NIVESHWORLD

ICICI PRUDENTIAL आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ने जारी किया ENERGY OPPORTUNITIES FUND एनर्जी अपॉर्च्युनिटीज फंड

ICICI PRUDENTIAL ENERGY OPPORTUNITIES FUND आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एनर्जी अपॉर्च्युनिटी फण्ड आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड द्वारा पेश किया जाने वाला एक विशिष्ट म्यूचुअल फंड है, जो भारत में अग्रणी म्यूचुअल फंड हाउसों में से एक है.

ICICI PRUDENTIAL ENERGY OPPORTUNITIES FUND

ICICI PRUDENTIAL ENERGY OPPORTUNITIES FUND आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एनर्जी अपॉर्च्युनिटी एनर्जी सेक्टर से सम्बंधित थीम आधारित NFO फण्ड है. यह NFO फण्ड 2 जुलाई 2024 को खुला है और 16 जुलाई 2024 को बंद होगा. इसके बाद यह NFO अलाटमेंट के बाद पुनः खुलेगा जिसमे SIP के रूप में या lump sum धनराशि से निवेश कर सकते हैं.

ICICI PRUDENTIAL ENERGY OPPORTUNITIES FUND आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एनर्जी अपॉर्च्युनिटी फंड के बारे में आप विस्तार से इस आर्टिकल में जानेंगें.

Table of Contents

ICICI PRUDENTIAL ENERGY OPPORTUNITIES FUND आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एनर्जी अपॉर्च्युनिटी फंड: एक नज़र में

क्र.सं.बिंदुविवरण
1स्कीम का नामICICI PRUDENTIAL ENERGY OPPORTUNITIES FUND आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एनर्जी अपॉर्च्युनिटी फंड
2स्कीम का प्रकारओपन एंडेड इक्विटी स्कीम
3थीमेटिक/सेक्टोरल फण्डएनर्जी थीम/सेक्टर
4NFO प्रारम्भ होने का दिनांक2 जुलाई 2024
5NFO बंद होने का दिनांक16 जुलाई 2024
6उपयोगी (Suitable For)दीर्घकालिक पूंजी वृद्धि. इस योजना का उद्देश्य एनर्जी थीम/सेक्टर में लगी कंपनियों की इक्विटी और इक्विटी से संबंधित प्रतिभूतियों में मुख्य रूप से निवेश करके दीर्घकालिक पूंजी वृद्धि उत्पन्न करना है.
7बेंचमार्कनिफिटी एनर्जी (TRI)
8फण्ड मैंनेजरSankaran Naren and Nitya Mishra
9फण्ड मैंनेजर (Overseas)Sharmila D’Mello
10निवेश का PlanDirect और Regular दोनों ICICI Prudential Energy Opportunities Fund – Regular Plan ICICI Prudential Energy Opportunities Fund – Direct Plan
11निवेश के OptionsIDCW और Growth दोनों
12लोडएंट्री लोड: कोई नहीं है. एग्जिट लोड: 3 माह के भीतर 1% और 3 माह के बाद रिडीम/स्विच करने पर कोई लोड नहीं लगेगा. रिडीम/स्विच FIFO के आधार पर होगा.
ICICI PRUDENTIAL ENERGY OPPORTUNITIES FUND

अब आइये ICICI PRUDENTIAL ENERGY OPPORTUNITIES FUND आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एनर्जी अपॉर्च्युनिटी फंडके बारे में विस्तार से जानें:

ICICI PRUDENTIAL ENERGY OPPORTUNITIES FUND आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एनर्जी अपॉर्च्युनिटी फंडमें निवेश का उद्देश्य:

यह फण्ड उन निवेशकों के लिए उपयोगी है जो में लम्बे समय में धन वृद्धि (long term capital appreciation) चाहते हैं. इस ओपन-एंडेड इक्विटी फण्ड का उद्देश्य एनर्जी थीम/सेक्टर में लगी कंपनियों की इक्विटी और इक्विटी-संबंधित प्रतिभूतियों में मुख्य रूप से निवेश करके भारत के एनर्जी थीम/सेक्टर की क्षमता को समृद्ध बनाना है.

