रूप में कंटीन्यूअस या lump sum धनराशि से किसी भी समय निवेश कर सकते हैं.

BARODA BNP PARIBAS NIFTY MIDCAP 150 INDEX FUND में निवेश का उद्देश्य

BARODA BNP PARIBAS NIFTY MIDCAP 150 INDEX FUND का उद्देश्य ऐसे रिटर्न प्रदान करना है जो निफ्टी मिडकैप 150 टोटल रिटर्न इंडेक्स के प्रदर्शन को बारीकी से फॉलो करता है. यह इंडेक्स बाजार की 150 मिडकैप कंपनीज को ट्रैक करता है, जो अपने सेक्टर में लीडिंग हैं और भविष्य में अच्छा ग्रोथ प्रदान करने की क्षमता रखती हैं. मार्केट केपीटलाइजेशन के आधार पर 101 से लेकर 250 स्थान के बीच की कम्पनीज में निवेश करके, यह फंड निवेशकों को लार्ज-कैप फंड की तुलना में कम रिस्क के साथ ग्रोथ के लिए एक अच्छा अवसर प्रदान करता है. फंड का उद्देश्य एक निष्क्रिय निवेश रणनीति के माध्यम से दीर्घकालिक पूंजी वृद्धि प्रदान करना है जो ट्रैकिंग त्रुटियों और खर्चों के अधीन इंडेक्स का बारीकी से नकल करता है.

BARODA BNP PARIBAS NIFTY MIDCAP 150 INDEX FUND में निवेश की रणनीति

BARODA BNP PARIBAS NIFTY MIDCAP 150 INDEX FUND की निवेश रणनीति बाजार के मिडकैप कम्पनीज में व्यापक निवेश प्रदान करने पर केंद्रित है, जिसने गत वर्षो में लार्ज-कैप कम्पनीज की तुलना में ऐतिहासिक रूप से बेहतर दीर्घकालिक ग्रोथ दिखाई है. फण्ड की निवेश रणनीति के कुछ प्रमुख स्टेप्स निम्न हैं:

BARODA BNP PARIBAS NIFTY MIDCAP 150 INDEX FUND

इंडेक्स रिप्लिकेशन

इस फंड का प्राथमिक उद्देश्य निफ्टी मिड कैप 150 टोटल रिटर्न इंडेक्स को फॉलो करना है, जो विभिन्न क्षेत्रों की 150 मिड कैप कंपनी से मिलकर बना है. यह फंड इस इंडेक्स को ट्रैक करता है जिससे जोखिम की संभावना कम हो जाती है.

सेक्टरल डायवर्सिफिकेशन

निफ्टी 50 में टॉप 50 कंपनी रहती हैं, जबकि निफ्टी मिडकैप 150 में 150 कंपनी रहती है. जिसमें केमिकल, रियलिटी, टेक्सटाइल और एंटरटेनमेंट आदि जैसे सेक्टर शामिल हैं. जिससे इस फंड को डायवर्सिफाइड एक्स्पोज़र प्राप्त होता है.

रूल बेस्ड इन्वेस्टमेंट : BARODA BNP PARIBAS NIFTY MIDCAP 150 INDEX FUND में स्टॉक का चयन रूल बेस्ड अप्रोच पर होता है, जो पोर्टफोलियो में स्थिरता सुनिश्चित करता है और स्टॉक चुनने में मानवीय भूलों को काम करता है.

कम रिस्क

क्यों कि मिडकैप कंपनीज के यूनिवर्स में अलग-अलग सेक्टर शामिल हैं, जो किसी एक सेक्टर से जुड़े हुए निवेश जोखिम को कम करने में मदद प्रदान करता है.

लॉन्ग टर्म अप्रिशिएसन पर फोकस

BARODA BNP PARIBAS NIFTY MIDCAP 150 INDEX FUND लॉन्ग टर्म अप्रिशिएसन को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है. क्योंकि इस फंड में मिड कैप की कंपनी समाहित है इसलिए इसमें लंबे समय में धन वृद्धि की योजना बनाई गई है. मिड कैप कंपनी में लंबे समय में ग्रंथ के अच्छे अवसर होते हैं.

गत 10 वर्षों में 70 से अधिक ऐसी मिड कैप कंपनी रही है जो लार्ज कैप कंपनी में बदल चुकी है.भारत की सकारात्मक रूप से बदलती अर्थव्यवस्था में यह और अधिक आशावादी हो जाता है कि आने वाले समय में यह संख्या 70 से कहीं और ज्यादा अधिक होगी.

Passive Investing के लाभ

इंडेक्स कैटिगरी का फंड होने के कारण इस फंड को पैसिव इन्वेस्टिंग के समस्त लाभ प्राप्त होते हैं. पैसिव इन्वेस्टिंग से होने वाले लाभ निम्नवत हैं:

Easy आसान  

पैसिव फंड्स की निवेश रणनीति समझने में आसान होती है. यह पूर्व निर्धारित बेंचमार्क/सूचकांक को यथासंभव निकटता से ट्रैक करता है.

