TATA NIFTY CAPITAL MARKETS INDEX FUND टाटा एसेट मैनेजमेंट कंपनी द्वारा इस नवरात्रि पर लांच किये जाने वाला देश का पहला निफ्टी कैपिटल मार्केट इंडेक्स पर आधारित इंडेक्स फंड है.
TATA AMC बाज़ार की सकारात्मक Conditions का अपने निवेशकों को लाभ दिलाने के उद्देश्य से पोटेंशियल को समझते हुए म्यूच्यूअल फंड्स की अलग-अलग कैटेगोरी में नए-नए फण्ड लांच करती रहती है. TATA NIFTY CAPITAL MARKETS INDEX FUND से पहले TATA MUTUAL FUND ने देश का पहला टूरिज्म इंडेक्स फंड TATA NIFTY INDIA TOURISM INDEX FUND जुलाई में लांच किया था. इसी प्रकार से टाटा म्यूच्यूअल फण्ड ने TATA NIFTY CAPITAL MARKETS INDEX FUND के नाम से देश का पहला निफ्टी कैपिटल मार्केट इंडेक्स पर आधारित इंडेक्स फण्ड लांच किया है.
अगर आप टाटा निफ़्टी कैपिटल मार्केट इंडेक्स फंड NFO में निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो पहले इससे जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी हासिल कर लीजिए .
TATA NIFTY CAPITAL MARKETS INDEX FUND: एक नज़र में
बिंदु | विवरण |
स्कीम का नाम | TATA NIFTY CAPITAL MARKETS INDEX FUND |
स्कीम का प्रकार | AN OPEN-ENDED SCHEME REPLICATING / TRACKING NIFTY CAPITAL MARKETS INDEX (TRI) |
स्कीम की केटेगरी | इंडेक्स फण्ड |
NFO प्रारम्भ होने का दिनांक | 07 अक्टूबर 2024 |
NFO बंद होने का दिनांक | 21 अक्टूबर 2024 |
SCHEME RE-OPENS ON | 30 अक्टूबर 2024 |
उपयोगी (Suitable For) | यह फंड उन निवेशकों के लिए उपयोगी है, जो लंबी अवधि के लिए कैपिटल मार्केट / फाइनेंशियल सर्विसेज से जुड़ी तेजी से बढ़ती कम्पनीज में निवेश करना चाहते हैं. |
बेंचमार्क | Nifty Capital Markets Index (TRI) |
Scheme Risk-o-meter | Very High ¼ बहुत अधिक ½ |
Benchmark Risk-o-meter | Very High ¼ बहुत अधिक ½ |
फण्ड मैंनेजर | Kapil Menon |
निवेश का Plan | Direct और Regular दोनों |
निवेश के Options | IDCW और Growth दोनों |
लोड | एंट्री लोड: कोई नहीं है. एग्जिट लोड: Allotment या खरीद/स्विच के 15 या 15 दिन से पहले रिडीम करने पर 0.25% एवं 15 दिनों के बाद कोई एग्जिट लोड नहीं लगेगा. |
न्यूनतम निवेश की राशि | खरीद/स्विच के लिए न्यूनतम निवेश की राशि 5000 रुपये और उसके बाद 1 के गुणांक की कोई भी राशि. |
न्यूनतम Additional खरीद धनराशि | Additional खरीद के लिए न्यूनतम निवेश की राशि 1000 रुपये और उसके बाद 1 के गुणांक की कोई भी राशि. |
न्यूनतम रिडीम की धनराशि | रिडीम के लिए न्यूनतम राशि 500 रुपये या 50 यूनिट जो भी कम हों. |
NFO Price | Rs.10/- per Unit. |
Short-Term Capital Gains (STCG) | 1 वर्ष से कम समय के लिए 20% |
Long-Term Capital Gains (LTCG) | 1 वर्ष से अधिक समय के लिए प्रतिवर्ष 1.25 लाख पर 12.5%. |
एसेट एलोकेशन | फण्ड के बेंचमार्क Nifty Capital Markets Index (TRI) की कम्पनीज की सिक्योरिटीज में 95 to 100 % तक तथा Debt and Money Market Instruments में 0 से 5% तक की धनराशि. |
TATA NIFTY CAPITAL MARKETS INDEX FUND की महत्वपूर्ण तिथियाँ
टाटा म्यूचुअल फंड के इस ओपन-एंडेड इंडेक्स फंड में निवेश के लिए NFO दिनांक 07.10.2024 से खुला है. इस फण्ड में NFO के रूप में निवेश के लिए अंतिम तिथि 21.10.2024 निर्धारित है. NFO बंद होने के उपरांत शेयर बाज़ार में लिस्टिंग के बाद यह फण्ड 30 अक्टूबर 2024 से पुनः निवेश के लये खुलेगा. जिसके बाद TATA NIFTY CAPITAL MARKETS INDEX FUND में कभी भी निवेश कर सकते हैं. फण्ड ओपन एंडेड होने से कभी भी निवेशक फण्ड से बाहर निकल सकता है.
TATA NIFTY CAPITAL MARKETS INDEX FUND में निवेश क्यों?