लोड:

एंट्री लोड: कोई नहीं है.

एग्जिट लोड: तीन माह में रिडीम/स्विच करने पर 1 % एग्जिट लोड लगेगा और यदि तीन माह के बाद रिडीम/स्विच करने पर कोई लोड नहीं लगेगा. रिडीम/स्विच FIFO के आधार पर होगा.

न्यूनतम निवेश की राशि:

खरीद/स्विच के लिए न्यूनतम निवेश की राशि 5000 रुपये और उसके बाद कोई भी राशि.

फंड मैनेजर:

फंड का प्रबंधन आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट के फंड मैनेजरों की एक टीम द्वारा किया जाता है जो ऊर्जा क्षेत्र के विशेषज्ञ हैं.

प्रबंधक:

शंकरन नरेन, शर्मिला डी’मेलो और नित्या मिश्रा

निवेश रणनीति:

फंड ऊर्जा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में निवेश कर सकता है, जिसमें तेल और गैस की खोज, उत्पादन, रिफाइनिंग, वितरण और संबंधित सेवाएं शामिल हैं, लेकिन इन्हीं तक सीमित नहीं हैं. एक ओपन एंडेड योजना होने के कारण यह फण्ड सक्रिय निवेश की श्रेणी में है.

एनर्जी सेक्टर फंड थीमैटिक म्यूचुअल फंड है, यानी ये सिर्फ एनर्जी सेक्टर पर आधारित फंड है. एनर्जी सेक्टर की भारत में कार्य करने वाली कुछ प्रमुख कम्पनीज के नाम निम्न हैं:

  1. रिलायंस पावर
  2. हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड
  3. अदानी पावर
  4. टाटा ग्रीन एनर्जी पावर
  5. गेल इंडिया
  6. इण्डियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड
  7. ओएनजीसी
  8. पावर ग्रिड
  9. राष्ट्रीय तापविद्युत निगम लिमिटेड
  10. भारत पेट्रोलियम (बीपीसीएल)

जोखिम:

किसी भी क्षेत्र-विशिष्ट फंड की तरह, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एनर्जी अपॉर्चुनिटीज फंड में ऊर्जा क्षेत्र से जुड़े विशिष्ट जोखिम हैं, जैसे कमोडिटी मूल्य में उतार-चढ़ाव, नियामक परिवर्तन और भू-राजनीतिक कारक आदि.

निवेश दृष्टिकोण:

फंड विभिन्न प्रकार की निवेश रणनीतियों का उपयोग कर सकता है, जिसमें कंपनी के बुनियादी सिद्धांतों के आधार पर बॉटम-अप स्टॉक चुनना और ऊर्जा क्षेत्र के अवसरों को भुनाने के लिए टॉप-डाउन क्षेत्रीय विश्लेषण शामिल है.

सेक्टर विशिष्ट:

इस फंड में रुचि रखने वाले निवेशकों को ऊर्जा क्षेत्र की संभावनाओं पर सकारात्मक दृष्टिकोण रखना चाहिए और संबंधित जोखिमों के लिए तैयार रहना चाहिए.

विविधीकरण:

एक विशिष्ट क्षेत्र पर इसके फोकस को देखते हुए, जोखिम प्रबंधन के लिए ऊर्जा क्षेत्र के भीतर विभिन्न उप-खंडों में फंड का विविधीकरण महत्वपूर्ण है.

ICICI PRUDENTIAL ENERGY OPPORTUNITIES FUND आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एनर्जी अपॉर्च्युनिटी फंडमें निवेश की जरूरत क्यों?

