NIVESHWORLD

INVESCO INDIA TECHNOLOGY FUND से दें अपने पोर्टफोलियो को टेक्नोलॉजी की रफ़्तार.

INVESCO INDIA TECHNOLOGY FUND इन्वेस्को म्युचुअल फंड द्वारा लांच किया गया एक ओपन एंडेड टेक्नोलॉजी सेक्टर का इक्विटी फण्ड है.

INVESCO INDIA TECHNOLOGY FUND

यह टेक्नोलॉजी का ही कमाल है कि आप इस आर्टिकल को अपने मोबाइल, टैबलेट, लैपटॉप व कंप्यूटर आदि इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर देख रहे हैं. आज जीवन के हर क्षेत्र में टेक्नोलॉजी एक अभूतपूर्व अंग बन चुका है जिसके बिना जीवन जीना संभव ही नहीं है. इन्वेस्को म्युचुअल फंड का यह फंड निश्चय ही आपके लिए निवेश की दृष्टि से लाभप्रद हो सकता है.

INVESCO INDIA TECHNOLOGY FUND टेक्नोलॉजी थीम आधारित NFO फण्ड है. यह NFO फण्ड 03 सितम्बर 2024 से खुला है और 17 सितम्बर 2024 को बंद होगा. इसके बाद यह NFO अलाटमेंट के 5 Business दिनों के बाद पुनः खुलेगा जिसमे SIP के रूप में या lump sum धनराशि से निवेश कर सकते हैं.

INVESCO INDIA TECHNOLOGY FUND: एक नज़र में

बिंदुविवरण
फण्ड हाउस का नामINVESCO MUTUAL FUND
स्कीम का नामINVESCO INDIA TECHNOLOGY FUND
स्कीम का प्रकारAn Open Ended Equity Scheme Investing In Technology And Technology Related Sectors
थीमेटिक/सेक्टोरल फण्डथीम आधारित सेक्टोरल फण्ड
NFO प्रारम्भ होने का दिनांक03 सितम्बर 2024
NFO बंद होने का दिनांक17 सितम्बर 2024
SCHEME RE-OPENS ONNFO अलाटमेंट के 5 Business दिनों के बाद
उपयोगी (Suitable For)दीर्घकालिक पूंजी वृद्धि. इस योजना का उद्देश्य टेक्नोलॉजी एवं टेक्नोलॉजी से सम्बंधित कम्पनीज की इक्विटी में मुख्य रूप से निवेश करके दीर्घकालिक पूंजी वृद्धि उत्पन्न करना है.
बेंचमार्कNifty IT TRI (Total Return Index)
Scheme Risk-o-meterबहुत ज्यादा (Very High)
Benchmark Risk-o-meterबहुत ज्यादा (Very High)
फण्ड मैंनेजरMr. Hiten Jain और Mr. Aditya Khemani
निवेश का PlanDirect और Regular दोनों
निवेश के OptionsGrowth और IDCW दोनों  
लोडएंट्री लोड: कोई नहीं है. एग्जिट लोड: 0.5% यदि 03 माह या उससे पहले रीडीम किया जाता है और 03 माह के बाद रिडीम/स्विच करने पर कोई लोड नहीं लगेगा. रिडीम/स्विच FIFO के आधार पर होगा.
न्यूनतम निवेश की राशि        Lump sum निवेश खरीद/स्विच के लिए न्यूनतम निवेश की राशि 1000 रुपये और उसके बाद 1 रूपये के गुणांक की कोई भी राशि. SIP निवेश मासिक (Monthly) SIP के लिए न्यूनतम निवेश की राशि 500 रुपये और उसके बाद 1 रूपये के गुणांक की कोई भी राशि है. तिमाही (Quarterly) SIP के लिए न्यूनतम निवेश की राशि 1500 रुपये और उसके बाद 1 रूपये के गुणांक की कोई भी राशि है.
न्यूनतम Additional खरीद धनराशिन्यूनतम Additional खरीद के लिए न्यूनतम निवेश की राशि 1000 रुपये और उसके बाद 1 रूपये के गुणांक की कोई भी राशि.
न्यूनतम रिडीम की धनराशि रिडीम/स्विच के लिए न्यूनतम राशि 1000 रुपये और उसके बाद कोई भी राशि या खाते में अवशेष धनराशि, जो भी न्यूनतम हो.
NFO Price          Rs.10/-
INVESCO INDIA TECHNOLOGY FUND

अब आइये INVESCO INDIA TECHNOLOGY FUND के बारे में विस्तार से जानें:

INVESCO INDIA TECHNOLOGY FUND में निवेश का उद्देश्य:

यह फण्ड उन निवेशकों के लिए उपयोगी है जो में लम्बे समय में धन वृद्धि (long term capital appreciation) चाहते हैं. इस योजना का उद्देश्य टेक्नोलॉजी एवं टेक्नोलॉजी से सम्बंधित कम्पनीज  की इक्विटी में मुख्य रूप से निवेश करके दीर्घकालिक पूंजी वृद्धि उत्पन्न करना है.

