SBI NIFTY INDIA CONSUMPTION INDEX FUND देश के नं 1 म्यूचुअल फंड हाउस का CONSUMPTION FUND.

SBI NIFTY INDIA CONSUMPTION INDEX FUND देश के सबसे बढे म्यूचुअल फंड हाउस द्वारा लांच किये जाने वाला पैसिव कैटेगोरी के अंतर्गत CONSUMPTION FUND है.  

SBI NIFTY INDIA CONSUMPTION INDEX FUND

SBI NIFTY INDIA CONSUMPTION INDEX FUND : एक नज़र में

बिंदुविवरण
स्कीम का नामSBI NIFTY INDIA CONSUMPTION INDEX FUND
स्कीम का प्रकारAn open-ended scheme replicating/tracking Nifty India Consumption Index
स्कीम की केटेगरीConsumption Index Fund
थीमेटिक/सेक्टोरल फण्डथीम आधारित
NFO प्रारम्भ होने का दिनांक16 अक्टूबर 2024
NFO बंद होने का दिनांक25 अक्टूबर 2024
SCHEME RE-OPENS ONAllotment के 5 Business दिन बाद.
उपयोगी (Suitable For)दीर्घकालिक पूंजी वृद्धि. इस फण्ड का उद्देश्य Nifty India Consumption Index के अंतर्गत उपभोग और उपभोग से संबंधित क्षेत्र या संबद्ध क्षेत्रों में लगी कंपनियों की इक्विटी और इक्विटी से संबंधित प्रतिभूतियों में मुख्य रूप से निवेश करके दीर्घकालिक पूंजी वृद्धि उत्पन्न करना है.
बेंचमार्कNIFTY India Consumption TRI
Scheme Risk-o-meterबहुत ज्यादा (Very High)
Benchmark Risk-o-meterबहुत ज्यादा (Very High)
फण्ड मैंनेजरMr. Harsh Sethi
निवेश का PlanDirect और Regular दोनों
निवेश के OptionsIDCW और Growth दोनों
लोडएंट्री लोड: कोई नहीं है. एग्जिट लोड: 15 दिन या 15 दिन से पहले 0.25% का एग्जिट लोड लगेगा तथा 15 दिन के बाद रिडीम/स्विच करने पर कोई लोड नहीं लगेगा. रिडीम/स्विच FIFO के आधार पर होगा.
न्यूनतम निवेश की राशि         NFO और NFO के बाद खरीद/स्विच के लिए न्यूनतम निवेश की राशि 5000 रुपये और उसके बाद 1 के गुणांक की राशि.
न्यूनतम Additional खरीद धनराशिAdditional खरीद के लिए न्यूनतम निवेश की राशि 1000 रुपये और उसके बाद 1 के गुणांक की राशि.
न्यूनतम रिडीम की धनराशिरिडीम के लिए न्यूनतम 500 रूपये की राशि या 1 यूनिट, जो भी न्यूनतम हो.
NFO Price           Rs.10/-
एसेट एलोकेशनSecurities covered by Nifty India Consumption Index में 95% से 100% तक एवं शेष बची धनराशि Government. Securities including Triparty Repo, and units of liquid mutual fund  में 0 से 5%  तक की धनराशि.
SBI NIFTY INDIA CONSUMPTION INDEX FUND

SBI NIFTY INDIA CONSUMPTION INDEX FUND की महत्वपूर्ण तिथियाँ

SBI NIFTY INDIA CONSUMPTION INDEX FUND – NFO 16 अक्टूबर 2024 से खुला है और 25 अक्टूबर 2024 को बंद होगा. इसके बाद यह NFO अलाटमेंट के बाद 5 से 7 दिन बाद पुनः खुलेगा जिसमे SIP के रूप में या lump sum धनराशि से किसी भी समय निवेश कर सकते हैं.

SBI NIFTY INDIA CONSUMPTION INDEX FUND में निवेश का उद्देश्य

SBI NIFTY INDIA CONSUMPTION INDEX FUND

लम्बे समय में धन वृद्धि (long term capital appreciation) चाहने वाले ऐसे निवेशक जो पैसिव फण्ड के अंतर्गत CONSUMPTION सेक्टर में निवेश करने के इच्छुक हैं, उनके लिए यह फण्ड उनके पोर्टफोलियो को और डायवर्सिफिकेशन प्रदान करेगा. इस फण्ड का उद्देश्य CONSUMPTION सेक्टर और CONSUMPTION से संबंधित क्षेत्र या संबद्ध क्षेत्रों में लगी कंपनियों की इक्विटी और इक्विटी से संबंधित प्रतिभूतियों में मुख्य रूप से निवेश करके दीर्घकालिक पूंजी वृद्धि उत्पन्न करना है.

