भारत सरकार का EV पर बहुत फोकस है और सरकार EV वाहनों की खरीद पर वर्तमान में सब्सिडी भी दे रही है.

देश में EV को बढ़ावा देने एवं चार्जिंग इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर को बेहतर बनाने के लिए हुंडई मोटर्स ने टाटा पावर बाद अब चार्ज ज़ोन से MoU किया है.

भारत में दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने EV चार्जिंग के लिए चार्ज जोन के साथ MoU किया है.

यह MoU हरियाणा के गुरुग्राम में HMIL के मुख्यालय में किया गया. इसमें HMIL के कॉर्पोरेट प्लानिंग के फंक्शन हेड Jae Wan Ryu और चार्ज ज़ोन के संस्थापक और सीईओ कार्तिकेय ने हस्ताक्षर किये.

इस MoU के तहत 100 अतिरिक्त चार्जिंग स्टेशन बनाये जायेंगे. चार्जिंग स्टेशनों तक ‘myHyundai’ ऐप अथवा ‘ChargeZone’ ऐप के द्वारा आसानी से पहुँचा जा सकेगा.

HMIL के कॉर्पोरेट प्लानिंग के फंक्शन हेड Jae Wan Ryu ने कहा है कि  इस MoU से भारत के Carbon Neutrality Goals को प्राप्त करने में मदद मिलेगी.

इस MoU से पूर्व HMIL  ने वर्ष 2022 में टाटा पावर के साथ देश में चार्जिंग स्‍टेशन को स्‍थापित करने के लिए MoU किया था.

HMIL भारत के 9 राज्यों में प्रमुख शहरों एवं राजमार्गों पर 15 फास्ट चार्जिंग स्टेशन संचालित कर रहा है. जहाँ पर DC 60 kW  के EV चार्जर पूर्व से चल रहे हैं.