ऑटोमोबाइल, एनर्जी, मीडिया और एंटरटेनमेंट, मैन्युफैक्चरिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी प्रौद्योगिकी और स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार नए-नए Innovations हो रहे हैं. जिससे इस फण्ड में Growth की अपार संभावनाएं हैं.
सरकार द्वारा प्रारम्भ किये गए अटल इनोवेशन मिशन के अंतर्गत अटल टिंकरिंग लैब व अटल इन्क्यूबेशन केंद्र की स्थापना एवं स्टार्ट अप्स को बढ़ावा देने से इस फण्ड में अच्छी ग्रोथ की पूरी सम्भावना है.
भारत सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु पेश किए गए बजट में 9 प्राथमिकताओं में से इनोवेशन रिसर्च एंड डेवलपमेंट भी एक प्राथमिकता है, जो निश्चय ही इस फंड में निवेश को चार चांद लगाएगा.
यह फण्ड उन निवेशकों के लिए उपयोगी है जो Innovative Strategies और थीम का लाभ उठाने वाली कंपनियों की इक्विटी और इक्विटी से संबंधित प्रतिभूतियों में मुख्य रूप से निवेश करके दीर्घकालिक पूंजी वृद्धि करना चाहते है.
ऐसी कंपनीज में निवेश किया जायेगा जो कंपनीज long runway for growth, competitive advantage, potential for generating strong ROE & cashflows आदि की क्षमता रखती हों.