यह फंड ऊर्जा क्षेत्र का है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य पारंपरिक और नए ऊर्जा क्षेत्रों जैसे ऊर्जा उत्पादन, ऊर्जा वितरण, ऊर्जा प्रसंस्करण और परिवहन आदि में शामिल कंपनियों के इक्विटी और इक्विटी से संबंधित उपकरणों में निवेश करके निवेशकों को दीर्घकालिक पूंजी के अवसर प्रदान करना है. चूँकि स्मार्ट फोन, लैपटॉप, टीवी, डेस्कटॉप, कूलर, रेफ्रिजरेटर आदि सभी ऊर्जा पर निर्भर हैं और इन उपकरणों के बिना आज के समय में रहना बहुत मुश्किल है, इस कारण से उर्जा क्षेत्र में विकास की अपार संभावनाएं हैं.

घरेलू के अलावा इंडस्ट्री की बात करें तो हम पाते हैं कि भारत अमृत कल में है. जहाँ भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से बदल रही है और इस तेजी से बदलती अर्थव्यस्था में एनर्जी सेक्टर एक आधार इंडस्ट्री के रूप में काम करेगा. एनर्जी सेक्टर किसी भी देश की अर्थव्यवस्था के लिए रीढ़ होती है. भारत जैसे विकासशील देश के लिए आर्थिक विकास एवं रोजगार सृजन यह सेक्टर महत्वपूर्ण है.

एसेट एलोकेशन:

ICICI PRUDENTIAL ENERGY OPPORTUNITIES FUND आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एनर्जी अपॉर्च्युनिटी फंड की धनराशि एनर्जी थीम में लगी कंपनियों के इक्विटी और इक्विटी-संबंधित उपकरणों में 80 से 100% तथा इसके अलावा अन्य कंपनियों के इक्विटी और इक्विटी-संबंधित उपकरणों में भी लगेगी. फण्ड का एसेट एलोकेशन का विवरण निम्न तालिका में दिया गया है:

Types of InstrumentsMinimum Allocation (% of Net Assets)Maximum Allocation (% of Net Assets)
Equity & Equity related instruments of companies engaged in Energy (traditional / new) and allied sectors80100
Other equity and equity related securities020
Debt and Money market instruments020
Units issued by REITs & InvITs010
ICICI PRUDENTIAL ENERGY OPPORTUNITIES FUND

एनर्जी सेक्टर में शामिल प्रमुख क्षेत्र:

ICICI PRUDENTIAL ENERGY OPPORTUNITIES FUND
  1. # Coal.
  2. # Gas Transmission/Marketing.
  3. # LPG, CNG, PNG and LNG Supplier.
  4. # Different Types of Lubricants.
  5. # Offshore Support Solution Drilling.
  6. # Equipment and Services involved in oil.
  7. # Oil Exploration and Production.
  8. # Mass Oil Storage and Transportation.
  9. # Oil Refineries and Marketing.
  10. # Coal Trading.
  11. # Gas Trading etc.

निफिटी एनर्जी (TRI) में शामिल प्रमुख कम्पनीज :

नीचे दिए गए फोटोग्राफ से इसमें शामिल कम्पनीज की प्रतिशत में भागीदारी देख सकते हैं.

ICICI Prudential Energy Opportunities Fund

ICICI PRUDENTIAL ENERGY OPPORTUNITIES FUND आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एनर्जी अपॉर्च्युनिटी फंडमें किसे निवेश करना चाहिए?

इस फंड में निम्न प्रकार के निवेशक निवेश कर लाभ कमा सकते हैं:

ऐसे निवेशक जो अपने पोर्टफोलियो में विविधता Diversification लाने के लिए नए फील्ड/ सेक्टर में ध्यान केन्द्रित कर निवेश से लाभ कमाना चाहते हैं, उनके लिए यह थीम/सेक्टर आधारित NFO बहुत ही अच्छा है.

बहुत से निवेशक ऐसे होते हैं जो एनर्जी सेक्टर में लगी हुई कंपनियों में ही निवेश करना चाहते हैं उनके लिए भी यह NFO बहुत अच्छा है.

उपरोक्त के अतिरिक्त वे निवेशक जो भारत की विकास यात्रा में भागीदार बनकर लाभ कमाना चाहते हैं.