INVESCO INDIA TECHNOLOGY FUND में निवेश से लाभ:

म्यूच्यूअल फण्ड ने फण्ड के डाक्यूमेंट्स में कहा है कि INVESCO INDIA TECHNOLOGY FUND  भारतीय कम्पनीज के साथ-साथ ग्लोबल टेक्नोलॉजी लीडर्स और इन्नोवेटर्स में भी निवेश करेगा. INVESCO INDIA TECHNOLOGY FUND का मकसद भारत में तेजी से हो रहे डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन का लाभ उठाना है. इसके लिए यह फंड नई तकनीक पर फोकस करने वाली उन कम्पनीज में निवेश करेगा, जो इस बदलाव का हिस्सा हैं और लाभ कमा कर रही हैं.

अभी हाल ही के वर्षों में देश के टेक्नॉलजी सेक्टर ने हाई ग्रोथ रेट दर्ज किया है. इस NFO से प्राप्त की गई धनराशि को लार्ज कैप के साथ-साथ मिड कैप और स्मॉल कैप कम्पनीज के शेयर्स भी भी निवेशित की जाएगी. इससे रिस्क और रिटर्न के बीच संतुलन बने रहने के साथ ही साथ पोर्टफोलियो को डायवर्सिफिकेशन भी प्रप्त होगा.

INVESCO INDIA TECHNOLOGY FUND

Communication से लेकर Financial Market, Healthcare, Manufacturing, Travel, Entertainment, E-commerce व Banking तक जीवन के हर क्षेत्र में टेक्नोलॉजी का बहुत अधिक योगदान है.

इस प्रकार निवेश रणनीति एवं समय की मांग के आधार पर INVESCO INDIA TECHNOLOGY FUND में निवेश करना आने वाले समय में अवश्य लाभ प्रदान कर सकता है.

INVESCO INDIA TECHNOLOGY FUND का एसेट एलोकेशन:

INVESCO INDIA TECHNOLOGY FUND की 80 से 100 % की धनराशि टेक्नोलॉजी एवं टेक्नोलॉजी से सम्बंधित कम्पनीज की इक्विटी में मुख्य रूप से निवेश की जाएगी. INVESCO INDIA TECHNOLOGY FUND का एसेट एलोकेशन का विवरण निम्न तालिका में दिया गया है:

Types of InstrumentsMinimum Allocation (% of Net Assets)Maximum Allocation (% of Net Assets)
Equity and Equity related instruments of companies in technology and technology related sectors including those benefitting from increased digital adoption80100
Other equity & equity related instruments020
Debt & Money Market Instruments020
Units issued by REITs and InvITs010
INVESCO INDIA TECHNOLOGY FUND

सार:

भारत अमृत कल में है. जहाँ भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से बदल रही है.  इतिहास गवाह है कि यदि आप तेजी से परिवर्तन लाना चाहते हैं तो आपको टेक्नोलॉजी अपनानी पड़ेगी. टेक्नोलॉजी की यही जरूरत लम्बे समय में निवेशकों को लाभ प्रधान करने में सक्षम है. INVESCO INDIA TECHNOLOGY FUND से लाभ कमाने के निवेशकों को कम से कम 5 से 7 साल तक निवेशित रहना जरूरी है.

INVESCO INDIA TECHNOLOGY FUND

अक्सर पूंछे जाने वाले प्रश्न FAQs

प्रश्न : टेक्नोलॉजी फण्ड क्या होते हैं?

उत्तर : ऐसे फण्ड जिनकी धनराशि मुख्यतया टेक्नोलॉजी एवं टेक्नोलॉजी से सम्बंधित कम्पनीज की इक्विटी में मुख्य रूप से निवेश की जाती है, उन्हें टेक्नोलॉजी फण्ड कहते हैं.

प्रश्न : ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम क्या होती है?

उत्तर : ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम के तहत, एसेट मैनेजमेंट कंपनी दैनिक आधार पर नए निवेशकों को इकाइयां खरीदती और बेंचती हैं। यह निवेशकों के लिए एक आसान निवेश और निर्गम की सुविधा प्रदान करता है. NFO की समय-सीमा समाप्त होने के बाद इन स्कीम की इकाइयों को खरीदा और बेचा जा सकता है.

