MOTILAL OSWAL NFO के इस आर्टिकल में आज आप जानेंगें कि वो कौन से 4 NFO हैं, जो मोतीलाल ओसवाल कंपनी इस दिवाली में 29 अक्टूबर से लांच करने जा रही है.
4 MOTILAL OSWAL NFO कौन – कौन से हैं?
1987 से अस्तित्व में आई मोतीलाल ओसवाल कंपनी द्वारा इस दिवाली में 29 अक्टूबर से 4 NFO लांच किये जा रहे हैं. ये चारों NFO इंडेक्स फण्ड हैं तथा MidSmall कैटेगरी के अंतर्गत हैं. ये चारों फंड्स निम्नवत हैं:
- Motilal Oswal Nifty MidSmall Financial Services Index Fund
- Motilal Oswal Nifty MidSmall Healthcare Index Fund
- Motilal Oswal Nifty MidSmall India Consumption Index Fund
- Motilal Oswal Nifty MidSmall IT and Telecom Index Fund
MOTILAL OSWAL NFO की तिथियाँ
ये सभी फंड्स 29 अक्टूबर को खुलेंगें एवं 06 नवम्बर को बंद होंगें. इस अवधि के दौरान ये फण्ड NFO के रूप में रहेंगें, जिसमें NAV का मूल्य प्रति यूनिट 10 रूपये होगा.
MOTILAL OSWAL NFO की केटेगरी
इंडेक्स फण्ड पैसिव कैटेगरी के फण्ड होते हैं इसलिए इंडेक्स फण्ड को Passive Investing के सभी लाभ प्राप्त होते हैं.
MOTILAL OSWAL NFO में निवेश से लाभ
इंडेक्स फंड के कई लाभ हैं, परन्तु यहाँ 4 मुख्य लाभ निम्नवत हैं:
- Easy आसान
पैसिव फंड्स की इन्वेस्टमेंट एप्रोच समझने में आसान व सरल होती है. यह पहले से निर्धारित बेंचमार्क अथवा सूचकांक को बहुत ही निकटता से ट्रैक करता है. यह बिंदु इंडेक्स फंड्स को एक्टिव फंड्स से बेहतर बनाता है.
- Rule-Based Investing नियम-आधारित निवेश
सूचकांक एक नियम-आधारित पोर्टफोलियो है जिसमें स्टॉक/कंपनी का चयन पहले से निर्धारित नियमों के आधार पर किया जाता है. नियम-आधारित निवेश किसी भी व्यक्तिगत पूर्वाग्रह से परे एवं मानवीय भूलों को कम करता है.
- Efficient कुशल
चूँकि इंडेक्स फंड्स बाजार के सामूहिक ज्ञान को प्रतिबिंबित करता है, जिसमें सूचकांक प्रदर्शन ट्रैकिंग एरर एवं शुल्क के अधीन होता है. इससे इस फण्ड में रिस्क एक्टिव फंड्स की तुलना में कम हो जाता है. इसलिए इंडेक्स फण्ड Risk Efficient होते हैं.
- Economical मितव्ययी
इंडेक्स फंड्स में सामान्य रूप से फंड मैनेजर द्वारा कोई सक्रिय निर्णय नहीं लिए जाने के कारण एक्सपेंस रेश्यो एक्टिव फंड की तुलना में कम होता है. एक्सपेंस रेश्यो कम होने से इसका सीधा-सीधा लाभ निवेशकों को मिलता है.
उपरोक्त चारों फंड्स मिड स्माल कैप के हैं इसलिए इन फंड्स को मिड स्माल कैप के भी लाभ प्राप्त होंगें. जिसके अंतर्गत निम्न लाभ हैं:
- मिड स्माल कैप कम्पनीज में ग्रोथ की संभावनाएं अधिक होने के कारण ये फंड्स लम्बे समय में बेहतर रिटर्न प्रदान करते हैं.
- मिड स्माल कैप श्रेणी के अंतर्गत कम्पनीज की संख्या बहुत अधिक होने से इन फंड्स में डायवर्सिफिकेशन अच्छा होता है.
- मिड स्माल कैप कम्पनीज में विदेशी संस्थागत निवेशकों की दूरी होने से वैश्विक पटल पर आने वाले उतार चढ़ाव इन्हें कम प्रभावित करते हैं.
