बहुत ही खास है Hyundai का  आने वाला IPO. 2024

भारत की तीसरी सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल निर्माता हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) दक्षिण कोरिया की हुंडई मोटर कंपनी (HMC) की पूर्ण स्वामित्व वाली एक सहायक कंपनी है.

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) भारत में सबसे बड़ी यात्री कार निर्यातक और दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है.

हुंडई मोटर इंडिया की भारत में पहली कार हुंडई सैंट्रो है. यह कार 23 सितंबर 1998 को लॉन्च की गई थी और यह कार बेहद सफल रही. हुंडई भारत में कई कारें बनाती और बेचती है. सबसे लोकप्रिय कारें सैंट्रो जिंग, आई10, ईओन और आई20 हैं.

कंपनी अपनी स्थापना के कुछ ही महीनों के में भारत की दूसरी सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल निर्माण करने वाली और सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल निर्यात करने वाली कंपनी बन गई.

Hyundai IPO देश का सबसे बड़ा IPO होगा. जिसके कारण भारत के स्टॉक मार्केट के IPO बाज़ार में इस समय सबसे अधिक चर्चा Hyundai IPO की ही है.

अब तक का देश का सबसे बड़ा IPO LIC का रहा है. इसके पास भारत में सबसे बड़े IPO का वर्तमान में रिकॉर्ड है. देश के टॉप 5 IPO LIC, PayTm, Coal India Ltd, General Insurance Corporation of India, SBI Cards रहे हैं.

ब्लूमबर्ग के अनुसार दक्षिण कोरिया स्थित हुंडई मोटर कंपनी ने अपनी भारत स्थित इकाई के आगामी IPO के लिए कोटक महिंद्रा बैंक और मॉर्गन स्टेनली को वित्तीय सलाहकार के रूप में चुना है.

मीडिया सूत्रों के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार Hyundai IPO के जरिये करीब ₹25,000 करोड़ पैसा जुटाने की योजना बना रही है. इसके लिए हुंडई कंपनी अपनी 15 से 20 % हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है.

कंपनी IPO से जुटाई गई धनराशि का उपयोग परिचालन का विस्तार करने के लिए करेगी.

दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी वर्तमान समय में अपने जापानी और अमेरिकी समकक्ष कम्पनीज की तुलना में कम पी/ई अनुपात पर कारोबार कर रही हैं. भारत जैसे विकासशील बाजारों में स्थित सहायक कम्पनीज में अपनी मूल कम्पनीज की तुलना में उच्च पी/ई अनुपात पर कारोबार करने की क्षमता है.

Hyundai IPO अक्टूबर या नवम्बर 2024 तक लांच होने की संभावनाएं हैं. Hyundai IPO की लांच की दिनांक एवं अन्य लेटेस्ट जानकारी के लिए  वेबसाइट www.niveshworld.com विजिट करते रहें.