NIVESHWORLD

How to Open Demat Account & Demat Account Documents Required हिंदी में!

How to Open Demat Account और Demat Account Documents Required की जानकारी होना हर उस निवेशक के लिए जरूरी है जो शेयर बाज़ार में कदम रखने के लिए सोच रहा है.

How to Open Demat Account 
Demat Account Documents Required

शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने के लिए सबसे जरूरी डिमैट अकाउंट है. इस आर्टिकल में हम आपको यह बताएंगे कि डिमैट अकाउंट कैसे खुलता है और इसके लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट जरूरत पड़ती है. वैसे तो हर एएमसी की वेबसाइट पर जाकर आपको ऑनलाइन यह पता चल जाता है कि कौन-कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए. फिर भी आपकी सुविधा के लिए आपको यह जानना अति आवश्यक है, जिससे आप आसानी से डिमैट अकाउंट खोल सकते हैं

How to open Demat Account – डीमैट अकाउंट कैसे खोलें?

आज के समय में एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के आने से एवं यूजर फ्रेंडली एप एवं वेबसाइट बनने से कोई भी कार्य बहुत ही आसान हो गया है. इससे डिमैट अकाउंट का खोला जाना भी अछूता नहीं रहा है. आज के समय में डिमैट अकाउंट खोलना एक बहुत सरल प्रक्रिया हो गई है. इसके लिए सर्वप्रथम आपके पास आधार के साथ जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर होना आवश्यक है. डीमैट अकाउंट खोलने का फॉर्म ऑनलाइन भरना होता है.जिसमें आवश्यक व्यक्तिगत सूचनाएं दर्ज करते हुए  आवश्यक दस्तावेज अपलोड करना होता है. ई-वेरिफिकेशन पूर्ण होने के बाद डीमैट अकाउंट निवेशक के लिए ट्रेडिंग हेतु उपलब्ध हो जाता है. इसमे अकाउंट खोलने वाले को अपने चेहरे के साथ कैमरे की ओर अपना पैनकार्ड दिखाकर आईपीवी (IPV) (इन-पर्सन वेरिफिकेशन) करना होता है.

How to Open Demat Account

How to open Demat Account Step by Step

डीमैट अकाउंट खोलने की प्रक्रिया आपको स्टेप दर स्टेप पता चलती जाती है. फिर भी आपकी सुविधा के लिए डिमैट अकाउंट खोलने का स्टेप दर स्टेप विवरण निम्नवत है:

1 स्टेप:

सर्वप्रथम डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट (DP) चुनें. देश में ज्यादतर फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस और ब्रोकरेज हाउसेस को डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट के रूप में मान्यता दी गयी है.

2 स्टेप:

दूसरे स्टेप में आपको अकाउंट खोलने का फॉर्म भरना होता है. इस फॉर्म में आपकी व्यक्तिगत जानकारी होती हैं, जिन्हें आपको भरना होता है.

3 स्टेप:

तीसरे स्टेप में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन हेतु सबमिट करने होते हैं. वेरिफिकेशन के लिए डॉक्यूमेंट की कॉपी प्रदान करनी होती है. विभिन्न डाक्यूमेंट्स की जानकारी के लिए क्लिक करें.

4 स्टेप:

चौथे स्टेप में निवेशक और डीपी के बीच एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर करना होता है. इसमें एक मानक एग्रीमेंट होता है जो डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट्स के साथ निवेशक के संबंध को विन्यमित करने वाले नियमों, विनियमों, संबंधित शुल्कों और नियमों और शर्तों के अधीन होता है.

5 स्टेप:

पांचवें स्टेप में आपके द्वारा जमा/अपलोड किये गए  डॉक्यूमेंट का सत्यापन डीपी की टीम द्वारा किया जाता है.

6 स्टेप:

छठे स्टेप में डीमैट अकाउंट जनरेट हो जाता है. इसके अंतर्गत डॉक्यूमेंट सत्यापित हो जाने के बाद डीमैट अकाउंट जनरेट हो जाता है.

Demat Account Documents Required – डीमैट अकाउंट खुलवाने के लिए कौन-कौन से डाक्यूमेंट्स चाहिए?