निष्कर्ष:

भारत जैसी उभरती अर्थव्यवस्था (Emerging Economy) में एनर्जी सेक्टर में रिकॉर्ड स्तर की वृद्धि की अपार संभावनाएं हैं. भारत का एनर्जी सेक्टर समग्र रूप से उछाल के शिखर पर है. भारत का एनर्जी सेक्टर वर्तमान में सरकारी नीतियों एवं बढ़ते घरेलू बाजार के शक्तिशाली संयोजन से प्रेरित है। एनर्जी एक ऐसा सेक्टर है जो अर्थव्यवस्था से बहुत नजदीक से सम्बन्ध रखता है. यह बहु-दशकीय सेक्टर है और यह कोई त्वरित चक्र नहीं है और इसलिए इस सेक्टर के माध्यम से लाभ कमाने के इच्छुक निवेशकों को कम से कम 5 से 7 साल तक निवेशित रहना जरूरी है.

निवेशकों के लिए अपने निवेश उद्देश्य, रणनीति, जोखिम कारकों और शुल्कों पर व्यापक जानकारी के लिए आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट द्वारा प्रदान किए गए फंड के विस्तृत दस्तावेजों जैसे योजना सूचना दस्तावेज़ (एसआईडी) और मुख्य सूचना ज्ञापन (केआईएम) की समीक्षा करना महत्वपूर्ण है.

अक्सर पूंछे जाने वाले प्रश्न FAQs

प्रश्न : ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम क्या होती है?

उत्तर : ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम के तहत, एसेट मैनेजमेंट कंपनी दैनिक आधार पर नए निवेशकों को इकाइयां खरीदती और बेंचती हैं। यह निवेशकों के लिए एक आसान निवेश और निर्गम की सुविधा प्रदान करता है. NFO की समय-सीमा समाप्त होने के बाद इन स्कीम की इकाइयों को खरीदा और बेचा जा सकता है.

प्रश्न : NFO क्या होता है?

उत्तर : NFO का पूरा नाम न्यू फंड ऑफर है. यह एसेट मैनेजमेंट कंपनी द्वारा फंड की नई कैटेगरी लॉन्च करने के लिए सब्सक्रिप्शन ऑफर है. कंपनी सिक्योरिटीज़ खरीदने और नए फंड में जोड़ने के लिए पूंजी जुटाने के लिए NFO जारी करती है.

प्रश्न : लोड क्या होता है?

उत्तर : शेयर मार्केट में शेयर खरीदने और बेचने पर जो चार्ज लगता है, उसे लोड कहते हैं. खरीदने पर एंट्री लोड और बेंचने पर एग्जिट लोड लगता है.

प्रश्न : एसेट एलोकेशन क्या होता है?

उत्तर : फण्ड का पैसा शेयर बाज़ार में जिन विभिन्न सेक्टर की कम्पनीज में लगता है उसे एसेट एलोकेशन कहते हैं.

ICICI PRUDENTIAL ENERGY OPPORTUNITIES FUND आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एनर्जी अपॉर्च्युनिटी फंडमें निवेश के लिए क्लिक करें.

ICICI PRUDENTIAL ENERGY OPPORTUNITIES FUND आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एनर्जी अपॉर्च्युनिटी फंडके बारे में अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें.

अन्य फण्ड के बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे क्लिक करें.

एक्सिस म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किया देश का पहल एनबीएफसी सेक्टर बेस्ड DEBT FUND!

  1. Mahindra Manulife Manufacturing Fund महिंद्रा मैन्युलाइफ मैन्युफैक्चरिंग फंड NFO में 14 जून 2024 तक निवेश का सुनहरा मौका!
  2. एसबीआई म्युचुअल फंड ने लांच किया SBI Automotive Opportunities Fund
  3. BARODA BNP PARIBAS MANUFACTURING FUND बड़ौदा बीएनपी परिबास मैन्युफैक्चरिंग फंड : June 2024

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top