Rule-Based Investing नियम-आधारित निवेश

सूचकांक एक नियम-आधारित पोर्टफोलियो है जिसमें स्टॉक/कंपनी का चयन पूर्व-निर्धारित नियमों के आधार पर होता है तथा यह किसी भी व्यक्तिगत पूर्वाग्रह से परे एवं मानवीय भूलों को दूर करता है.

Efficient कुशल

पोर्टफोलियो बाजार के सामूहिक ज्ञान को प्रतिबिंबित करता है, जिसमें सूचकांक प्रदर्शन ट्रैकिंग त्रुटि और शुल्क के अधीन होता है.इससे इस फण्ड में रिस्क कम हो जाता है.

Economical मितव्ययी

आमतौर पर, फंड मैनेजर द्वारा कोई सक्रिय निर्णय नहीं लिए जाने के कारण निष्क्रिय फंडों का एक्सपेंस रेश्यो सक्रिय म्यूचुअल फंड की तुलना में कम होता है. एक्सपेंस रेश्यो कम होने से इसका सीधा लाभ निवेशकों को मिलता है.

NIFTY MIDCAP 150 TRI बेंचमार्क का परफॉरमेंस

BARODA BNP PARIBAS NIFTY MIDCAP 150 INDEX FUND का बेंचमार्क NIFTY MIDCAP 150 TRI है. 30 सितम्बर 2024 के अनुसार NIFTY MIDCAP 150 TRI  बेंचमार्क ने पिछले 1 वर्ष में 48.40%, 3 वर्ष में 37.90%, 5 वर्ष में 35.30%, 10 वर्ष में 23.50% व 15 वर्ष में 21.00% का रिटर्न दिया है.

BARODA BNP PARIBAS NIFTY MIDCAP 150 INDEX FUND

निष्कर्ष

पैसिव कैटेगोरी पर आधारित यह एक ऐसा फंड है जो बाजार की मिड कैप कंपनी में निवेश के लिए डिजाइन किया गया है. इसके अंतर्गत टॉप 250 से लेकर के 101 तक की कंपनीज ली गई हैं. इसमें बाज़ार की मिडकैप की सभी कंपनी समाहित हैं.

कम्पनीज का चयन प्रति 6 माह पर किया जाता है. समय के अनुसार परफॉरमेंस के आधार पर कम्पनीज का चयन एवं 150 कम्पनीज के स्टॉक का डायवर्सिफिकेशन होने से कम जोखिम के साथ BARODA BNP PARIBAS NIFTY MIDCAP 150 INDEX FUND  फंड में निवेशकों के लिए एक लाभप्रद निवेश हो सकता है. इस फण्ड में वांछित लाभ प्राप्त करने के लिए 5 वर्ष से अधिक समय तक निवेशित रहने की आवश्यकता है.

नोट : निवेशकों के लिए अपने निवेश उद्देश्य, रणनीति, जोखिम कारकों और शुल्कों पर व्यापक जानकारी के लिए बड़ौदा बीएनपी परिबास म्यूचुअल फंड हाउस द्वारा प्रदान किए गए फंड के विस्तृत दस्तावेजों जैसे योजना सूचना दस्तावेज़ (एसआईडी) और मुख्य सूचना ज्ञापन (केआईएम) की समीक्षा करना महत्वपूर्ण है. उक्त हेतु link आगे दिया गया है.

अक्सर पूंछे जाने वाले प्रश्न FAQs

प्रश्न : मिड कैप कम्पनीज क्या होती हैं?

उत्तर : ऐसी कम्पनीज जिनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 5000 से 20000 करोड रुपए होता है उन्हें मिड कैप कम्पनीज कहते हैं. मिड कैप कंपनीज में विकास की अपार संभावनायें होती है. इनमें विकसित होने वाले बिजनेस मॉडल होते हैं. इन कंपनीज में जोखिम मध्य होता है. जिसके कारण इन कम्पनीज में निवेश से निवेशकों को लम्बे समय में अच्छा लाभ प्राप्त होता है.

प्रश्न : SWP क्या होता है?

उत्तर : SWP म्युचुअल फंड हाउस द्वारा प्रदान की जाने वाली वह सुविधा होती है, जिसके अंतर्गत कंपनी निवेशक द्वारा सुविधा के अनुसार चयन की गई अवधि अर्थात डेली,साप्ताहिक, मासिक, तिमाही, छमाही अथवा वार्षिक आधार पर एक निश्चित धनराशि का withdrawal देती है.

वर्तमान में बहुत सारे निवेशक रिटायरमेंट के उपरांत इस सुविधा का लाभ पेंशन के तौर पर ले रहे हैं.

BARODA BNP PARIBAS NIFTY MIDCAP 150 INDEX FUND में निवेश एवं अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें.

अन्य इंडेक्स फण्ड के बारे में जानकारी के लिए नीचे क्लिक करें.

त्वरित जानकारी एवं हमसे जुड़े रहने के लिए हमारे WhatsApp Channel को फॉलो करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top