प्रश्न : थीमेटिक/सेक्टोरल फण्ड क्या होते हैं?

उत्तर : थीमैटिक/सेक्टोरल फंड इक्विटी म्यूचुअल फंड की वह श्रेणी है, जिसमें पारंपरिक या सामान्य रूप से धनराशि का निवेश न करके विशिष्ट फील्ड (थीम या सेक्टर) से संबंधित कम्पनीज में निवेश किया जाता है.जैसे जब हम उर्जा के क्षेत्र में लगी कम्पनीज में ही निवेश करते हैं तो उसे एनर्जी थीम या एनर्जी सेक्टर का फण्ड कहा जाता है.

प्रश्न : NFO क्या होता है?

उत्तर : NFO का पूरा नाम न्यू फंड ऑफर है. यह एसेट मैनेजमेंट कंपनी द्वारा फंड की नई कैटेगरी लॉन्च करने के लिए सब्सक्रिप्शन ऑफर है. कंपनी सिक्योरिटीज़ खरीदने और नए फंड में जोड़ने के लिए पूंजी जुटाने के लिए NFO जारी करती है.

प्रश्न : लोड क्या होता है?

उत्तर : शेयर मार्केट में शेयर खरीदने और बेचने पर जो चार्ज लगता है, उसे लोड कहते हैं. खरीदने पर एंट्री लोड और बेंचने पर एग्जिट लोड लगता है.

प्रश्न : एसेट एलोकेशन क्या होता है?

उत्तर : फण्ड का पैसा शेयर बाज़ार में जिन विभिन्न सेक्टर की कम्पनीज में लगता है उसे एसेट एलोकेशन कहते हैं.

प्रश्न : एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) क्या है?

उत्तर : AMC वित्तीय बाज़ार में एक ऐसी कंपनी होती जो निवेश के लिए इच्छुक निवेशकों द्वारा दिए गए पैसे को इस प्रकार से मैनेज एवं विभिन्न फाइनेंशियल उत्पादों में निवेश करता है करता है जिससे निवेशकों को अच्छा रिटर्न प्राप्त हो सके.

प्रश्न : नेट एसेट वैल्यू (NAV) क्या होती है?

उत्तर : किसी फण्ड की वैल्यू को छोटी – छोटी यूनिट्स में विभाजित किया जाता है. ये छोटी छोटी यूनिट्स ही NAV कहलाती हैं. या यूँ कहें कि किसी फण्ड की प्रति यूनिट की कीमत ही NAV होती है. NAV किसी फण्ड के प्रदर्शन को बताता है कि फण्ड अच्छा है या नहीं. इसी के आधार पर फण्ड की शेयर बाज़ार में Popularity का अनुमान लगाया जाता है.

INVESCO INDIA TECHNOLOGY FUND में निवेश के लिए क्लिक करें.

INVESCO INDIA TECHNOLOGY FUND के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें.

निवेश हेतु अन्य फण्ड की जानकारी के लिए LINKS क्लिक करें.

  1. SBI INNOVATIVE OPPORTUNITIES FUND एसबीआई इन्नोवेटिव ऑपर्च्युनिटीज फंड
  2. CANARA ROBECO BALANCED ADVANTAGE FUND केनेरा रोबेको बैलेंस्ड एडवान्टेज फन्ड से अपने PORTFOLIO को GROWTH के साथ BALANCE करें.
  3. ICICI PRUDENTIAL आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ने जारी किया ENERGY OPPORTUNITIES FUND एनर्जी अपॉर्च्युनिटीज फंड
  4. TATA MUTUAL FUND ने लॉन्च किया देश का पहला टूरिज्म इंडेक्स फंड – TATA NIFTY INDIA TOURISM INDEX FUND टाटा निफ्टी इंडिया टूरिज्म इंडेक्स फंड
  5. Mahindra Manulife Manufacturing Fund महिंद्रा मैन्युलाइफ मैन्युफैक्चरिंग फंड NFO में 14 जून 2024 तक निवेश का सुनहरा मौका!
  6. एसबीआई म्युचुअल फंड ने लांच किया SBI Automotive Opportunities Fund
  7. BARODA BNP PARIBAS MANUFACTURING FUND बड़ौदा बीएनपी परिबास मैन्युफैक्चरिंग फंड : June 2024
  8. मोतीलाल ओसवाल AMC ने भी लांच किया MOTILAL OSWAL MANUFACTURING FUND मोतीलाल ओसवाल मैन्युफैक्चरिंग फंड के नाम से NFO

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top