उन निवेशकों को TATA NIFTY CAPITAL MARKETS INDEX FUND में निवेश के लिए विचार करना चाहिए जो लंबी अवधि के लिए निवेश मार्केट / फाइनेंशियल सर्विसेज से जुड़ी तीव्र गति से बढ़ती कंपनियों में निवेश करना चाहते हैं. इसके अंतर्गत फाइनेंशियल सर्विसेज से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों जैसे एसेट मैनेजमेंट, स्टॉक ब्रोकिंग, और डिपॉजिटरी सेवाओं में निवेश का अवसर प्रदान करता है.
TATA NIFTY CAPITAL MARKETS INDEX FUND की विशेषताएं
TATA NIFTY CAPITAL MARKETS INDEX FUND की विशेषताएं निम्नवत हैं –
स्मार्टफोन के आने एवं यूजर फ्रेंडली होने से UPI व आधार जैसे डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर का उपयोग करना आसान हो गया है. इससे कैपिटल मार्केट में निवेश करने वाले रिटेल निवेशकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.
TATA NIFTY CAPITAL MARKETS INDEX FUND एक ऐसा फंड है जो निफ्टी 500 की फाइनेंशियल सर्विसेज से जुड़ी कंपनीज के प्रदर्शन को ट्रैक करेगा. मुख्य रूप से ऐसेट मैनेजमेंट कंपनीज, एक्सचेंज प्लेटफॉर्मस, डिपॉजिटरी सर्विसेज, स्टॉकब्रोकिंग कम्पनीज और रेटिंग एजेंसीज, क्लियरिंग हाउस, वित्तीय उत्पाद वितरक और अन्य पूंजी बाजार से संबंधित सेवाएं आदि फाइनेंशियल सर्विसेज से जुड़ी कंपनीज हैं. यह इंडेक्स फंड निवेशकों को देश के तेजी से बढ़ रहे कैपिटल मार्केट में निवेश का अवसर उपलब्ध कराता है.
इस TATA NIFTY CAPITAL MARKETS INDEX FUND में 20% की अधिकतम स्टॉक लेवल कैपिंग रखने एवं शेयर्स को फ्री-फ्लोट मार्केट कैपिटलाइजेशन के आधार पर वेटेज देने से डायवर्सिफिकेशन और रिस्क मैनेजमेंट को बेहतर ढंग से मैनेज किया जा सके.
Nifty Capital Markets Index का रिटर्न
Nifty Capital Markets Index ने गत एक वर्ष में 112.64% का रिटर्न दिया है और 5 वर्षों में CAGR 32.95% रहा है. जो काफी अच्छा है. इस इंडेक्स को ट्रैक करने वाले फंड का रिटर्न भी अच्छा रहने की आशा की जा सकती है.
निष्कर्ष
टाटा एसेट मैनेजमेंट के अनुसार गत वर्ष में डिमैट अकाउंट में अधिक वृद्धि हुई है जो लगभग 16 करोड़ है, म्युचुअल फंड इंडस्ट्री ने अगस्त 2024 में 65 ट्रिलियन के आंकड़े को पार कर लिया है. भारत की बढ़ती आबादी और बढ़ते आय स्तर से घरेलू निवेशकों में वृद्धि हुई है. जिससे ब्रोकिंग और वेल्थ मैनेजमेंट संस्थान द्वारा अपने निवेशकों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए विभिन्न प्रकार की यूजर फ्रेंडली सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही है. जिसके कारण ब्रोकिंग, डिपॉजिटरी, एक्सचेंज, आरटीए सहित एक नई कैपिटल मार्केट इकोसिस्टम का विकास हुआ है. इस विकसित कैपिटल मार्केट इकोसिस्टम का लाभ उठाने के लिए TATA NIFTY CAPITAL MARKETS INDEX FUND निवेशकों के लिए बहुत ही लाभप्रद है.
अच्छे रिटर्न के लिए लंबी अवधि का होना बहुत जरूरी होता है. TATA NIFTY CAPITAL MARKETS INDEX FUND में वांछित लाभ प्राप्त करने के लिए निवेशकों को 5 वर्ष से अधिक समय तक निवेशित रहने की आवश्यकता है.
नोट : देखा गया है कि फंड के बेंचमार्क इंडेक्स ने पिछले वर्षों में काफी अच्छे रिटर्न दिए हैं, लेकिन भविष्य में भी वैसे ही प्रदर्शन बना रहे इसकी कोई गारंटी नहीं है. निवेश बाजार में उतार-चढ़ाव का सीधा असर इस फंड पर हो सकता है, इसलिए निवेशकों को जोखिम को समझकर ही इसमें निवेश का फैसला करना चाहिए.
अक्सर पूंछे जाने वाले प्रश्न FAQs
NFO और Mutual Fund से सम्बंधित FAQs के लिए क्लिक करें.
TATA NIFTY CAPITAL MARKETS INDEX FUND के बारे में अधिक जानकारी एवं ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से निवेश के लिए यहाँ क्लिक करें.
निवेश के लिए अन्य फंड्स के बारे में जानकारी के लिए नीचे क्लिक करें.