SBI NIFTY INDIA CONSUMPTION INDEX FUND में निवेश क्यों?

उन निवेशकों को SBI NIFTY INDIA CONSUMPTION INDEX FUND  में निवेश के लिए विचार करना चाहिए जो निवेशक दीर्घकालिक निवेश अर्थात 5 वर्ष से अधिक समय के लिए निवेश के साथ ही साथ भारत के उपभोगता क्षेत्र के विकास का लाभ उठाने के इच्छुक हैं.

इस फण्ड की धनराशि का निवेश उपभोग और उपभोग से संबंधित क्षेत्र या संबद्ध क्षेत्रों में लगी कंपनियों की इक्विटी और इक्विटी से संबंधित प्रतिभूतियों में मुख्य रूप से किया जाता है. जिससे दीर्घकालिक पूंजी वृद्धि हो सके. इसके अंतर्गत एफएमसीजी, ऑटोमोबाइल, उपभोक्ता सेवाएँ, कंज़्यूमर ड्यूरेबल्स, दूरसंचार सेवा, स्वास्थ्य क्षेत्र, बिजली और रियल्टी जैसे आदि क्षेत्र शामिल होते हैं.

WhatsApp Channel

SBI NIFTY INDIA CONSUMPTION INDEX FUND को NIFTY India Consumption TRI के मुकाबले बेंचमार्क किया गया है. यह इंडेक्स भारत के उपभोग के रुझानों से लाभान्वित होने वाली कम्पनीज को ट्रैक करता है. इस इंडेक्स ने ऐतिहासिक रूप से कम गिरावट के साथ बाजार के अन्य सूचकांकों से बेहतर प्रदर्शन किया है.

यह फंड लचीलापन और डाइवर्सिफाइड कवरेज का लाभ उठाते हुए CONSUMPTION थीम में कम्पनीज को विशेष रूप से एक्सपोज़र प्रदान करता है.

SBI NIFTY INDIA CONSUMPTION INDEX FUND का उद्देश्य भारत में विकसित हो रहे उपभोग पैटर्न के साथ जुड़कर लम्बी अवधि में निवेशकों को लाभान्वित कराना है.

SBI NIFTY INDIA CONSUMPTION INDEX FUND के स्पेशल फीचर

SBI NIFTY INDIA CONSUMPTION INDEX FUND के स्पेशल फीचर्स निम्न हैं-

1. फंड में डेली, साप्ताहिक, मंथली, तिमाही, छमाही और वार्षिक आधार पर SIP के रूप में निवेश किया जा सकता है.

2. MITRA SIP की सुविधा भी इस फंड में उपलब्ध है. जिसके अंतर्गत आप एक निश्चित समय के बाद में अपनी सुविधा अनुसार withdrawal प्राप्त कर सकते हैं. जिसे सिस्टमैटिक विड्रॉल प्लान (SWP)  कहा जाता है.

3. इस फंड में 3 साल, 5 साल, 10 साल और 15 साल की पीरियड के हिसाब से भी SIP की सुविधा के ऑप्शंस दिए गए हैं.

4. SWP के अंतर्गत न्यूनतम ₹500 का withdrawal मासिक, मंथली, तिमाही, साप्ताहिक, अर्धवार्षिक या वार्षिक आधार पर प्राप्त कर सकते हैं.

5. इस फंड में सिस्टमैटिक ट्रांसफर प्लान STP की भी सुविधा प्रदान की गई है.

NIFTY INDIA CONSUMPTION बेंचमार्क का परफॉरमेंस

30 सितम्बर 2024 के अनुसार NIFTY INDIA CONSUMPTION बेंचमार्क ने पिछले 1 वर्ष में 53.15%, 5 वर्ष में 22.29% व बेंचमार्क के शुरुआत से लेकर अब तक 15.95% का रिटर्न दिया है.

SBI NIFTY INDIA CONSUMPTION INDEX FUND
NIFTY INDIA CONSUMPTION बेंचमार्क1 वर्ष5 वर्षबेंचमार्क के शुरुआत से लेकर अब तक
% में रिटर्न53.15 %22.29 %15.95%
SBI NIFTY INDIA CONSUMPTION INDEX FUND

NIFTY INDIA CONSUMPTION बेंचमार्क का डिटेल

NIFTY INDIA CONSUMPTION इंडेक्स घरेलू CONSUMPTION सेक्टर का प्रतिनिधित्व करने वाली कम्पनीज के विविध पोर्टफोलियो के व्यवहार और प्रदर्शन को दर्शाने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिसमें उपभोक्ता गैर-टिकाऊ सामान, स्वास्थ्य सेवा, ऑटो, दूरसंचार सेवाएँ, फार्मास्यूटिकल्स, होटल, मीडिया और मनोरंजन आदि जैसे सेक्टर शामिल हैं. NIFTY INDIA CONSUMPTION इंडेक्स में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में सूचीबद्ध निफ्टी 500 की 30 कम्पनीज शामिल हैं, टॉप 10 कम्पनीज एवं उनका WEITAGE निम्नवत हैं:

Company’s NameWeight (%)
 ITC Ltd.10.05
 Bharti Airtel Ltd.9.75
 Mahindra & Mahindra Ltd.7.75
 Hindustan Unilever Ltd.7.40
 Maruti Suzuki India Ltd.4.90
 Zomato Ltd.4.78
 Trent Ltd.4.73
 Titan Company Ltd.4.45
 Asian Paints Ltd.4.23
 Bajaj Auto Ltd.3.85
SBI NIFTY INDIA CONSUMPTION INDEX FUND

NIFTY INDIA CONSUMPTION बेंचमार्क के सेक्टर्स

NIFTY INDIA CONSUMPTION बेंचमार्क के सेक्टर्स एवं उनका % के आधार पर हिस्सेदारी निम्नवत हैं-

Sector Weight (%)
 Fast Moving Consumer Goods30.71
 Automobile and Auto Components22.39
 Consumer Services15.09
 Consumer Durables10.11
 Telecommunication9.75
 Healthcare4.10
 Power3.90
 Services2.33
 Realty1.61
SBI NIFTY INDIA CONSUMPTION INDEX FUND

निष्कर्ष :

भारत जैसी उभरती अर्थव्यवस्था (Emerging Economy) में ऑटोमोबाइल, एनर्जी, मीडिया और एंटरटेनमेंट, मैन्युफैक्चरिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी प्रौद्योगिकी और स्वास्थ्य में यहाँ पर उपलब्ध विशाल उपभोगता बाज़ार उपलब्ध होने के कारण अनंत संभावनाएं हैं. जिसके कारण SBI NIFTY INDIA CONSUMPTION INDEX FUND  में निवेश निवेशकों के लिए एक लाभप्रद निवेश हो सकता है. इस फण्ड में वांछित लाभ प्राप्त करने के लिए निवेशकों को 5 वर्ष से अधिक समय तक निवेशित रहने की आवश्यकता है.

नोट : निवेशकों के लिए अपने निवेश उद्देश्य, रणनीति, जोखिम कारकों और शुल्कों पर व्यापक जानकारी के लिए एस बी आई एसेट मैनेजमेंट द्वारा प्रदान किए गए फंड के विस्तृत दस्तावेजों जैसे योजना सूचना दस्तावेज़ (एसआईडी) और मुख्य सूचना ज्ञापन (केआईएम) की समीक्षा करना महत्वपूर्ण है.

अक्सर पूंछे जाने वाले प्रश्न FAQs

प्रश्न : CONSUMPTION FUND क्या होते हैं?

उत्तर : ऐसे फण्ड जिनकी धनराशि का निवेश उपभोग और उपभोग से संबंधित क्षेत्र या संबद्ध क्षेत्रों में लगी कंपनियों की इक्विटी और इक्विटी से संबंधित प्रतिभूतियों में मुख्य रूप से किया जाता है. जिससे दीर्घकालिक पूंजी वृद्धि हो सके. उन्हें Consumption Fund कहते हैं. इसके अंतर्गत एफएमसीजी, ऑटोमोबाइल, उपभोक्ता सेवाएँ, कंज़्यूमर ड्यूरेबल्स, दूरसंचार सेवा, स्वास्थ्य क्षेत्र, बिजली और रियल्टी जैसे आदि क्षेत्र शामिल होते हैं.

प्रश्न : MITRA SIP क्या है?

उत्तर : यह SBI द्वारा पेश की गयी ऐसी योजना है जिसमे SIP व SWP दोनों के लाभ प्राप्त होते हैं. इसे आजकल निवेशक भविष्य में अपने पेंशन के रूप में चुन रहे हैं.

SBI NIFTY INDIA CONSUMPTION INDEX FUND में निवेश एवं अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें.

SBI के अन्य FUNDS के बारे में जानकारी के एवं निवेश लिए नीचे क्लिक करें.

SBI PSU Fund ने 1 साल में दिया 81.42% का रिटर्न !

SBI NIFTY 500 INDEX FUND – एसबीआई म्यूचुअल फंड ने लांच किया पैसिव फंड.

SBI INNOVATIVE OPPORTUNITIES FUND एसबीआई इन्नोवेटिव ऑपर्च्युनिटीज फंड

एसबीआई म्युचुअल फंड ने लांच किया SBI Automotive Opportunities Fund

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top