MOTILAL OSWAL NFO का विवरण
इस दिवाली लांच होने वाले चारों इंडेक्स फण्ड NFO का मुख्य-मुख्य डिटेल निम्न है:
बिंदु | विवरण |
फण्ड हाउस का नाम | MOTILAL OSWAL |
स्कीम का प्रकार | open-ended equity |
स्कीम की केटेगरी | Index Fund |
थीमेटिक/सेक्टोरल फण्ड | मिड स्माल कैप कम्पनीज आधारित |
NFO प्रारम्भ होने का दिनांक | 29 अक्टूबर 2024 |
NFO बंद होने का दिनांक | 06 नवम्बर 2024 |
SCHEME RE-OPENS ON | 19 नवम्बर 2024 |
उपयोगी (Suitable For) | दीर्घकालिक पूंजी वृद्धि के लिए उपयोगी सभी चारों फंड्स बाज़ार की टॉप मार्केट कैपिटल की मिड स्माल कैप कम्पनीज की इक्विटी और इक्विटी से संबंधित इंडेक्स को रेप्लिकेट करेगा. |
बेंचमार्क | चारों फंड्स का अलग – अलग |
Scheme Risk-o-meter | बहुत ज्यादा (Very High) |
Benchmark Risk-o-meter | बहुत ज्यादा (Very High) |
फण्ड मैंनेजर | Mr. Swapnil Mayekar and Rakesh Shetty |
निवेश का Plan | Direct और Regular दोनों |
निवेश के Options | सिर्फ Growth आप्शन |
लोड | एंट्री लोड: कोई नहीं है. एग्जिट लोड: 15 दिन या 15 दिन से पहले 1 % का एग्जिट लोड लगेगा तथा 15 दिन के बाद रिडीम/स्विच करने पर कोई लोड नहीं लगेगा. रिडीम/स्विच FIFO के आधार पर होगा. |
न्यूनतम निवेश की राशि | न्यूनतम निवेश की राशि 500 रुपये और उसके बाद 1 के गुणांक की राशि. |
NFO Price | Rs.10/- |
Motilal Oswal Nifty MidSmall Financial Services Index Fund
Nifty MidSmall Financial Services TRI को फॉलो करने वाला यह फण्ड वित्तीय सेवा की कम्पनीज में निवेश के लिए डिज़ाइन किया गया है.
Motilal Oswal Nifty MidSmall Healthcare Index Fund
Nifty MidSmall Healthcare Total Return Index को फॉलो करने वाला यह फण्ड हेल्थ केयर क्षेत्र में लगी कम्पनीज में निवेश के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन किया गया है.
Motilal Oswal Nifty MidSmall India Consumption Index Fund
Consumption सेक्टर का यह fund Nifty MidSmall India Consumption Total Return Index को फॉलो करने के लिए पेश किया गया है.
Motilal Oswal Nifty MidSmall IT and Telecom Index Fund
Nifty MidSmall IT and Telecom TRI को रेप्लिकेट करने के लिए तैयार किया गया यह NFO मुख्य रूप से आई टी क्षेत्र में लगी कम्पनीज में निब्वेश के ल,इए शेयर बाज़ार में उतारा गया है.
MOTILAL OSWAL NFO – निष्कर्ष
भारत विशाल जनसंख्या वाला देश है. यह विशाल उपभोगता बाज़ार उपलब्ध है. मोतीलाल ओसवाल ने ऊपर दिए गए चारों फण्ड मार्किट की जरूरत को ध्यान में रखते हुए लांच किये गए हैं. चाहें वो हेल्थ केयर सेक्टर हो या फिर वित्तीय, Consumption या आई टी सभी सेक्टर्स में आशा से अधिक संभावनाएं मौजूद हैं.
MOTILAL OSWAL NFO इस दिवाली आपके लिए डाइवर्सिफाइड सेक्टर्स में निवेश का अवसर प्रदान कर रहा है. निवेशक अपने लक्ष्य एवं जरूरत के अनुसार किसी भी फण्ड में निवेश कर धन वृद्धि कर सकते हैं.
MOTILAL OSWAL NFO के ऊपर दिए गए चारों फंड्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें.
अन्य फंड्स के बारे में जानकारी के लिए नीचे क्लिक करें.
SBI PSU Fund ने 1 साल में दिया 81.42% का रिटर्न !
SBI NIFTY 500 INDEX FUND – एसबीआई म्यूचुअल फंड ने लांच किया पैसिव फंड.
SBI INNOVATIVE OPPORTUNITIES FUND एसबीआई इन्नोवेटिव ऑपर्च्युनिटीज फंड
एसबीआई म्युचुअल फंड ने लांच किया SBI Automotive Opportunities Fund