NIVESHWORLD

SHRIRAM LIQUID FUND में निवेश से पायें 3 शानदार लाभ!

SHRIRAM LIQUID FUND श्रीराम एसेट कंपनी द्वारा स्टॉक मार्किट में लांच किये जाने वाला लिक्विड कैटेगोरी का फण्ड है.

SHRIRAM LIQUID FUND

91 दिनों से कम दिनों की Maturity वाले इस फण्ड में 1000 रूपये से आप निवेश चालू कर सकते हैं. यह NFO मात्र 5 दिनों के लिए ओपन है इसके बाद इसमें NAV के मूल्य पर निवेशक निवेश कर सकेंगें.  

SHRIRAM LIQUID FUND : एक नज़र में

बिंदुविवरण
स्कीम का नामSHRIRAM LIQUID FUND
स्कीम का प्रकारAn open-ended Liquid scheme. A relatively low-interest rate risk and moderate credit risk
स्कीम की केटेगरीLiquid Fund
NFO प्रारम्भ होने का दिनांक4 नवम्बर 2024
NFO बंद होने का दिनांक8 नवम्बर 2024
SCHEME RE-OPENS ONAllotment के 5 Business दिन बाद.
उपयोगी (Suitable For)Debt और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करके रिस्क को लो से मॉडरेट स्तर का रखते हुए उच्च लिक्विडिटी के साथ optimum रिटर्न देना इस fund का उद्देश्य है.
बेंचमार्कNIFTY Liquid Index A-I
Scheme Risk-o-meterLow to Moderate
Benchmark Risk-o-meterLow to Moderate
फण्ड मैंनेजरMr. Deepak Ramaraju, Ms. Gargi Bhattacharyya Banerjee और Mr. Sudip
निवेश का PlanDirect और Regular दोनों
निवेश के Optionsसिर्फ Growth आप्शन
लोडएंट्री लोड: कोई नहीं है. एग्जिट लोड: 7 दिन से पहले दिनों के आधार पर एग्जिट लोड लगेगा तथा 7 दिन के बाद रिडीम/स्विच करने पर कोई लोड नहीं लगेगा. रिडीम/स्विच FIFO के आधार पर होगा.
न्यूनतम निवेश की राशि          न्यूनतम निवेश की राशि 1000 रुपये और उसके बाद 1 के गुणांक की राशि.
न्यूनतम Additional खरीद धनराशिAdditional खरीद के लिए न्यूनतम निवेश की राशि 1000 रुपये और उसके बाद 1 के गुणांक की राशि.
न्यूनतम रिडीम की धनराशिरिडीम के लिए न्यूनतम निवेश की राशि 1000 रुपये और उसके बाद 1 के गुणांक की राशि.
NFO Price           Rs 1000/-
स्पेशल फीचरSHRIRAM LIQUID FUND में SWP, STP, SIP की भी सुविधाएँ दी गयी हैं.
एसेट एलोकेशनDebt and money market instruments में एलोकेट है.
SHRIRAM LIQUID FUND

SHRIRAM LIQUID FUND की महत्वपूर्ण तिथियाँ

SHRIRAM LIQUID FUND – NFO 4 नवम्बर 2024 से खुलेगा और 8 नवम्बर 2024 को बंद होगा. इसके बाद यह NFO अलाटमेंट के बाद 5 से 7 दिन बाद पुनः खुलेगा जिसमे SIP के रूप में कंटीन्यूअस या lump sum धनराशि से किसी भी समय निवेश कर सकते हैं.

SHRIRAM LIQUID FUND में निवेश का उद्देश्य

Stability और लिक्विडिटी के साथ बेहतर रिटर्न प्रदान करना SHRIRAM LIQUID FUND का मुख्य उद्देश्य है. जिसके लिए Debt और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करके रिस्क को लो से मॉडरेट स्तर का रखते हुए उच्च लिक्विडिटी के साथ optimum रिटर्न के अनुसार यह लांच किया गया है.

SHRIRAM LIQUID FUND में निवेश के 3 लाभ

SHRIRAM LIQUID FUND

1. STABILITY स्थिरता

    • पोर्टफोलियो जारीकर्ता रेटिंग A1+

    • पोर्टफोलियो क्रिएशन के लिए लॉन्ग टर्म AAA जारीकर्ता रेटिंग

    • मैच्योरिटी के अनुसार सेगमेंटल एलोकेशन के साथ Laddered पोर्टफोलियो

    • विभिन्न क्षेत्रों में डायवर्सिफिकेशन

    • बैक टेस्टिंग के माध्यम से पोर्टफोलियो का पीरियाडिक रिबैलंसिंग

    • Ongoing investment process का validation

    2. LIQUIDITY तरलता

    • पोर्टफोलियो में डाइवर्सिफाइड इंस्ट्रूमेंट की हेल्दी मिक्सिंग.