Demat Account डीमैट अकाउंट खोलने के लिए SEBI के अनुसार निम्नलिखित 05 डाक्यूमेंट्स आदि चाहिए होते हैं:

  1. पहचान का प्रमाण (आइडेंटिटी प्रूफ)
  2. पता का प्रमाण (एड्रेस प्रूफ)
  3. आय का प्रमाण (इनकम प्रूफ)
  4. बैंक का प्रमाण (Bank Proof)
  5. फोटो
  6. हस्ताक्षर
Demat Account Documents Required

Demat Account Documents Required – पहचान का प्रमाण (आइडेंटिटी प्रूफ)

इसके अंतर्गत सेबी ने निम्न डाक्यूमेंट्स मान्य किये हैं:

  1. आधार कार्ड (Aadhar Card)
  2. पैन कार्ड (Pan Card)
  3. पासपोर्ट (Passport)
  4. वोटर आईडी (Voter ID Card)
  5. ड्राइविंग लाइसेंस (DL- Driving Lincese)
  6. सरकार द्वारा जारी आवेदक की फोटो के साथ अन्य लोगों के साथ आईडी कार्ड भी पात्र हो सकते हैं।

Demat Account Documents Required – पता का प्रमाण (एड्रेस प्रूफ)

इसके अंतर्गत सेबी ने निम्न डाक्यूमेंट्स मान्य किये हैं:

  1. आधार कार्ड (Aadhar Card)
  2. पैन कार्ड (Pan Card)
  3. पासपोर्ट (Passport)
  4. राशन कार्ड
  5. बिजली या टेलीफोन बिल (नवीनतम)
  6. बैंक स्टेटमेंट या बैंक पासबुक
  7. सरकार द्वारा जारी पते के साथ एक दस्तावेज भी स्वीकार किया जाता है।

Demat Account Documents Required – आय का प्रमाण (इनकम प्रूफ)

इसके अंतर्गत सेबी ने निम्न डाक्यूमेंट्स मान्य किये हैं:

  1. सैलरी स्लिप (Salaried Person के लिए ) (नवीनतम तीन माह की सैलरी स्लिप)
  2. इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) (Non-Salaried Person के लिए ) नवीनतम आईटीआर(ITR)
  3. बैंक स्टेटमेंट (06 माह का )
  4. बैंक का प्रमाण (Bank Proof) : बैंक प्रूफ (क्रॉस चेक, बैंक पासबुक की कॉपी या बैंक स्टेटमेंट जिसमे बैंक अकाउंट नंबर, MICR और IFSC कोड का विवरण दिया हो)

Demat Account Documents Required – फोटोग्राफ

पासपोर्ट साइज का नवीनतम फोटो

Demat Account Documents Required – हस्ताक्षर (Signature)

आवेदनकर्ता के हस्ताक्षर. इसमें ध्यान देने वाली बात यह है कि जो सिग्नेचर आपके पैन कार्ड पर हैं. वही सिग्नेचर आपको यहाँ करने पर आपका डीमैट अकाउंट आसानी से खुल जायेगा. 

Demat Account Documents Required – समग्र रूप से

इस प्रकार यदि आपके पास निम्न डाक्यूमेंट्स हैं तो आपका डीमैट अकाउंट खुलने में कोई प्रॉब्लम नहीं होगी:

  1. आधार कार्ड (Aadhar Card)
  2. पैन कार्ड (Pan Card)
  3. सैलरी स्लिप (Salaried Person के लिए) या इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) (Non-Salaried Person के लिए) एवं बैंक स्टेटमेंट (06 माह का)
  4. फोटो
  5. हस्ताक्षर

किसी भी AMC के साथ Demat Account – डीमैट अकाउंट खोलने के लिए  Open FREE Demat Account क्लिक करें.

Demat Account – डीमैट अकाउंट क्यों जरूरी है और यह क्या होता है, की पूरी जानकारी के लिए नीचे क्लिक करें.

Demat Account : Definition & Need हिंदी में !

Demat Account – डीमैट अकाउंट के बारे में अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top