Bajaj Housing Finance IPO के माध्यम से बजाज ग्रुप अपनी एक और कंपनी स्टॉक मार्केट में लिस्ट करने के लिए तैयार है. जिसके लिए बजाज ग्रुप की Bajaj Housing Finance कंपनी अपना IPO लांच करने जा रही है.
Bajaj Housing Finance IPO तिथियों में :
Bajaj Housing Finance IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 9 सितम्बर 2024 को खुलेगा और 11 सितम्बर 2024 को बंद होगा. इसके बाद 12 सितम्बर 2024 को निवेशकों को शेयर्स आवंटित हो जायेंगें. डीमैट खाते में शेयर्स के क्रेडिट होने की तारीख 13 सितम्बर 2024 है. यह कंपनी 16 सितम्बर 2024 को स्टॉक मार्केट में लिस्ट होगी.
Bajaj Housing Finance IPO : एक नज़र में
IPO का नाम | Bajaj Housing Finance IPO |
IPO खुलने की तिथि | 9 सितम्बर 2024 |
IPO बंद होने की तिथि | 11 सितम्बर 2024 |
ALLOTMENT की तिथि | 12 सितम्बर 2024 |
रिफंड प्राप्त करने की तिथि | 13 सितम्बर 2024 |
शेयर्स को डीमैट खाते में ट्रांसफर करने की तिथि | 13 सितम्बर 2024 |
डीमैट खाते में शेयर्स को क्रेडिट करने की तिथि | 13 सितम्बर 2024 |
स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग की तिथि | 16 सितम्बर 2024 |
UPI mandate confirmation के लिए कट ऑफ टाइम व तिथि | 5:00 PM 1 सितम्बर 2024 |
प्रति शेयर Face Value | 10/- रूपये |
IPO का Price Band | 66-70 रूपये |
IPO का Lot Size (1 लॉट में शेयर्स की संख्या) | 214 शेयर्स |
न्यूनतम Lot Size (रिटेल के लिए) एवं धनराशि | 1 व 14980/- रूपये |
अधिकतम Lot Size (रिटेल के लिए) एवं धनराशि | 13 व 194740/- रूपये |
IPO का कुल शेयर्स | 937,142,858 |
IPO में Fresh Issue | 508,571,429 शेयर्स |
IPO में Offer for Sale | 428,571,429 शेयर्स (प्रति शेयर 10/-) |
इशू का प्रकार | Book Built Issue IPO |
लिस्टिंग एक्सचेंज | BSE, NSE |
Share Holding (pre issue) | 7,819,575,273 |
Share Holding (post issue) | 8,328,146,702 |
Bajaj Housing Finance के बारे में :
Bajaj Housing Finance कंपनी एक नॉन डिपॉजिट टेकिंग Housing Finance Company (HFC) कंपनी है. इसकी स्थापना वर्ष 2008 में हुई थी. कंपनी वर्ष 2015 से नेशनल हाउसिंग बैंक- NHB के अधीन पंजीकृत है. यह कंपनी 2018 से ग्राहकों को mortgage loan दे रही है.जिसमें home loans, loan against property (LAP), rent concessions और developer finance लोन आदि शामिल हैं .
Bajaj Housing Finance IPO का प्राइस बैंड व लॉट साइज़ :
Bajaj Housing Finance IPO में IPO का Price Band 66-70 रूपये है खुदरा निवेशकों के लिए IPO का Lot Size (1 लॉट में शेयर्स की संख्या) 214 शेयर्स, न्यूनतम Lot Size (रिटेल के लिए) एवं धनराशि – 1 व 14980/- रूपये व अधिकतम Lot Size (रिटेल के लिए) एवं धनराशि -13 व 194740/- रूपये निर्धारित है.