    • जारीकर्ता लिक्विडिटी प्रोफाइल के अनुसार एक्सपोजर

    • निवेशक के लक्ष्य के अनुसार अवधि लगभग 30 से 60 दिन

    • जारीकर्ता/समूह/उद्योग सीमाओं का पालन

    • लचीली होल्डिंग अवधि

    • रिडेम्पशन धनराशि अगले कारोबारी दिन बैंक खाते में ट्रान्सफर की जा सकती है.

    3. RETURNS रिटर्न

    • निवेश के हर दिन के लिए संभावित उपार्जित आय अर्जित करना

    • बेहतर रिटर्न के साथ बचत / चालू खाते का विकल्प

    • कम खर्च के साथ लागत प्रभावी विकल्प

    SHRIRAM LIQUID FUND में निवेश क्यों?

    कोरोना महामारी के बाद के वर्षों पर नज़र डालें तो हम पाते हैं कि वर्ष 2021 से LIQUID FUND के AUM में लगातर वृद्धि हुयी है, जिसे निम्न पिक्चर से समझा जा सकता है-

    SHRIRAM LIQUID FUND

    SHRIRAM LIQUID FUND में निवेश की रणनीति

    SHRIRAM LIQUID FUND में निवेश की रणनीति को निम्नवत बिन्दुओं से समझा जा सकता है-

    बैंक बचत खाते का एक ऐसा विकल्प प्रदान करना जो स्टेबिलिटी के साथ उच्च लिक्विडिटी रखता हो.

    शॉर्ट टर्म फंड्स के लिए उच्च लिक्विडिटी एवं स्टेबिलिटी प्रदान करना.

    निम्न से मध्यम स्तर के रिस्क के साथ बेहतर रिटर्न प्रदान करना.

    Nifty Liquid Index A-I इस फंड का बेंचमार्क है. Nifty Liquid Index A-I का Benchmark Riskometer निम्न से मध्यम स्तर के रिस्क का है.

    SHRIRAM LIQUID FUND में किसे निवेश करना चाहिए?

    Stability और लिक्विडिटी के साथ बेहतर रिटर्न प्रदान करने के साथ ही इस फण्ड में निवेश से निम्न लाभ है

    1. भविष्य में निवेश से पहले अस्थाई पार्किंग हेतु

    श्रीराम एएमसी की इक्विटी योजनाओं में एसटीपी के साथ लिक्विड फंड में निवेश योग्य सरप्लस फण्ड की अस्थायी पार्किंग

    अंतिम निवेश निर्णय तक स्टॉप गैप निवेश

    पोर्टफोलियो का डायवर्सिफिकेशन

    2.surplus cash vs other avenues के विकल्प के रूप में

    बचत/चालू खाते का बेहतर रिटर्न युक्त विकल्प

    आकस्मिक व्यय के लिए आपातकालीन फण्ड के लिए

    निवेश के प्रत्येक दिन के लिए उपार्जित आय के माध्यम से अपेक्षाकृत बेहतर रिटर्न की संभावना के रूप में

    3.सुविधा के साथ कैश मैनेजमेंट

    रिडेम्पशन की धनराशि अगले कारोबारी दिन बैंक में ट्रान्सफर कर सकते हैं.

    किसी भी अवधि के लिए निवेश की सुविधा

    ब्रोकर प्लेटफ़ॉर्म की भागीदारी के बिना सुविधाजनक ऑनलाइन प्रक्रिया

    फण्ड मैनेजर

    इस फंड का प्रबंध एक टीम के द्वारा किया जाएगा जिसमें Mr. Deepak Ramaraju , Ms. Gargi Bhattacharyya Banerjee और Mr. Sudip मैनेजर शामिल है.

    एग्जिट लोड

    लिक्विड कैटेगोरी का फण्ड होने के कारन इस फण्ड में दिनों के आधार पर एग्जिट लोड है. निम्नवत तालिका से दिनों के आधार पर लगने वाला एग्जिट लोड समझा जा सकता है:

    Investor exit upon SubscriptionExit load as a % of redemption proceeds
    Day 10.0070%
    Day 20.0065%
    Day 30.0060%
    Day 40.0055%
    Day 50.0050%
    Day 60.0045%
    Day 7 onwards0.0000%
    SHRIRAM LIQUID FUND

    न्यूनतम निवेश

    न्यूनतम निवेश की राशि :

    Lump sum के लिए न्यूनतम निवेश की राशि 1000 रुपये और उसके बाद 1 के गुणांक की राशि.

