NIVESHWORLD

एक्सिस म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किया AXIS CONSUMPTION FUND !

AXIS CONSUMPTION FUND भारत की शीर्ष एएमसी में शुमार एक्सिस एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड द्वारा पेश किया जाने वाला एक विशिष्ट म्यूचुअल फंड है.

AXIS CONSUMPTION FUND

AXIS CONSUMPTION FUND सेक्टर/थीम आधारित NFO फण्ड है. यह NFO फण्ड 23 अगस्त 2024 से खुला है और 06 सितम्बर 2024 को बंद होगा. इसके बाद यह NFO अलाटमेंट के बाद 5 से 7 दिन बाद पुनः खुलेगा जिसमे SIP के रूप में या lump sum धनराशि से निवेश कर सकते हैं. AXIS CONSUMPTION FUND के बारे में आप विस्तार से इस आर्टिकल में जानेंगें.

AXIS CONSUMPTION FUND: एक नज़र में

AXIS CONSUMPTION FUND

अब आइये AXIS CONSUMPTION FUND के बारे में विस्तार से जानें:

AXIS CONSUMPTION FUND में निवेश का उद्देश्य:

यह फण्ड उन निवेशकों के लिए उपयोगी है जो में लम्बे समय में धन वृद्धि (long term capital appreciation) चाहते हैं. इस फण्ड का उद्देश्य उपभोग और उपभोग से संबंधित क्षेत्र या संबद्ध क्षेत्रों में लगी कंपनियों की इक्विटी और इक्विटी से संबंधित प्रतिभूतियों में मुख्य रूप से निवेश करके दीर्घकालिक पूंजी वृद्धि उत्पन्न करना है.

AXIS CONSUMPTION FUND में निवेश क्यों? :

उन निवेशकों को AXIS CONSUMPTION FUND में निवेश के लिए विचार करना चाहिए जो निवेशक दीर्घकालिक निवेश अर्थात 5 वर्ष से अधिक समय के लिए निवेश के साथ ही साथ भारत के उपभोगता क्षेत्र के विकास का लाभ उठाने के इच्छुक हैं.इस फण्ड की धनराशि का निवेश उपभोग और उपभोग से संबंधित क्षेत्र या संबद्ध क्षेत्रों में लगी कंपनियों की इक्विटी और इक्विटी से संबंधित प्रतिभूतियों में मुख्य रूप से किया जाता है. जिससे दीर्घकालिक पूंजी वृद्धि हो सके. इसके अंतर्गत एफएमसीजी, ऑटोमोबाइल, उपभोक्ता सेवाएँ, कंज़्यूमर ड्यूरेबल्स, दूरसंचार सेवा, स्वास्थ्य क्षेत्र, बिजली और रियल्टी जैसे आदि क्षेत्र शामिल होते हैं.

AXIS CONSUMPTION FUND

AXIS CONSUMPTION FUND को NIFTY India Consumption TRI के मुकाबले बेंचमार्क किया गया है. यह इंडेक्स भारत के उपभोग के रुझानों से लाभान्वित होने वाली कम्पनीज को ट्रैक करता है. इस इंडेक्स ने ऐतिहासिक रूप से कम गिरावट के साथ बाजार के अन्य सूचकांकों से बेहतर प्रदर्शन किया है. यह फंड लचीलापन और डाइवर्सिफाइड कवरेज का लाभ उठाते हुए CONSUMPTION थीम में कम्पनीज को विशेष रूप से एक्सपोज़र प्रदान करता है. AXIS CONSUMPTION FUND का उद्देश्य भारत में विकसित हो रहे उपभोग पैटर्न के साथ जुड़कर लम्बी अवधि में निवेशकों को लाभान्वित कराना है.

सार :

भारत जैसी उभरती अर्थव्यवस्था (Emerging Economy) में ऑटोमोबाइल, एनर्जी, मीडिया और एंटरटेनमेंट, मैन्युफैक्चरिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी प्रौद्योगिकी और स्वास्थ्य में यहाँ पर उपलब्ध विशाल उपभोगता बाज़ार उपलब्ध होने के कारण अनंत संभावनाएं हैं. जिसके कारण AXIS CONSUMPTION FUND फंड में निवेश निवेशकों के लिए एक लाभप्रद निवेश हो सकता है. इस फण्ड में वांछित लाभ प्राप्त करने के लिए निवेशकों को 5 वर्ष से अधिक समय तक निवेशित रहने की आवश्यकता है.

AXIS CONSUMPTION FUND

नोट : निवेशकों के लिए अपने निवेश उद्देश्य, रणनीति, जोखिम कारकों और शुल्कों पर व्यापक जानकारी के लिए एक्सिस एसेट मैनेजमेंट द्वारा प्रदान किए गए फंड के विस्तृत दस्तावेजों जैसे योजना सूचना दस्तावेज़ (एसआईडी) और मुख्य सूचना ज्ञापन (केआईएम) की समीक्षा करना महत्वपूर्ण है.

अक्सर पूंछे जाने वाले प्रश्न FAQs

प्रश्न : CONSUMPTION FUND क्या होते हैं?

उत्तर : ऐसे फण्ड जिनकी धनराशि का निवेश उपभोग और उपभोग से संबंधित क्षेत्र या संबद्ध क्षेत्रों में लगी कंपनियों की इक्विटी और इक्विटी से संबंधित प्रतिभूतियों में मुख्य रूप से किया जाता है. जिससे दीर्घकालिक पूंजी वृद्धि हो सके. उन्हें Consumption Fund कहते हैं. इसके अंतर्गत एफएमसीजी, ऑटोमोबाइल, उपभोक्ता सेवाएँ, कंज़्यूमर ड्यूरेबल्स, दूरसंचार सेवा, स्वास्थ्य क्षेत्र, बिजली और रियल्टी जैसे आदि क्षेत्र शामिल होते हैं.

NFO और Mutual Fund से सम्बंधित और अधिक FAQs के लिए क्लिक करें.

AXIS CONSUMPTION FUND में निवेश के लिए क्लिक करें.

AXIS CONSUMPTION FUND के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें.

अन्य फण्ड के बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे क्लिक करें.

एक्सिस म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किया देश का पहल एनबीएफसी सेक्टर बेस्ड DEBT FUND!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top