Bajaj Housing Finance IPO लाने का उद्देश्य :
कंपनी द्वारा प्रस्तुत किये गए डाक्यूमेंट्स के आधार पर कंपनी Bajaj Housing Finance IPO के माध्यम से जुटाई गयी धनराशि का उपयोग का मुख्य उद्देश्य कंपनी अपने भविष्य की व्यावसायिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कैपिटल बेस में वृद्धि करना चाहती है जससे कंपनी आगे ऋण देकर अपने व्यवसाय को और विस्तार दे सके.
Bajaj Housing Finance IPO के जरिये जुटाई जाने वाली धनराशि :
Bajaj Housing Finance IPO के जरिये अनुमानित 6560 करोड़ रूपये की धनराशि जुटाए जाने की योजना है. जिसमें 3560 करोड़ की धनराशि फ्रेश इशू से एवं 3000 करोड़ की धनराशि ऑफर फॉर सेल के द्वारा जुटाई जाएगी.
Bajaj Housing Finance IPO के बुक रनिंग लीड मैनेजर :
कंपनी ने Bajaj Housing Finance IPO के लिए निम्न बुक रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किये हैं:
- कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड
- बोफा सिक्योरिटीज इंडिया लिमिटेड
- एक्सिस कैपिटल लिमिटेड
- गोल्डमैन सैक्स (इंडिया) सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड
- एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड
- जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड
- आईआईएफएल सिक्योरिटीज लिमिटेड
Bajaj Housing Finance IPO के रजिस्ट्रार :
कंपनी ने केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड को Bajaj Housing Finance IPO के रजिस्ट्रार के रूप में नियुक्त किया है..
Bajaj Housing Finance IPO के प्रमोटर :
बजाज फाइनेंस लिमिटेड और बजाज फिनसर्व लिमिटेड Bajaj Housing Finance IPO के प्रमोटर हैं.
Bajaj Housing Finance की वित्तीय स्थिति :
कंपनी के वित्तीय स्थिति लगातार मजबूत हुई है. वित्तीय वर्ष 2022 में कंपनी को रूपये 709.62 करोड़ का शुद्ध लाभ हुआ जो अगले वित्तीय वर्ष 2023 में उछालमर कर रूपये 1,257.8 करोड़ और वित्तीय वर्ष 2024 में रूपये 1,257.8 करोड़ पहुंच गया. इस दौरान कंपनी का वार्षिक रेवेन्यू 42 % अधिक के CAGR से बढ़कर रूपये 7,617.71 करोड़ पर पहुंच गया. वित्तीय वर्ष 2024-25 की बात करें तो पहली तिमाही अप्रैल-जून 2024 में रूपये 82.61 करोड़ का शुद्ध लाभ और रूपये 2,208.73 करोड़ का रेवेन्यू अभी तक प्राप्त हो चुका है.
Bajaj Housing Finance IPO की ग्रे मार्केट की स्थिति :
Bajaj Housing Finance IPO 9 सितंबर 2024 से खुल रहा है. यह IPO ग्रे मार्केट में यह अभी से ही धमाल मचा रहा है. यदि ग्रे मार्केट में IPO की यही पोजीशन रही तो कंपनी प्रथम दिवस से ही निवेशकों की झोली भरने में अवश्य सफल रहेगी.
निष्कर्ष :
बाज़ार जानकारों का कहना है कि यदि Bajaj Housing Finance IPO अपनी योजना के मुताबिक निवेशकों को लुभाने में सफल रहता है तो भारतीय बाज़ार के लिए HDFC जैसी एक और विशाल कंपनी अस्तित्व की नई यात्रा शुरू कर सकती है.
महत्वपूर्ण : निवेशकों को सलाह दी जाती है कि निवेश से पूर्व Bajaj Housing Finance IPO के डाक्यूमेंट्स ध्यान से पढ़ कर अपने निवेश उद्देश्य, रणनीति, जोखिम कारकों और शुल्कों पर व्यापक जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें.
इस IPO के बारे में अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें.
अन्य IPO के बारे में पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.