    SIP में मासिक SIP के लिए न्यूनतम निवेश की राशि प्रति माह 1000 रुपये और उसके बाद 1 के गुणांक की राशि एवं त्रैमासिक SIP के लिए न्यूनतम निवेश की राशि 3000 रुपये और उसके बाद 1 के गुणांक की राशि.

    न्यूनतम किश्तें – मासिक SIP की किश्तें 12 एवं त्रैमासिक SIP के लिए 4 किश्तें.

    न्यूनतम Additional खरीद धनराशि :

    Additional खरीद के लिए न्यूनतम निवेश की राशि 1000 रुपये और उसके बाद 1 के गुणांक की राशि.

    न्यूनतम रिडीम की धनराशि :

    रिडीम के लिए न्यूनतम निवेश की राशि 1000 रुपये और उसके बाद 1 के गुणांक की राशि.

    निष्कर्ष :

    SHRIRAM LIQUID FUND

    ऐसे बहुत से अवसर होते हैं जब निवेशक लम्बी अवधि के निवेश निर्णय लेने में समय लेता है या फिर अपने फण्ड को अल्प अवधि के लिए पार्क करना चाहता है. तब निवेशक को ऐसे फंड्स की जरूरत होती है जिसकी तरलता अधिक हो, जोखिम कम हो एवं बैंक से ज्यादा रिटर्न मिले. निवेशकों के ऐसे उद्देश्यों की पूर्ति के लिए SHRIRAM LIQUID FUND एक अच्छा विकल्प है.

    नोट : निवेशकों के लिए अपने निवेश उद्देश्य, रणनीति, जोखिम कारकों और शुल्कों पर व्यापक जानकारी के लिए श्रीराम एसेट कंपनी द्वारा प्रदान किए गए फंड के विस्तृत दस्तावेजों जैसे योजना सूचना दस्तावेज़ (एसआईडी) और मुख्य सूचना ज्ञापन (केआईएम) की समीक्षा करना महत्वपूर्ण है. उक्त हेतु link आगे दिया गया है.

    अक्सर पूंछे जाने वाले प्रश्न FAQs

    प्रश्न : लिक्विड फण्ड क्या होते हैं?

    उत्तर : ऐसे फण्ड जिनमें उच्च तरलता होती है उन्हें लिक्विड फण्ड कहा जाता है. तरलता का साधारण भाषा में अर्थ होता है पैसा का कैश के रूप में मौजूद होना. हम बैंक से कभी भी अपना पैसा निकल सकतें हैं, जिसका अर्थ होता है कि बैंक के पैसे में तरलता बहुत होती है.

    प्रश्न : स्टेबिलिटी क्या होती है?

    उत्तर : शेयर बाजार उतार चढ़ाव से युक्त ऐसा बाजार है, जिसमें बाजार ऊपर चढ़ती है और नीचे उतरती है. बाजार के ऊपर चढ़ने पर निवेशकों को लाभ होता है तथा बाजार के नीचे जाने पर निवेशकों को अत्यधिक हानि होती है. ऐसी स्थिति में बहुत सारे निवेदक ऐसे होते हैं जो अपने फंड को शार्ट टर्म के लिए पार्क  करना चाहते हैं. जिससे उन्हें शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव से हानि ना हो तथा बैंक से ज्यादा लाभ प्राप्त हो.

    उपरोक्त स्थिति को बरकरार रखना की दशा को ही साधन भाषा में स्टेबिलिटी कहते हैं. स्टेबिलिटी से निवेशक को रिस्क की संभावना कम हो जाती है.

    प्रश्न : SWP क्या होता है?

    उत्तर : SWP म्युचुअल फंड कंपनी द्वारा दी जाने वाली वह सुविधा होती है, जिसके अंतर्गत कंपनी निवेशक द्वारा सुविधानुसार चयन किये गए समय अवधि अर्थात डेली,साप्ताहिक, मासिक, तिमाही, छमाही अथवा वार्षिक आधार पर एक निश्चित धनराशि का withdrawal देती है.

    वर्तमान में बहुत सारे निवेशक रिटायरमेंट के उपरांत इस सुविधा का लाभ पेंशन के तौर पर ले रहे हैं.

    SHRIRAM LIQUID FUND में निवेश एवं अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें.

    अन्य फण्ड के बारे में जानकारी के लिए नीचे क्लिक करें.

    Leave a Comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Scroll to Top