यह MoU हरियाणा के गुरुग्राम में HMIL के मुख्यालय में किया गया. इसमें HMIL के कॉर्पोरेट प्लानिंग के फंक्शन हेड Jae Wan Ryu और चार्ज ज़ोन के संस्थापक और सीईओ कार्तिकेय ने हस्ताक्षर किये.
HMIL भारत के 9 राज्यों में प्रमुख शहरों एवं राजमार्गों पर 15 फास्ट चार्जिंग स्टेशन संचालित कर रहा है. जहाँ पर DC 60 kW के EV चार्जर पूर्व से चल रहे हैं.